आयुर्वेद में, नाभि को हमारे शरीर की ऊर्जा केंद्र माना गया है, नाभि में तेल लगाने (Oil in navel) के अनेक फायदे होते हैं। सर्दी के मौसम में नाभि में तेल लगाना स्किन के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। नाभि में तेल लगाने से स्किन मुलायम और ग्लोइंग हो सकती है। इसके साथ ही नाभि में तेल लगाने से स्किन का रूखापन यानी ड्राईनेस भी कम हो सकती है। घरों में आपने दादी-नानी से भी नाभि में तेल लगाने के फायदों के बारे में सुना होगा। पेट में दर्द होने पर भी तेल लगाया जाता है। इस लेख में जानेंगे नाभि में सरसों का तेल, बादाम का तेल और नारियल का तेल (Benefits of putting oil in navel) लगाने के फायदे।
नाभि में नारियल का तेल लगाने के फायदे - Benefits Of Coconut Oil In Navel In Hindi
सर्दी के मौसम में नाभि में नारियल तेल (Coconut Oil) लगाने से आपको नींद अच्छी आएगी। जो लोग अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें नाभि में कोकोनट ऑयल लगाकर सोना चाहिए। नाभि में नारियल तेल लगाने से पेट संबंधित समस्याओं में भी आराम होता है। इससे पाचन तंत्र मजबूत हो सकता है, जिससे पेट की दिक्कतें कम होंगी। नाभि में नारियल का तेल लगाने से थकाम कम हो होती है और शरीर को एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही नारियल का तेल नाभि पर लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
इसे भी पढ़ें: नाक बहने और जुकाम से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें लौंग के तेल का इस्तेमाल
नाभि में बादाम का तेल लगाने के फायदे - Benefits Of Almond Oil In Navel In Hindi
नाभि में बादाम का तेल लगाना स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन मुलायम होती है और ग्लो आता है, इसके साथ ही सर्दियों में रूखापन होने की समस्या भी कम होती है। नाभि में बादाम का तेल लगाने से नींद अच्छी आती है और मानसिक तनाव कम होता है। अगर आप पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो बादाम का तेल लगाने से पेट संबंधित समस्याओं में राहत मिल सकती है और इससे पाचन तंत्र भी बेहतर तरीके से काम करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या नारियल तेल को मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करना सही है? जानें एक्सपर्ट से
नाभि में सरसों का तेल लगाने के फायदे - Benefits Of Mustard Oil In Navel In Hindi
नाभि में सरसों का तेल लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और यह मुलायम और ग्लोइंग नजर (Tips for soft and glowing skin) आती है। इसके साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी सरसों का तेल नाभि में लगाने से कम होती है। नाभि में सरसों का तेल लगाने से शारीरिक और मानसिक तनाव कम हो सकता है और नींद अच्छी आती है। नाभि में सरसों का तेल लगाने से डाइजेशन में सुधार होता है और पेट संबंधित समस्याओं में आराम होता है।