दुनियाभर में एक बार फिर महामारी का खतरा मंडरा रहा है। चीन में कोरोना वायरस की तरह ही एक और नया वायरस (New Coronavirus in china) मिला है। चीन में मिले नए कोरोनावायरस को HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है। यह नया कोरोनावायरस चीन की वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली के नेतृत्व में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिसर्च टीम ने खोजा है। कोरोना वायरस की तरह की HKU5-CoV-2 भी चमगादड़ में मिला है। चीन में नए वायरस के मिलने के बाद वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह वायरस भी कोविड-19 की तरह की दुनियाभर के लोगों के लिए कई प्रकार की परेशानी पैदा कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब
HKU5-CoV-2 वायरस क्या है?- What is the HKU5-CoV-2 virus?
HKU5-CoV-2 एक प्रकार का कोरोनावायरस है। कोविड-19 की तरह ही HKU5-CoV-2 वायरस मनुष्य के श्वसन तंत्र को प्रभावित करके गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों द्वारा अब तक की गई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि HKU5-CoV-2 वायरस कोविड-19 की तरह ही पहले शरीर में प्रवेश करेगा, फिर इम्यून सिस्टम को तोड़कर मनुष्य को बीमार करेगा।
इसे भी पढ़ें: केरल में 2 लोगों की जान लेने वाला निपाह वायरस क्या है और कितना खतरनाक है? जानें इसके बारे में सभी जरूरी बातें
HKU5-CoV-2 वायरस के लक्षण- Symptoms of the HKU5-CoV-2 virus
HKU5-CoV-2 वायरस के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं, इस विषय पर वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। वर्तमान में इस वायरस के जो लक्षण हैं, वो नीचे बताए गए हैं:
- गले में खराश
- बुखार
- खांसी
- सिर में तेज दर्द
- थकान महसूस होना
- छाती और मांसपेशियों में दर्द
- फेफड़ों में संक्रमण (न्यूमोनिया)
- स्वाद और गंध की क्षमता कमजोर होना।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने वाली ज्यादातर मदर्स करती हैं ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में
HKU5-CoV-2 संक्रमण से बचाव के उपाय- Measures to prevent HKU5-CoV-2 infection
वैज्ञानिक शोध के अनुसार, यह वायरस, कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है और बीमारी को बढ़ा सकता है। HKU5-CoV-2 वायरस से बचाव के लिए आप नीचे बताए गए उपायों को अपना सकते हैं:
- खाना पकाने और खाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर मुंह के जरिए शरीर में बैक्टीरिया न जाए, इसके लिए मास्क लगाएं।
- संक्रमित लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विटामिन, मिनरल्स से युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
HKU5-CoV-2 वायरस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। अगर आपको या आपके आसपास के लोगों में इस वायरस का कोई लक्षण नजर आता है, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें। जहां तक संभव हो, मरीज को क्वाराइंटन करके रखें और परिवार के सदस्य कोविड-19 के नियमों का पालन करें, ताकि वायरस की चेन को तोड़ा जा सके और बीमारी से बचाव हो सके।