Zika Virus in Pune: देश में जहां एक ओर डेंगू और हैजा के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं वहीं, दूसरी ओर जीका वायरस भी लोगों के लिए खतरे का सबब बन रहा है। हाल ही में पुणे में जीका वायरस के दो मामलों की पुष्टि की गई है। मच्छरों के काटने से फैलने वाली इस बीमारी के मामले सामने आने से प्रशासन ने भी कमर कस ली है। यह घातक वायरस पुणे के एक 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी बेटी में मिला है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ व्यक्तियों की मौत तक हो जाती है।
हल्के बुखार की थी शिकायत
पिछले कुछ दिनों में पुणे में 138 लोगों में हैजा की भी पुष्टि हुई है, ऐसे में जीका वायरस एक नए खतरे के रूप में उभर के सामने आ रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने डॉक्टर और उसकी बेटी के जीका वायरस से संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। डॉक्टर को बुखार आने के साथ ही शरीर में चकत्ते निकलने जैसे लक्षण दिखाई दिए थे, जबकि उनकी बेटी को हल्का बुखार आने की शिकायत थी।
जीका वायरस क्या है? (What is Zika Virus)
जीका डेंगू की तरह ही एक वायरस है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की मानें तो जीका वायरस से पीड़ित होने पर व्यक्ति में एक हफ्ते तक इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कुछ मरीजों में तो इसके लक्षण भी नहीं दिखते हैं। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। यह एक प्रकार की वेक्टर बोर्न डिजीज है।
जीका वायरस के लक्षण (Zika Virus Symptoms)
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- कंजेक्टिवाइटिस
- हल्का बुखार
- त्वचा पर रैशेज
- त्वचा पर लालिमा
- जोड़ों में दर्द
जीका वायरस से बचने के तरीके
- जीका वायरस से बचने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए।
- इसके लिए मच्छरों के संपर्क में आने से बचें। घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें।
- इसके लिए आपको ब्लड और यूरीन की जांच करानी चाहिए।
- जीका वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखें।
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में खासतौर पर मच्छरों के संपर्क में आने से बचें।