Doctor Verified

बालों पर कौन सा तेल नहीं लगाना चाहिए? जानें बालों के लिए 5 सबसे खराब तेल

बालों को मजबूत और हेल्दी रखने के लिए लोग तमाम तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं, बालों में इन 5 तरह के तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर कौन सा तेल नहीं लगाना चाहिए? जानें बालों के लिए 5 सबसे खराब तेल

बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर केयर उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। खानपान में गड़बड़ी और तनाव भरी जीवनशैली के कारण लोगों में बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। बालों का झड़ना, कम उम्र में बाल सफेद होना जैसी तमाम समस्याएं लोगों में आम हैं। पुराने समय में लोगों को बढ़ती उम्र के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं होती थी लेकिन आज के समय में लोग कम उम्र में ही तमाम समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। बालों में तेल का इस्तेमाल हर कोई करता है। आज के समय में मार्केट में तमाम तरह के तेल मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बालों पर किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के लिए कई तरह के तेल बहुत नुकसानदायक होते हैं। बालों के लिए नुकसानदायक तेलों (Worst Oil For Hair) का इस्तेमाल आपके बालों को खराब और कमजोर कर सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं बाल के लिए नुकसानदायक तेलों के बारे में।

बालों के लिए नुकसानदायक तेल (Worst Oil For Hair in Hindi)

Worst-Oil-For-Hair

सही तरीके से बालों की देखभाल करने से आपके बाल लंबे समय तक घने और मजबूत रहते हैं। बालों की देखभाल के दौरान कुछ गलतियों के कारण आपके बाल खराब और कमजोर हो सकते हैं। बालों में तेल (Hair Oiling) लगाना बहुत उपयोगी माना जाता है। लेकिन गलत या नुकसानदायक तेलों का इस्तेमाल आपके बालों को काफी कमजोर बना सकता है। मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ निवेदिता दादू के मुताबिक आपको बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Homemade Hair Oil: अपने बालों की समस्या के अनुसार घर पर खुद बनाएं ये 4 हेयर ऑयल

1. अरंडी का तेल (Castor Oil)

बालों में अरंडी का तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है। अरंडी के तेल का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। लेकिन अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालों में करना नुकसानदायक हो सकता है। बहुत से लोगों को अरंडी के तेल से एलर्जी भी होती है, ऐसे लोगों के लिए अरंडी का तेल उनके बालों को कमजोर कर सकता है। बालों में अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से बालों में तेज दर्द हो सकता है। इससे स्कैल्प पर मौजूद बाल उलझे रहेंगे।

Worst-Oil-For-Hair

2. जैतून का तेल (Olive Oil)

बालों के लिए जैतून का तेल बेहद अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका सीधा बालों पर इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। बालों में जैतून के तेल का सीधा इस्तेमाल बालों को अधिक भारी बना सकता है। जैतून के तेल में मौजूद ओलेयूरोपिन नामक यौगिक बालों के विकास को प्रभावित करता है। इसके अलावा जैतून का तेल भी प्रकृति में कॉमेडोजेनिक होता है जिसका अर्थ है कि यह छिद्रों को बंद कर देता है और मुंहासों को ट्रिगर करता है। ऐसे लोग जिन्हें मुहांसों की समस्या है उन्हें बालों में जैतून का तेल नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : क्या आपके बाल ड्राई और स्कैल्प ऑयली हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 3 हेयर मास्क

3. मिनरल ऑयल (Mineral Oil)

खनिज या मिनरल ऑयल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनका बालों पर इस्तेमाल बहुत नुकसानदायक माना जाता है। इसमें मौजूद पैराफिन मोम और पेट्रोलियम बालों के लिए नुकसानदायक होता है। बालों में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या बढ़ती है और इससे स्कैल्प को काफी नुकसान होता है। 

4. कपूर का तेल (Camphor Oil)

बहुत से लोग बालों में कपूर का तेल कई समस्याओं को दूर करने के लिए लगाते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। कपूर के तेल के साइड इफेक्ट्स के कारण बालों में इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है। बालों में कपूर का तेल लगाने से सिर की त्वचा रूखी हो सकती है और मुंहासे, रैशेज और फंगल इंफेक्शन भी हो सकते हैं। चूंकि यह खोपड़ी पर कठोर हो जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है।

5. नींबू का तेल (Lemon Oil)

तेल के साथ नींबू का रस बालों में तमाम लोग लगाते हैं। कुछ लोग तो सिर पर सीधे ही नींबू का रस लगाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। नींबू सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों को सिकोड़ने का काम करते हैं जिसकी वजह से आपके बाल बेजान और पतले हो सकते हैं। ड्राई हेयर वाले लोग अगर बाल में नींबू का रस लगाते हैं तो उनके बाल और रूखे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : घने बालों के लिए घर पर ही बनाएं तेल और हेयर पैक, जानें पूरी विधि

लोग बालों में तमाम तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें फायदे की जगह नुकसान हो जाता है। बालों में ऊपर बताये गए तेलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो बिना एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी प्रकार के तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

पुरुषों में डैंड्रफ की समस्या के हो सकते हैं अलग कारण, जानें इससे छुटकारा पाने के खास उपाय

Disclaimer