चीन में चिकनगुनिया के 7000 से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें इसके शुरुआती लक्षण और कैसे करें पहचान

चीन में कोविड-19 के बाद एक बार फिर चिकनगुनिया वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, आइए जानते हैं चिकनगुनिया के लक्षण क्या है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
चीन में चिकनगुनिया के 7000 से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें इसके शुरुआती लक्षण और कैसे करें पहचान


कोविड-19 के बाद एक बार फिर चीन में एक गंभीर वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। दरअसल जुलाई से अब तक चीन के ग्वांगडोंग में मच्छरों से फैलने वाला गंभीर चिकनगुनिया वायरस इंफेक्शन काफी तेजी से फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस शहर में 7000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस शहर में गर्म और नमी वाली जलवायु के कारण मच्छरों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, जो इस वायरस के फैलने का कारण बन रहा है। यह वायरल आमतौर पर संक्रमित मच्छरों के काटने के कारण फैलता है, जो आपके शरीर में कई तरह के लक्षणों के रूप में नजर आ सकता है। ऐसे में आइए जयपुर नारायणा अस्पताल सीनियर कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन डॉ. अम्बरीश कुमार गर्ग से जानते हैं कि शुरुआती लक्षण क्या हैं और इसकी पहचान कैसे करें? 

चीन में चिकनगुनिया का प्रकोप

20 साल पहले चीन में इस वायरस का पहली बार पता चलने के बाद अब लोगों में चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिकनगुनिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्वांगडोंग के स्थानीय अधिकारियों ने इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। मच्छरों को दूर रखने के लिए लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने, घर के आसपास पानी न जमा होने देने और मच्छरों से बचाव करने की सलाह दी जा रही है। वहीं अस्पतालों में भर्ती चिकनगुनिया के मरीजों के बिस्तर पर मच्छरदानी लगाकर उन्हें ठीक होने और मच्छरों से दूर रखने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद या एक हफ्ते बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: चिकनगुनिया में पिएं अर्जुन की छाल का काढ़ा, खुद आयुर्वेदाचार्य से जानें क्यों है ये कारगर घरेलू उपचार

क्या है चिकनगुनिया?

WHO के अनुसार, चिकनगुनिया, मच्छर से फैलने वाली एक वायरल बीमारी है, जो चिकनगुनिया वायरस (chikungunya virus in hindi) के कारण फैलता है। यह वायरस टोगाविरिडे परिवार के अल्फावायरस का एक RNA वायरस है। चिकनगुनिया नाम दक्षिणी तंजानिया के किमाकोंडे भाषा से लिया गया है।

china-outbreaks-chikungunya

चिकनगुनिया के लक्षण - chikungunya symptoms in hindi

डॉ. अम्बरीश कुमार गर्ग के अनुसार, WHO की माने तो चिकनगुनिया के मरीजों में संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 8 दिन बाद CHIKV बीमारी की शुरुआत होती है। चिकनगुनिया होने पर मरीजों के शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे-

  • बुखार आना
  • जोड़ों में तेज दर्द
  • जोड़ों में सूजन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • मतली
  • थकान
  • स्किन पर चकत्ते

इसे भी पढ़ें: OMH Hyperlocal: महाराष्ट्र में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का ग्राफ साल दर साल क्यों बढ़ता जा रहा है? जानें डॉक्टरों से

चिकनगुनिया से बचाव के उपाय - prevention for chikungunya in hindi

डॉ. अम्बरीश कुमार गर्ग ने बताया कि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, चिकनगुनिया से बचाव के लिए मच्छरों के काटने से बचना सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका है। वहीं जिन लोगों को चिकवा वायरस है, उन्हें बीमारी के पहले हफ्ते में मच्छरों के काटने से बचना चाहिए ताकि मच्छरों में इंफेक्शन न फैल जाए और न ही अन्य लोगों में फैले। इसके अलावा, इस इंफेक्शन को फैलने से बचाने के लिए अपने आसपास मच्छरों के फैलने की वजह को कम करने की कोशिश करें, पानी से भरे बर्तनों को खाली रखें और साफ करके रखें, कचरे को साफ करें और मच्छरों से निपटने का उपाय है।

निष्कर्ष

चीन में चिकनगुनिया वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की सरकार इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। लेकिन, आप भी इस गंभीर वायरस से बचने के लिए इन बचाव के उपायों को फॉलो कर सकते हैं, और इंफेक्शन के लक्षणों को पहचान कर सही समय पर इलाज पा सकते हैं।

Read Next

Tamannaah Bhatia की फिटनेस का राज है ये ड्राई केपिचिनो, जानें इसे पीने के फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS