दिसंबर के महीने में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोग से मौत का खतरा होता है कम, शोध में हुआ खुलासा

दिसंबर के महीने में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोगों से मौत का खतरा होता है कम, जानें किस महीने में होती है सबसे ज्यादा मौतें।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिसंबर के महीने में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोग से मौत का खतरा होता है कम, शोध में हुआ खुलासा

दिसंबर में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोगों से मुत्यु का जोखिम कम होता है। क्या आपको आगे की पंक्ति पढ़कर हैरानी हुई या फिर आप भी सोच में पड़ गई कि क्या बाकी महीने में पैदा होना उनके लिए बेहतर रहता है। तो घबराइए नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी अध्ययन में जन्म के वक्त के साथ ह्रदय रोगों और मृत्यु दर के बीच सह-संबंध को दर्शाया गया है। पहले भी ऐसे कई अध्ययन में जन्म के महीने और ह्रदय रोगों से मृत्यु के बीच के संबंधों को दर्शाया जा चुका है।

women health

दिसंबर का महीना महिलाओं के लिए खास

हाल ही में हुए एक अध्ययन में 'नर्सेस हेल्थ स्टडी' से प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया। अध्ययन के निष्कर्षों में जन्म के महीने और ह्रदय रोगों से मृत्यु के बीच सह-संबंध को साबित किया गया। अध्ययन में यह भी निष्कर्ष निकाला गया कि वे महिलाएं, जो दिसंबर के महीने में पैदा होती हैं उनमें मार्च से जुलाई के बीच पैदा हुई महिलाओं की तुलना में ह्रदय रोगों से मरने का जोखिम कम होता है।

जन्म का महीना बहुत महत्वपूर्ण

इस अध्ययन में 116,911 महिलाओं से प्राप्त डेटा शामिल है, जिन्होंने नर्स के रूप में काम किया था। शोध में कुल मत्युदर और विशेषकर ह्रदय रोगों से हुई मौतों का विश्लेषण किया गया। ह्रदय रोग और जिस मौसम में किसी व्यक्ति का जन्म हुआ हो उसके बीच सहसंबंध के लिए जैविक परिकल्पना जन्म के समय संभावित विटामिन डी की कमी के रूप में सामने आई, जो जन्म के महीने के अनुसार बदलती रहती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या आपके बच्चे को भी है गाय के दूध से एलर्जी? तो आगे चलकर उसमें हो सकती है ये समस्याः स्टडी

तीन कारकों को किया गया शामिल

अध्ययन को तीन बहुविकल्पीय मॉडल के रूप में पेश किया गया, जिसमें महिला की उम्र, सामाजिक-आर्थिक कारक और शारीरिक फिटनेस सहित जोखिम कारकों पर बारीकी से जांच की गई। 

women health

ह्रदय रोगों और महीने के बीच सह-संबंध

अध्ययन के मुताबिक, 38 वर्षों के इस अध्ययन में 43, 248 मौतें दर्ज की गई, जिसमें से 8,360 मृत्यु ह्रदय रोगों से जुड़ी हुई थीं। जबकि कुल मृत्युदर और व्यक्ति के जन्म के महीने के बीच किसी प्रकार का को कोई सह-संबंध नहीं पाया गया।

इसे भी पढ़ेंः सप्ताह में 49 घंटे से ज्यादा काम करने वालों में हाइपरटेंशन का खतरा 70 फीसदी अधिकः स्टडी

अप्रैल में होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

हालांकि, शरद ऋतु और सर्दियों में पैदा होने वाली महिलाओं की तुलना में वसंत (Spring) और गर्मियों में पैदा होने वाली महिलाओं में हृदय रोग से संबंधित मृत्यु दर अधिक थी। दिसंबर में जन्म लेने वाली महिलाओं में सबसे कम मृत्यु दर और अप्रैल में पैदा होने वाली महिलाओं में सबसे अधिक मृत्य दर दर्ज की गई।

पुरुषों के लिए भी यह नतीजे

शोधकर्ताओं के मुताबिक, अध्ययन में केवल महिलाओं को शामिल किया गया लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये नतीजे पुरुषों के लिए भी बिल्कुल सटीक ही बैठेंगे।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

कैंसर के बहुत सारे मरीजों की मौत का कारण कैंसर नहीं, बल्कि हार्ट अटैक बनता है: रिसर्च

Disclaimer