Can HIV Spread Through Kissing in Hindi: ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस, HIV (Human Immunodeficiency Virus) एक ऐसा वायरस है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है और अगर समय पर इस बीमारी की रोकथाम न की जाए या इलाज न हो तो यह एड्स (AIDS - Acquired Immunodeficiency Syndrome) जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इसलिए, जैसे ही HIV का नाम सामने आता है, लोगों के मन में डर और कई तरह की बाते जन्म ले लेती हैं। ऐसे में HIV को लेकर लोगों के मनों में ऐसे कई तरह के अंधविश्वास और मिथक बैठे हुए हैं, जिनपर वे आसानी से विश्वास कर लेते हैं। HIV का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल जरूरी आता है कि क्या किस करने से भी HIV फैल सकता (kissing and HIV transmission) है। आज के इस लेख में हम नई दिल्ली के द्वारका में स्थित मणिपाल अस्पताल के कंसल्टेंट- इन्फेक्शस डिजीज की डॉ. अंकिता बैद्य से यहीं जानने की कोशिश करेंगे कि क्या किस करने से HIV फैलता है? (kya kiss karne se hiv ho sakta hai)
किस करने से एचआईवी होता है क्या? - Does Kissing Transmit HIV Virus in Hindi?
इन्फेक्शस डिजीज की डॉ. अंकिता बैद्य के अनुसार, "किस करने से HIV नहीं फैलता है। कई स्टडी बताती हैं कि HIV वायरस लार (saliva) के जरिए नहीं फैलता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी HIV संक्रमित व्यक्ति के गल पर किस करते हैं ये हल्का लिप किस करते हैं तो आपको इंफेक्शन होने का कोई नहीं होता है।" बता दें कि डीप किस के जरिए भी HIV फैलने का खतरा बहुत कम माना जाता है। डीप किस में HIV होने का जोखिम तब ही हो सकता है, जब दोनों लोगों के मुंह में छाले, घाव या खून बहने वाली स्थिति हो और ये एक दूसरे के संपर्क में आ जाए।
यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, "बहुत कम ही ऐसा होता है कि दोनों पार्टनर के मसूड़ों में दर्द या खून बहता है और संक्रमण फैल जाता है। बंद मुंह से किस के जरिए HIV नहीं फैल सकता है और आप सिर्फ लार के जरिए HIV नहीं फैला सकते हैं।"
इसे भी पढ़ें: क्या एचआईवी के मरीज स्वस्थ जीवन जी सकते हैं? डॉक्टर से समझें
टॉप स्टोरीज़
एचआईवी एक दूसरे से कैसे फैलता है? - How Does HIV Spread in Hindi?
HIV वायरस केवल कुछ खास शारीरिक तरल पदार्थों के जरिए ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, जिसमें ब्लड, स्पर्म, वजाइनल डिस्चार्ज और मां का दूध शामिल है।
1. असुरक्षित सेक्सुअल इंटरकोर्स
अगर HIV संक्रमित व्यक्ति के साथ बिना कंडोम या प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाए जाए तो वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: HIV से ग्रस्त लोगों में क्यों ज्यादा होता है दिल की बीमारियों का खतरा? जानें डॉक्टर से
2. संक्रमित सुई या इंजेक्शन
ड्रग्स लेने वाले लोग अक्सर या कुछ मेडिकल स्टाफ की लपरवाही के कारण अगर संक्रमित व्यक्ति को लगाई गई सुई या इंजेक्शन नॉर्मल व्यक्ति के लिए भी इस्तेमाल हो तो ये इंफेक्शन के फैलने का बड़ा कारण बन सकता है।
3. ब्लड इंफेक्शन
अगर HIV पॉजिटिव ब्लड को बिना टेस्ट करवाएं किसी दूसरे व्यक्ति को ब्लड डोनेट करता है तो HIV फैलने का जोखिम बढ़ जाता है। हालांकि आजकल अस्पतालों में ब्लड डोनेट करने से पहले HIV टेस्ट करवाना जरूरी है।
4. मां से बच्चे में इंफेक्शन
HIV संक्रमित महिला से गर्भावस्था, डिलीवरी या स्तनपान के दौरान वायरस उसके बच्चे में ट्रांसफर हो सकता है। लेकिन सही दवाइयों से इस जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
निष्कर्ष
HIV का संक्रमण किस करने से नहीं फैलता है। यह वायरल सिर्फ कुछ खास शारीरित तरल पदार्थों के जरिए ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है और वह भी तब जब इंफेक्शन सीधे संपर्क में हो। इसलिए, HIV को लेकर समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करना जरूरी है ताकि लोग HIV पॉजिटिव लोगों के साथ भेदभाव न करें और उन्हें समाज में समानता और सम्मान दें।
Image Credit: Freepik
FAQ
HIV से बचाव के 5 तरीके क्या हैं?
HIV से बचाव के लिए जरूरी है कि आप शारीरिक संबंध बनाने के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें, निमयित आपके शरीर की जांच करवाएं, दूसरे के इस्तेमाल की जाने वाली रेजर का इस्तेमाल न करें, सुई या इंजेक्शन शेयर न करें और ब्लड ट्रांसफ्यूज हमेश जांच करके करवाएं।पुरुषों में एचआईवी के लक्षण क्या हैं?
पुरुषों में HIV के शुरुआती लक्षणों में प्लू जैसे बुखार, थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और लिम्फ नोड्स में सूजन शामिल हैं। कुछ पुरुषों में एचआईवी के कोई लक्षण नहीं भी हो सकते हैं, इसलिए टेस्ट करवाना बहुत जरूरी होता है।मुंह में एचआईवी के क्या लक्षण हैं?
HIV से संक्रमित व्यक्ति के मुंह में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनमें मुंह में सूखापन, मसूड़ों से जुड़ी समस्या, दांतों का क्षय, नासूर घाव, मुंह में मस्से आदि शामिल हैं।