वजन कम करने के दौरान महिलाएं अपनी इन आदतों को कहें अलविदा, जल्द दुबले होने में मिलेगी मदद

अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहती हैं तो आज से ही अपनी इन आदतों को कहें अलविदा, जल्द दुबले होने में मिलेगी मदद।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन कम करने के दौरान महिलाएं अपनी इन आदतों को कहें अलविदा, जल्द दुबले होने में मिलेगी मदद

वजन कम करने के दौरान हमे कई तरह के बदलाव अपनी जीवनशैली में करने की जरूरत होती है। ये सिर्फ पुरुषों के लिए नहीं बल्कि महिलाओं को भी कई तरह के बदलावों से गुजरना होता है। महिलाओं को अपनी कुछ खास आदतों को पूरी तरह से छोड़ना होता है अगर वो वजन कम करने की तरह आगे बढ़ती हैं। इससे आप खुद को जल्दी फिट और कम वजन का पा सकती हैं, जो आपके लिए एक फायदे के रूप में है। कई ऐसी गलतियां और आदतें होती है जो हमारे जिम और वर्कआउट को ट्रिगर करने का काम करती है। इसलिए आज हम महिलाओं के वजन कम करने के लक्ष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ ऐसी आदतें बता रहे हैं जिनको छोड़ना आपके लिए जरूरी है। 

weight

भोजन से ज्यादा वर्कआउट पर लगे रहना

वर्कआउट करना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसमें आपका लक्ष्य कुछ भी हो। लेकिन यह सबसे प्रभावी वजन घटाने की रणनीति नहीं है। लोग व्यायाम से कितनी कैलोरी जला चुके हैं और फिर वापस कैलोरी खाते हैं। जबकि आपको अपने भोजन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आपको प्रति सप्ताह 1 पाउंड खोने के लिए रोजाना 500 कैलोरी को कम करना होगा। 155-पाउंड वाली महिला 30 मिनट तक चलने वाली लगभग 300 कैलोरी को जलाते हैं। आहार में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करते हुए, हर सप्ताह रोजाना लगभग एक घंटा दौड़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें: दोपहर या शाम की हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए स्नैक्स खाते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, बढ़ता है वजन

बहुत कम खाना

कई महिलाएं अपना वजन कम करने और फिट रहने के लिए डाइट को बहुत कम कर देती है जिससे कि जल्द से जल्द वजन कम हो सके। दिन के दौरान पर्याप्त डाइट नहीं लेने के कारण आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। समय के साथ कैलोरी प्रतिबंध भी आपके चयापचय को धीमा कर देता है। अगर शरीर के पास अपने मूल कार्यों के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं होता, तो यह ऊर्जा को बचाने की कोशिश करता है न कि उसे जलाने की। इसलिए जरूरी है कि अगर आप वजन कम करने के लक्ष्य पर हैं, तो साथ में एक हेल्दी डाइट लें जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी हो। 

weight

रात में स्नेक्स लेना

पाचन एक जटिल प्रक्रिया है, जिसे आपके पाचन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने खाने को नियमित करना बहुत महत्वपूर्ण है। ये तब और भी ज्यादा खास हो जाता है जब आप रात में सोने जा रहे होते हैं।  रात में नींद के दौरान आपका शरीर एक आरामदायक अवस्था में प्रवेश करता है। ऐसे में देर से भोजन या स्नेक्स लेने से पेट को पचाने के लिए मुश्किल हो सकती है। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बिस्तर पर जाने से कम से कम 2 घंटे पहले खाने से बचना चाहिए। ये आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक मुद्दा है। 

इसे भी पढ़ें: इन 3 चीजों के कारण तेजी से बढ़ता है आपका वजन, इन्हें कंट्रोल करने के लिए आजमाएं ये खास आयुर्वेदिक टिप्स

भोजन को विचलित करना

आप ही नहीं बल्कि कई लोगों की आदत होती है कि वो कुछ भी खाते हुए साथ में काम कर रहे होते हैं या फिर टीवी देखना, अखबार पढ़ना या कुछ काम करने जैसी गतिविधियां कर रहे होते हैं। जबकि ये सब काम भोजन के साथ करना बेहत बुरी आदत है, जो आपका ध्यान भोजन से दूर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप इस दौरान अपनी भूख से ज्यादा खा सकते हैं। आप जो खा रहे हैं उसके बारे में जागरूक रहें और भोजन के समय विचलित होने को कम करने की कोशिश करें।

Read More Articles on Weight Management in Hindi

Read Next

इन 3 चीजों के कारण तेजी से बढ़ता है आपका वजन, इन्हें कंट्रोल करने के लिए आजमाएं ये खास आयुर्वेदिक टिप्स

Disclaimer