Can Chandipura Virus Affect Adults: पिछले कुछ दिनों से चांदीपुरा वायरस काफी चर्चा में है। गुजरात में लोगों की जान लेने वाला यह वायरस अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पैर पसार रहा है। चांदीपुरा वायरस के कारण लोगों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) भी देखा जा रहा है। दरअसल, यह इस वायरस का ही एक लक्षण है, जिसके कारण अबतक लगभग 60 लोगों की मौत तक हो चुकी है। आमतौर पर चांदीपुरा वायरस 15 साल तक के बच्चों को प्रभावित करता है। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या यह वायरस व्यसकों को भी अपना शिकार बना सकता है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के इंफेक्शियस डिजीज के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. जतिन अहूजा से बातचीत की। Dr Jatin Ahuja, (Senior Consultant, Infectious Disease, Indraprastha Apollo Hospitals)
क्या व्यसकों भी हो सकते हैं इसका शिकार?
डॉ. अहूजा के मुताबिक चांदीपुरा वायरस केवल बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ी और किसी भी उम्र के व्यक्ति में फैल सकता है (Chadipura Virus Can Affect Adults Too)। यहां तक कि बड़ी उम्र के लोगों में भी इस वायरस के मामले देखे जा रहे हैं। हालांकि, बड़ों की तुलना में बच्चे इस वायरस का शिकार ज्यादा तेजी से हो सकते हैं। बच्चों में यह संक्रमण फैलने के बाद उनमें गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं, जबकि व्यसकों में संक्रमित होने पर यह लक्षण हल्के हो सकते हैं। इस वायरस का पता चलने पर अगर समय से इलाज नहीं कराया जाए तो कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के भी बढ़े मामले
चांदीपुरा वायरस के चलते लोगों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम होते हुए भी देखा जा रहा है। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में इस सिंड्रॉम के मामलों की पुष्टि की गई है। यहां तक कि संक्रमित होने के बाद कई मरीजों की मौत तक हुई है। डॉक्टर के मुताबिक चांदीपुरा वायरस एक वेक्टर बोर्न डिजीज है, जो खासकर उन्हीं जगहों पर होती है, जहां गंदा पानी भरे रहने के साथ ही मच्छरों का खतरा ज्यादा होता है।
इसे भी पढ़ें - Chandipura virus: सिर्फ बच्चों को ही क्यों संक्रमित करता है चांदीपुरा वायरस? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
- चांदीपुरा वायरस आमतौर पर सैंडफ्लाई मख्खी के काटने से फैलता है।
- इससे संक्रमित होने के बाद मरीज में सिर दर्द, उल्टी और बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं।
- कुछ मामलों में डायरिया या पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
- कुछ गंभीर मामलों में मरीज कोमा तक में जा सकता है।