Medically Reviewed by Archana Jain

इंदौर में गंदी पानी पीने से कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त के कारण पहुंच रहे अस्पताल

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। ऐसा पीने के पानी में ड्रेनेज के पानी के मिलने के कारण हुआ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इंदौर में गंदी पानी पीने से कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त के कारण पहुंच रहे अस्पताल

Several People Died More Than 100 Fallen Sick After Drinking Contaminated Water In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदा पानी पीने के कारण 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और वहीं 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त होने की समस्या (ganda pani peene se kya hota hai) से बीमार पड़ चुके हैं। बता दें, जांच में पता चला है कि पानी की मेन लाइन के नीचे बने शौचालय से ड्रेनेज का पानी, पीने वाले पानी की पाइप लाइन में मिला रहा था। इसके कारण कई लोग बीमार पड़ चुके हैं। बता दें, फिलहाल के लिए नर्मदा जल आपूर्ति को रोककर टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की सप्लाई कराई जा रही है।


इस पेज पर:-


8 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग बीमार

26 दिसंबर को पहली बार उल्टी-दस्त की समस्या के कारण पहली मौत हुई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को 100 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल पंहुचे थे। जानकारी के अनुसार, पानी की जिस मुख्य लाइन से पूरे भागीरथपुरा में पानी का वितरित होता है, उसी लाइन के ऊपर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। ऐसे में मेन लाइन के फूटने के कारण ड्रेनेज का पानी मुख्य पाइप लाइन के पानी में मिलकर लोगों के घरों तक पहुंत रहा था। जिसके कारण सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी।

इसे भी पढ़ें: दूषित पानी के इस्तेमाल से हो सकती हैं ये 3 बीमारियां, बरतें जरूरी सावधानियां

'गंदे पानी के कारण हर साल होती है 10 लाख लोगों की मौत'

WHO के अनुसार, "दूषित पानी और खराब सैनिटेशन के कारण हैजा, डायरिया, पेचिश, हेपेटाइटिस A, टाइफाइड और पोलियो (dushit jal peene se kaun-kaun si bimari hoti hai) जैसी बीमारियों के फैलने का जोखिम बढ़ जाता है। पानी और सैनिटेशन सेवाओं की कमी, अपर्याप्तता या गलत मैनेजमेंट से लोगों में रोकी जा सकने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा होता है।" इसके साथ ही WHO के मुताबिक, "अनुमान है कि हर साल लगभग 10 लाख लोग गंदा पानी पीने के, खराब साफ-सफाई और हाथों की खराब सफाई के कारण दस्त से मर जाते हैं।"

indore mp case contaminated water deaths toll more than 100 report in hindi

गंदा पानी पीने के नुकसान - ganda pani pine ke nuksan

जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, गंदा पानी पीने से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं और कई बार दस्त यानी डायरिया, हैजा और पोलियो (ganda pani pine se konsi bimari hoti hai) जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

1. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या

गंदा पानी पीने के कारण लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (Gastrointestinal Problems) और दस्त या डायरिया की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा गंदे पानी में नुकसानदायक बैक्टीरिया, पैरासाइट या वायरस के कारण हो सकता है।

2. पेट दर्द या ऐंठन की समस्या

गंदे पानी का सेवन करने से लोगों को पेट में दर्द या ऐंठन होने की समस्या होती है। ये समस्या गंदे पानी में मौजूद बैक्टीरिया के कारण होता है।

इसे भी पढ़ें: दूषित और गंदा पानी पीने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, जानें इनके लक्षण और बचाव

3. उल्टी और मतली की समस्या

गंदे पानी में बहुत से नुकसानदायक बैक्टीरिया होते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से व्यक्ति को उल्टी और मतली जैसी कई समस्याएं होती हैं।

4. डिहाइड्रेशन की समस्या

गंदे पानी का सेवन करने से व्यक्ति को उल्टी आने, मतली होने, चक्कर आने, थकान होने और मुंह सूखने जैसी कई समस्याएं होती हैं, जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

5. स्किन से जुड़ी एलर्जी

गंदे पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य पर तो बुरा असर होता ही है। इसके अलावा भी लोगों को स्किन में जलन, ड्राइनेस, खुजली और रैशेज होने जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं या स्किन एलर्जी हो सकती है।

6. सांस लेने में परेशानी

गंदे पानी में मौजूद नुकसानदायक समस्याएं गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। ऐसे में गंदे पानी का सेवन करने से सेंसिटिव लोगों को सांस लेने में परेशानियां हो सकती हैं।

निष्कर्ष

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदा पानी पीने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 से ज्यादा लोगों को बीमार होने की खबर आ रही है। बता दें, गंदा पानी पीने के कारण लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या होने, डिहाइड्रेशन होने, स्किन एलर्जी होने, उल्टी होने, मतली होने, पेट दर्द होने, पेट में ऐंठन होने और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में गंदा पानी पीने के कारण थोड़ी समस्या भी महसूस होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

Nimesulide: भारत में पूरी तरह से बैन हुआ ये पेनकिलर, जोड़ों में दर्द और पीरियड्स पेन में लोग लेते थे ये दवा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 31, 2025 18:38 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Dec 31, 2025 18:38 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS