Chandipura Virus in Gujarat: जहां एक ओर भारत में डेंगू, मलेरिया और जीका वायरस जैसी वेक्टर बोर्न डिजीज का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में एक नए वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, गुजरात में पिछले 5 दिनों में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य के अलग-अलग इलकों से इसके संदिग्ध मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। बीते कल यानि सोमवार को गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus in Gujarat) से 6 बच्चों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित कुल 12 लोगों की पुष्टि की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी सावधानी बरतने की सलाह
गुजरात में चांदीपुरा वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों को कहा कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे बचने के लिए आपको सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गुजरात में यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि साल 1965 में चांदीपुरा वायरस की पहचान की गई थी। राज्य में इस वायरस का पता लगाने के लिए इसके नमूनों की जांच की जा रही है।
क्या है चांदीपुरा वायरस? (What is Chandipura Virus)
चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) एक दुर्लभ प्रकार का वायरस है, जो काफी खतरनाक होता है। इस वायरस की चपेट में आने से मरीज को बुखार आने के साथ उल्टी और दस्त की भी समस्या होती है। यह वायरस आमतौर पर मच्छरों के साथ-साथ सैंडफ्लाई और टिक नामक कीड़े के संपर्क में आने से फैलता है। वहीं, बरसात में इसके मामले ज्यादा देखे जाते हैं। इस वायरस के संपर्क में आने से दिमाग में सूजन आने के साथ ही कुछ मामलों में मरीज कोमा तक में जा सकता है।
चांदीरपुरा वायरस के लक्षण (Chandipura Virus Symptoms)
- चांदीपुरा वायरस होने पर तेज बुखार आने के साथ ही शरीर में कमजोरी आ सकती है।
- ऐसे में आपको पेट दर्द और उल्टी की समस्या हो सकती है।
- इसकी चपेट में आने से कई बार मरीज के दिमाग में सूजन आ जाती है।
- चांदीपुरा वायरस होने पर कुछ मरीजों को दौरे पड़ने की भी समस्या हो सकती है।
- ऐसे में कई बार आपको न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - कोरोना के खतरों के बीच केरल में 'जीका वायरस' के 14 मरीज मिलने से हड़कंप, कई राज्यों में घोषित हुआ हाई अलर्ट
चांदीरपुरा वायरस से बचने के तरीके (Chandipura Virus Prevention Tips)
- चांदीपुरा वायरस से बचने के लिए आपको मच्छरों के संपर्क में आने से बचना होगा।
- ऐसे में सैंडफ्लाइज और टिक के आस-पास रहने से बचें।
- कोशिश करें कि बाहर निकलने से पहले पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
- ऐसे में अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- घर के बर्तनों में पानी जमा न होने दें।