Doctor Verified

आप भी नवजात शिशु के सिर के बीच मुलायम हिस्से में भरते हैं तेल? डॉक्टर से जानें ऐसा करना सही है या नहीं

शिशुओं के सिर का मुलायम हिस्सा काफी नाजुक होता है। लेकिन इस हिस्से को भरने के लिए इसमें तेल भरने से बचना चाहिए, आइए जानते हैं क्यों? 
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी नवजात शिशु के सिर के बीच मुलायम हिस्से में भरते हैं तेल? डॉक्टर से जानें ऐसा करना सही है या नहीं

Is It Good To Apply Oil On Baby's Head: बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से माता-पिता उनके शरीरिक और मानसिक विकास को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में सालों से दादी-नानी बच्चों के शरीर को मजबूत बनाने और बेहतर विकास के लिए उनके पूरी शरीर की मालिश करती हैं। मालिश के दौरान शिशुओं के स्कैल्प पर भी तेल लगाया जाता है, जिसमें उनके सिर के बीच में मौजूद मुलायम हिस्से पर तेल भरते हैं, ताकि उस हिस्से को जल्द से जल्द भरा जा सके। शिशु के सिर का ये हिस्सा काफी नाजुक होता है, ऐसे में तेल भरकर उस हिस्से को मजबूत करने के लिए उसमें लोग तेल भरते हैं। ऐसे में आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया का कहना है कि शिशु के सिर के इस मुलायम हिस्स पर तेल नहीं भरना चाहिए (Can we apply oil on fontanelle)। आइए जानते हैं इसका क्या कारण है-

शिशुओं के सिर के नरम हिस्से में तेल क्यों नहीं लगाना चाहिए?

जन्म के बाद भी शिशुओं के सिर का नरम हिस्सा (फॉन्टेनेल) खुला रहता है ताकि बच्चे के स्कैल्प को बढ़ने और फैलने में मदद मिल सके। यह हिस्सा जन्म के शुरुआती दो साल में बच्चे के दिमाग के विकास को भी बढ़ावा देता है। इसलिए, यह बच्चे के दिमाग के विकास के साथ धीरे-धीरे अपने आप बंद होने लगता है। सिर के इस नरम हिस्से को बंद होने में आमतौर पर 18 महीने से 2 साल तक का समय लगता है। लेकिन, इस नरम हिस्से में तेल भरने से फॉन्टेनेल जल्दी बंद हो सकता है, जो बच्चे के दिमाग के विकास में बाधा डाल सकता है। इतना ही नहीं कई तेल शिशुओं के स्कैल्प की स्किन में फंस कर इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: 6 महीने के शिशु को न करें खड़ा करने की कोशिश, हो सकते हैं ये 5 नुकसान

Baby Head Massage

शिशु के स्कैल्प की मालिश करते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • शिशुओ के स्कैल्प पर मसाज करते समय अधिक दबाव डालने से बचें, और उनके सिर को अपने हाथों से पकड़कर रखें।
  • स्कैल्प मसाज के लिए किसी भी तरह का तेल इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
  • स्कैल्प की मालिश करते समय इस हिस्से पर ज्यादा दबाव डालने से बचना चाहिए।
  • शिशु के स्कैल्प पर सीधे तेल डालने से बचें।
  • स्कैल्प मसाज करते समय तेल को अपने हाथों पर लेकर रगड़ लें और फिर शिशु के सिर में लगाएं।
  • मालिश करने के बाद शिशुओं को गुनगुने पानी से नहलाएं।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Pawan Mandaviya (@drpawan_clinic)

निष्कर्ष

समय के साथ शिशुओं के सिर का नरम हिस्सा अपने आप भर जाता है। इसलिए, आप बच्चे के सिर के इस हिस्से को बंद करने के लिए उसमें तेल भरने से बचें, क्योंकि इससे बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा आ सकती है। शिशु के स्कैल्प पर मसाज करने के सही तरीके औऱ तेल के बारे में जानने के लिए हमेशा किसी डॉक्टर से परामर्श लें।
Image Credit: Freepik

Read Next

Facts of Newborn Baby: आपने भी सुने होंगे न्यूबॉर्न बेबी से जुड़े ये 5 फैक्ट, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer