Doctor Verified

50 से अधिक उम्र के पुरुषों को जरूर करवाने चाहिए ये टेस्ट, बीमारियों का जोखिम होगा कम

बढ़ती उम्र में कई तरह के रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में यदि सही समय पर टेस्ट किये जाए तो आप कई तरह की बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं। आगे जानते हैं कि 50 से अधिक उम्र के लोगों को किन मेडिकल टेस्ट को जरूर कराना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
50 से अधिक उम्र के पुरुषों को जरूर करवाने चाहिए ये टेस्ट, बीमारियों का जोखिम होगा कम

जब आप 50 साल की उम्र पार कर लेते हैं, तो शरीर में कई तरह के शारीरिक और हार्मोनल बदलाव शुरू हो जाते हैं। यह वह समय होता है जब कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें हृदय रोग, डायबिटीज, प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याएं, कैंसर और हड्डियों की कमजोरी जैसी स्थितियां शामिल हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि समय पर जांच और सतर्कता से इन बीमारियों से बचाव संभव है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन और सीनियर कंसल्टेंट डॉ एसपी सिंह से जानते हैं कि 50 की उम्र के बाद पुरुषों को कौन-कौन से जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए ताकि वे स्वस्थ रह सके।

50 से अधिक उम्र के पुरुषों को जरूर करवाने चाहिए ये टेस्ट - Important Medical Tests For Men Above 50 In Hindi

ब्लड शुगर टेस्ट (Fasting & HbA1c)

50 की उम्र के बाद टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। यह आंखों, किडनी और नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में पुरुषों को साल में कम से कम एक बार शुगर टेस्ट कराना चाहिए। यदि डायबिटीज की फैमिली हिस्ट्री हो, तो हर 6 महीने में HbA1c टेस्ट भी कराएं।

ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) टेस्ट

उम्र के साथ हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) का खतरा बढ़ जाता है। यह एक "साइलेंट किलर" है, जो धीरे-धीरे दिल, किडनी और दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में पुरुषों को हर 6 महीने या साल में एक बार ब्लड प्रेशर की जांच जरूर करानी चाहिए। अगर ब्लड प्रेशर अनियमित है, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार बार-बार जांच करवाएं।

Important medical tests for men above 50 in

प्रोस्टेट टेस्ट (PSA - Prostate Specific Antigen)

50 की उम्र के बाद प्रोस्टेट ग्रंथि में सूजन या कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। PSA टेस्ट से प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती पता लगाया जा सकता है। हर पुरुष को यह टेस्ट साल में एक बार जरूर कराना चाहिए। यदि फैमिली में प्रोस्टेट कैंसर की हिस्ट्री है, तो 45 की उम्र से ही जांच शुरू करें।

लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट (LFT और KFT)

बढ़ती उम्र के साथ लिवर और किडनी की कार्यक्षमता घट सकती है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कुछ दवाएं इन अंगों पर असर डालती हैं। साल में एक बार LFT और KFT कराएं।

लिपिड प्रोफाइल (Cholesterol टेस्ट)

यह जांच आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर (LDL, HDL और ट्राइग्लिसराइड्स) को दिखाती है। हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना बढ़ाता है। पुरुषों को इस टेस्ट को कम से कम साल में एक बार तो अवश्य कराना चाहिए। यदि आपका कोलेस्ट्रॉल पहले से बढ़ा हुआ है तो डॉक्टर की सलाह अनुसार बार-बार जांच कराएं।

ECG और इकोकार्डियोग्राफी (दिल की जांच)

दिल से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लॉकेज, धड़कन का असंतुलन और हार्ट अटैक के लक्षण 50 की उम्र के बाद बढ़ने लगते हैं। साल में एक बार ECG और जब जरूरत हो, तब इको टेस्ट कराएं। यदि फैमिली हिस्ट्री हो या पहले कोई लक्षण दिखे हों, तो डॉक्टर की सलाह से अधिक बार भी कराया जा सकता है।

बोन डेंसिटी टेस्ट (DEXA Scan)

उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में भी हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोपोरोसिस) होने लगती है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ता है। 50 की उम्र के बाद एक बार बेसलाइन टेस्ट जरूरी है। यदि हड्डियां कमजोर पाई जाती हैं, तो हर 1-2 साल में जांच कराएं।

कोलोनोस्कोपी (Colon Cancer Screening)

50 की उम्र के बाद कोलन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। शुरुआती स्टेज में पहचान होने पर इलाज सफल रहता है। ऐसे में हर 5-10 साल में एक बार इसे अवश्य कराएं। यदि पेट में बार-बार दर्द, खून की शिकायत या फैमिली हिस्ट्री हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढे़ं: बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बीमारियों से भी होगा बचाव

50 की उम्र के बाद शरीर पहले जैसा नहीं रहता। बीमारियों के लक्षण कई बार दिखाई नहीं देते, लेकिन अंदर ही अंदर शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना न सिर्फ आपकी जान बचा सकता है, बल्कि आपको लंबे समय तक स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाए रखता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना अब कोई विकल्प नहीं है। यदि आप 50 की उम्र पार कर चुके हैं या उसके करीब हैं, तो इन सभी जरूरी टेस्ट्स को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और लंबी, स्वस्थ जिंदगी की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएं।

FAQ

  • पुरुषों को प्रोस्टेट की जांच कब करवानी चाहिए?

    अनियमित जीवनशैली के चलते बढ़ती उम्र में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में 45 की उम्र के बाद प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।
  • प्रोस्टेट के लिए सबसे अच्छा टेस्ट कौन सा है?

    प्रोस्टेट की जांच के लिए PSA परीक्षण किया जाता है। यह एक ब्लड टेस्ट है जो आपके रक्त में PSA प्रोटीन की मात्रा को मापता है।
  • बढ़ती उम्र में किस तरह के टेस्ट कराने चाहिए?

    बढ़ती उम्र में पुरुषों को ब्लड शुगर टेस्ट, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी फंक्शन टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट और प्रोस्टेट से जुड़े टेस्ट कराना जरूरी होता है। इससे कई तरह की बीमारियोंं का जोखिम कम होता है।

 

 

 

Read Next

गर्मी से बेहोश होने के बाद व्यक्ति को पानी पिलाना चाहिए या नहीं, बता रहे हैं एक्सपर्ट

Disclaimer

TAGS