इंदौर में दूषित पानी ने ली 11 लोगों की जान, 1400 से ज्यादा लोग हैं बीमार! जानें दूषित पानी की पहचान कैसे करें

इंदौर में दूषित पानी का कहर (indore water contamination news in hindi) लगातार जारी है। हर दिन मरने वालों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है वहीं अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे पूरे शहर में कोहराम मचा हुआ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इंदौर में दूषित पानी ने ली 11 लोगों की जान, 1400 से ज्यादा लोग हैं बीमार! जानें दूषित पानी की पहचान कैसे करें

Indore water contamination news in hindi: इंदौर में दूषित पानी की वजह से कोहराम मचा हुआ है। खबरों की मानें तो हर दिन दूषित पानी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां के भागीरथपुरा इलाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी और इस पानी की वजह से 1400 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इतना ही नहीं, अब तो लैब टेस्ट में भी इस बात कि पुष्टि हो गई है कि लोगों की मौत गंदे पानी पीने की वजह से हुई है। इंदौर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद ने अपनी रिपोर्ट में शहर के गंदे पानी और भागीरथपुरा इलाके में मेन सप्लाई पाइपलाइन में लीकेज को इसका जिम्मेदार बताया है। इस रिपोर्ट में साफतौर पर माना गया है कि ये स्थानीय प्रशासन की बड़ी चूक है जिस वजह से इतने लोगों की जान जा रही है।


इस पेज पर:-


पानी में मिले जानलेवा बैक्टीरिया

इंदौर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इलाके के पानी का जो भी सैंपल लिए गए उनमें जानलेवा दूषित बैक्टीरिया (indore latest news in hindi) पाया गया। इतना ही नहीं स्थानीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि ये घटना पीने के पानी में सीवेज का गंदा पानी मिक्स होने की वजह हुई है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को शांत करते हुए कहा कि हम पानी को साफ कर रहे हैं और उम्मीद ये काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

indore water contamination

दूषित पानी की वजह से लोगों में नजर आ रहे हैं ये लक्षण

मीडिया रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि दूषित पानी की वजह से लोग गंभीर रूप से संक्रमित है और गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोगों में खासकर कि भागीरथपुरा इलाके में रहने वाले लोगों में डायरिया के लक्षण मिले हैं जिनमें कि लोग उल्टी और तेज बुखार, दस्त और डिहाइड्रेशन से ग्रसित हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 3 कारणों से हो सकता है डायरिया, डॉक्टर से जानें क्या हैं इसके लक्षण और घर पर कैसे करें डायरिया का इलाज

दूषित पानी की पहचान कैसे करें-How to detect contaminated water?

दूषित पानी की पहचान करना हम सभी को आना चाहिए क्योंकि ये घटना किसी के साथ और किसी भी शहर में हो सकती है। सबसे पहले तो

  • -धुंधला या मैला पानी आ रहा है तो ये गंद और संक्रमित हो सकता है।
  • -पीला, भूरा या लाल रंग के पानी में आयरन, मैंगनीज और मिट्टी की मिलावट हो सकती है।
  • -अगर पानी में तेल जैसा कुछ लग रहा है तो पेट्रोलियम उत्पाद या गैसोलीन की मिलावट हो सकती है।
  • -काले धब्बे नजर आ रहे हैं तो जंग लगे पाइप का पानी हो सकते हैं।
  • -सड़े हुए अंडे जैसी बू आ रही है तो हाइड्रोजन सल्फाइड (सल्फर) की मिलावट हो सकती है।
  • -ब्लीच और क्लोरीन की महत आ रही है तो अत्यधिक कीटाणुनाशक की मिलावट हो सकती है।
  • -साबुन जैसा पानी आ रहा है तो क्लोराइड की मिलावट हो सकती है।
  • -मछली जैसी गंध आ रही है तो ये बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: दूषित पानी के इस्तेमाल से हो सकती हैं ये 3 बीमारियां, बरतें जरूरी सावधानियां

'सबसे साफ शहर' पर लगा दाग

इस घटना के बाद देश के सबसे क्लीन सीटी और इसके प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं। आम लोग बेहद परेशान हैं और लगातार यही कह रहे हैं कि महीनों से वे सीवेज लाइन की लीकेज को लेकर शिकायत कर रहे थे लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। अगर प्रशासन समय रहते सही कदम उठाती तो इस त्रासदी को टाला जा सकता था।

बता दें कि 1400 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं और लगातार ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आगे मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि, प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए शहर के बाकी लोगों को इस कहर से बचाएं।

यह विडियो भी देखें

Read Next

महाराष्ट्र में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, दलाल से लेकर डॉक्टर तक इस नेटवर्क में शामिल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 02, 2026 11:43 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS