दुनियाभर में कोरोना वायरस (corornavirus)का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है, इस वायरस पर रोकथाम के लिए कई देश वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक कोविड-19 के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे में सभी देशों की सरकारें और डब्ल्यूएचओ लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने और साफ-सुथरा रहने के लिए कह रहे हैं। बिना दवा इस वायरस से बचने के लिए हमारे पास एक साबुन ही एक बेहतर विकल्प है। साबुन से हाथ धोने पर किसी भी तरह के वायरस का खात्मा हो जाता है। ऐसे ही साबुन की मदद से दुनियाभर के लोग इस महामारी से अपना बचाव कर रहे हैं।
साबुन(Soap) के साथ ही हैंड सैनेटाइजर की मदद से भी लोग अपना बचाव कर रहे हैं, सैनेटाइजर की मांग पिछले दिनों काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से हैंड सैनेटाइजर का प्रोडक्शन भी काफी ज्यादा बढ़ा था। दुनियाभर में तेजी से फैल रही इस महामारी के बीच हैंड सैनेटाइजर ने सभी को सुरक्षित रखने में बहुत अहम काम किया है, वहीं, कोविड-19 (covid-19) के कारण लोगों को साबुन का महत्व बता दिया है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी साफ कर दिया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए हाथों को बार-बार साबुन से धोना एक तरह से सबसे बेहतर तरीका है।
स्वच्छता के लिए साबुन जरूरी
वैसे तो हम साबुन(Soap)कई सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें हाथ धोने और साफ-सुथरा रहने को लेकर गंभीरता नहीं थी। जबकि अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जैसे हमे हेल्दी डाइट और एक अच्छी लाइफस्टाइल की जरूरत होती है ऐसे ही हाइजीन रहने के लिए साबुन का एक अलग महत्व है। हम साबुन का इस्तेमाल कर लंबे समय तक किसी भी वायरस या इंफेक्शन से अपना बचाव कर सकते हैं। साबुन का इस्तेमाल उन लोगों के लिए खास हो जाता है जो लोग हर रोज सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं है।
वायरस से बचाव के लिए साबुन एक मात्र जरिया
वायरस को एक जगह चाहिए होती है जहां वो जिंदा रह सके और उसके लिए हमारा शरीर सबसे काफी अच्छा होता है। वो हमारे हाथों, मुंह और हथेली पर कई घंटों तक जीवित रह सकते हैं। यही वजह है कि वो हमारे हाथों, आंख, नाक और मुंह के जरिए शरीर के अंदर चले जाते हैं और धीरे-धीरे हमे खत्म करने की कोशिश करते हैं। इन सबसे बचने के लिए हमारे पास एक ही विकल्प होता है जो है हम बार-बार साबुन से अच्छी तरह अपने हाथ धोएं। पानी से हाथ धोना सुरक्षित है लेकिन वो उतना कारगर नहीं है कि वायरस को पूरी तरह से खत्म कर सके। वायरस को खत्म करने के लिए साबुन एक मात्र जरिया है। पानी के साथ साबुन से हाथ धोने पर हम अपने आपको लंबे समय तक स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त रख सकते हैं। साबुन (Soap) और पानी (Water) से हाथ धोने पर वायरस पर एक प्रकार से दोगुना प्रहार होता है। साबुन (Soap) का मुख्य मकसद होता है कि वो वायरस को आपके शरीर से दूर करे और आपकी त्वचा से बाहर निकाल फेंके। न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रमुख और सुपरमॉलेक्युलर केमिस्ट्री के एक विशेषज्ञ, प्रोफेसर पाल थॉर्डरसन ने कहा, "वे क्रॉबर की तरह काम करते हैं और पूरी प्रणाली को अस्थिर करते हैं।"
इसे भी पढ़ें: सही तरीके से नहीं धोते हैं हाथ, तो हो सकती हैं ये 5 बीमारियां
बार-बार हाथ धोना जरूरी
डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक, ये दोनों बीमारियां विश्व स्तर पर 1.2 मिलियन बच्चों के जीवन का दावा करती हैं। हालांकि, अध्ययनों से पता चला है कि बीमारी के प्रसार को कम करने में मदद के लिए हाथ स्वच्छता एक प्रभावी हथियार है। इसी वजह से लोगों को अपने आपको स्वस्थ रखने और बीमारियों के खतरे से खुद को दूर रखने के लिए साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना बहुत जरूरी है। वहीं, एक बात और भी है कि हाथ धोने के साथ हमे अपने खानपान को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए। जिससे की किसी भी तरीके से वायरस हमारे शरीर में प्रवेश न कर पाए।
इसे भी पढ़ें: हाथ धोते समय अगर ये 5 गलतियां करते हैं, तो आपके हाथ धोने का कोई फायदा नहीं
लोगों की आदतों में हुआ बदलाव
विश्व स्तर पर इस महामारी के कारण लोगों के जीने के तरीके पर भी काफी बदलाव देखने को मिला है। अक्सर पहले लोग ज्यादा हाथ धोने और टिश्यु का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि हर कोई अपनी जिंदगी को अहम समझते हुए बार-बार साबुन से हाथ धोने लगा है साथ ही अपनी जीवनशैली को स्वच्छता की ओर लेकर गया है। खासकर ये उन लोगों के लिए भी जरूरी हो गया है जो लोग एक स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं। आप भी अपने आपको वायरस से बचाने के लिए साबुन (soap)का अच्छी तरह इस्तेमाल करें और अपने आपको साफ-सुथरा रखें, तभी आप इस महामारी से निपटने में सफल हो सकेंगे।