Kolkata Woman Diagnosed with Human Coronavirus Know the Causes Symptoms: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के गरिया क्षेत्र में एक महिला में ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) मिला है। महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महिला को पिछले 15 दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार की परेशानी थी। इस परेशानी के बाद महिला को कोलकाता के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती डॉक्टरी जांच में डॉक्टरों ने पाया कि वह ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) से पीड़ित है। फिलहाल महिला की हालात स्थिर बताई जा रही है। कोलकाता में वायरस के इस मामले के बाद डॉक्टर एक बार फिर चिंतित हैं।
मायो क्लिनिक के अनुसार, ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 (HCoV-HKU1) बेटा कोरोनावायरस परिवार का सदस्य है। HKU1 वायरस आमतौर पर हल्के श्वसन संक्रमणों से जुड़ा होता है और फेफड़ों को भी संक्रमित कर सकता है। ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 कितना खतरनाक है (What is Human Coronavirus HKU1?) और इससे संक्रमित होने पर व्यक्ति में क्या लक्षण नजर आते हैं, इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जनरल फिजिशियन और इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. पीयूष मिश्रा (Dr. Piyush Mishra, General Physician and Immunization Officer, North East District, New Delhi) से बात की।
ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 क्या है- What is Human Coronavirus HKU1
डॉ. पीयूष मिश्रा के अनुसार, ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) एक प्रकार का कोरोनावायरस है जिसे पहली बार 2005 में हांगकांग में खोजा गया था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करके सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या का कारण बनता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है HMPV वायरस, जानें कैसे करें बच्चों का इस वायरस से बचाव
ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 का कारण क्या है?- What causes Human Coronavirus HKU1?
कोरोना वायरस के अन्य प्रकार के वेरिएंट की तरह की संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, थूकने और श्वसन स्राव के संपर्क में आने से फैलता है। इसके अलावा यह वायरस संक्रमित सतहों को छूने के बाद आंख, नाक या मुंह को छूने से भी इंसानों में फैल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी
ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 के लक्षण- Symptoms of Human Coronavirus HKU1
डॉ. पीयूष मिश्रा का कहना है कि HCoV-HKU1 से संक्रमित होने पर व्यक्ति में नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैं:
- बुखार
- खांसी
- गले में खराश
- नाक बहना या बंद होना
- सिरदर्द
- थकान
- शरीर में दर्द
- सांस लेने में कठिनाई (गंभीर मामलों में)
यह लक्षण संक्रमित व्यक्ति में हल्के से गंभीर हो सकते हैं और मरीज को कई दिनों तक परेशान कर सकते हैं।
ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 से बचाव के उपाय
HCoV-HKU1 से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां अपनाई जा सकती हैं:
- नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
- भीड़ वाली जगह पर जाने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें।
- अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- बाजार और भीड़ वाली जगहों पर सतहों को छूने के बाद हाथ धोएं।
- खाना पकाने और खाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
निष्कर्ष
HCoV-HKU1 कोरोना वायरस का ही एक प्रकार है। इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना के लिए जारी किए गए नियमों को अपनाएं।