सर्दियों की सुस्ती और आलस भागने के लिए करें ये 4 योगासन, एक्सपर्ट से जानें इन्हें करने का सही तरीका

सर्दियों में सुबह उठते ही कई लोगों को शरीर में अकड़न और दर्द महसूस होता है। ऐसे में सुबह-सुबह योग करना आपको इस अकड़न और दर्द से निजात दिला सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों की सुस्ती और आलस भागने के लिए करें ये 4 योगासन,  एक्सपर्ट से जानें इन्हें करने का सही तरीका


सर्दियां ज्यादातर लोगों को आलसी और सुस्त बना देती है। ऐसे में अक्सर लोग योगा और एक्सरसाइज करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। पर हिमालयन सिद्धा के ग्रैंड मास्टर, अक्षर (Grand Master Akshar) की मानें, तो कुछ ऐसे आसान योगासन हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों की इस सुस्ती और आलस को दूर कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये योगासन आपके शरीर को अंदर से गर्म करेगें और आपको एक एनर्जेटिक सुबह की शुरुआत देगें। ग्रैंड मास्टर अक्षर कहते हैं कि जब आप योग के साथ अपनी सुबह कि शुरूआत करते हैं तो, यह सुनिश्चित हो जाता है कि आप दिन भर ऊर्जावान रहेंगे। इसलिए अगर आप सर्दियों की सुस्ती को दूर भगाना (mudra to remove laziness)चाहते हैं, तो हफ्ते में कम से कम तीन बार योग जरूर करें।  इसकी शुरुआत पहले वॉर्म अप से करें और उसके बाद ये 4 योगासन करें।

insideyogabenefits

ग्रैंड मास्टर अक्षर की मानें, तो आपकी कसरत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है कि गर्मजोशी के साथ दिनचर्या की शुरूआत हो। एक अच्छे वार्म अप (warm up before yoga) रूटीन के साथ कम से कम 10 से 15 मिनट कि कसरत से न केवल आपके प्रदर्शन में सुधार होता है बल्कि यह आपको चोटों से मुक्त रहने में भी मदद करता है। एक ठंडी सुबह में एक अच्छा वार्म अप शरीर के  सिस्टम को भीतर से गर्मी बनाता है ताकि आपकी मांसपेशियां किसी भी तरह के आसन में आने के लिए तैयार हों सकें। फिर इन योगासनों का अभ्यास करें।

1.सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)

सूर्य नमस्कार का अभ्यास (benefits of surya namaskar in hindi) सुबह जल्दी किया जाना चाहिए क्योंकि इस दौरान शरीर को अधिकतम लाभ पहुंचाता है। पूर्ण शरीर की कसरत, सूर्य नमस्कार लाभकर्ता को शारीरिक और मानसिक शक्ति प्रदान करता है। यह आपके शरीर को आज्ञा देता है, आपकी ऊर्जा को संतुलित करता है और आपको अधिक दिमागदार बनाता है। सूर्य नमस्कार फ्रोजन शोल्डर के उपचार में भी उपयोगी होता है और आपकी मांसपेशियों और जोड़ों को मजबूत करता है। 

इसे भी पढ़ें : पेट की चर्बी घटाता है पादहस्तासन योग, जानें इस योगासन को करने का सही तरीका और मिलने वाले 5 फायदे

2.पस्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana)

  • अपने पैरों को सामने की तरफ फैलाएं।
  • अपनी बाहों को ऊपर की ओर उठाएं।
  • अपनी पीठ सीधी रखें।
  • अपने निचले शरीर पर अपने ऊपरी शरीर को रखने के लिए सांस छोड़ते हुए कूल्हे को आगे की ओर झुकाएं।
  • अपनी हाथ उंगलियों से अपने बड़े पैर की उंगलियों को पकड़ने की कोशिश करें। 

insidepaschimottanasana

3.उष्ट्रासन (Ustrasana)

  • योगा मैट पर घुटने रखें और अपने हाथों को कमर पर रखें।
  • जब तक हाथ सीधे नहीं होते तब तक अपनी हथेलियों को अपने पैरों पर लगाएं कि कोशिश करें।
  • सांस छोड़ें और धीरे-धीरे शुरुआती मुद्रा में वापस आएं। 

insideustrasana

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद रिकवरी में मदद करेंगे ये 4 योगासन, एक्सपर्ट से जानें तरीका और फायदे

4.धनुरासन (Dhanurasana)

  • आसन का गठन करने के लिए अपने पेट के बल लेटें।
  • अपने घुटनों को मोड़ें और हथेलियों से अपनी एड़ियों को पकड़ें।
  • जितना हो सके अपने पैरों और भुजाओं को ऊपर उठाएं।

insidedhanurasana

कुछ देर तक आसन में रहें। कम से कम 5 मिनट के ध्यान के साथ अपने सुबह की शुरुआत करें। ध्यान रहे कि सर्दियां शरीर को कठोर बना सकती हैं जिससे आपके शरीर को बचाना जरूरी है। सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास शरीर को अंदर से गर्म करते हैं जिससे आप ऊर्जावान महसूस करते हैं और दिन भर उत्साही रहतें हैं। आप अपने अभ्यास में ध्यान अभ्यास के साथ-साथ श्वास तकनीक के लिए प्राणायाम को भी शामिल कर सकते हैं। 

योगा के इन लाभों का फायदा (benefits of yoga) उठाने के लिए आपको नियमित रूप से इस आसनों का अभ्यास करना चाहिए। ये सभी आपको दिन भर तनावमुक्त और तन और मन, दोनों से से शांत रहने में मदद करेंगे। तो, खुश रहें, अपना ख्याल रखें और एक तनावमुक्त और शांत जीवन के लिए हर रोज योग करने की कोशिश करें।

Read more articles on Yoga in Hindi

Read Next

पेट की चर्बी घटाता है पादहस्तासन योग, जानें इस योगासन को करने का सही तरीका और मिलने वाले 5 फायदे

Disclaimer