Chandipura Virus Deaths: भारत में पिछले कुछ समय से मानो बीमारियों ने एक नया रूप ले लिया है। पिछले दो महनों के भीतर देश में जीका वायरस, निपाह और चांदीपुरा वायरस के साथ-साथ अन्य संक्रामक वायरस की पुष्टि की जा चुकी है। गुजरात में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus in Gujarat) तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में अबतक चांदीपुरा वायरस के चलते 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है। यह वायरस बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। यह वायरस गुजरात के साथ ही साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी देखा जा रहा है।
बढ़ते मामलों के बीच बोले स्वास्थ्य मंत्री
चांदीपुरा वायरस से होने वाली मौत के मामलों को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। हाल ही में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि गुजरात में चांदीपुरा वायरस के अबतक कुल 50 मामले देखे जा चुके हैं। जिसमें से 16 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंच चुका है। पटेल के मुताबिक गुजरात के हिम्मतपुर जिले से 14 मामले निकले हैं। इस वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1.16 लाख घरों में इस वायरस से बचने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया गया है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
- सिरदर्द
- डायरिया
- शरीर में तेज दर्द
- तेज बुखार
- उल्टी
- कंफ्यूजन रहना
- सांस लेने में कठिनाई
कितना खतरनाक है चांदीपुरा वायरस?
चांदीपुरा वायरस एक संक्रामक वायरस है, जो 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। यह वायरस कुछ प्रकार की कीड़ों के काटने से फैलता है। चांदीपुरा वायरस आमतौर पर मानसून या मानसून के बाद फैलता है। यह बेहद खतरनाक किस्म का वायरस है, जिसके संपर्क में आने के बाद मरीज के मरने की आशंका 56 से 75 फीसदी तक बढ़ जाती है।