आजकल समाज और लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिनका असर बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ता है। जन्म के बाद बच्चों के दिमाग का विकास लंबे समय तक होता रहता है, ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों को उन चीजों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिनमें उनके बच्चों का मन लगता हो। कई माता-पिता अपने बच्चों को उन कामों को करने से रोक देते हैं जिनमें उन्हें मजा आता है तो ऐसे में बच्चे के अंदर आगे बढ़ने की ललक कम होने का चांस बढ़ जाता है। बचपन में बच्चे बहुत तेजी से चीजों को सीखते हैं, जो उन्हें जिंदगीभर याद भी रहती हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने बच्चों के दिमाग के विकास में मदद कर सकते हैं।
बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए क्रिएटिव आदतें- Creative Habits For Kids To Develop Brain In Hindi
बच्चे को सीखने के लिए स्पेस दें - Give The Child Space To Learn
बचपन में जब बच्चे को खिलौने दिए जाते हैं तो कुछ बच्चे खिलौनों से खेलना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ अपने खिलौनों को तोड़ना। अगर आपका बच्चा खिलौनों को तोड़ता है तो ऐसा करने से उसे रोकें नहीं बल्कि ये देखें कि बच्चा खिलौने को तोड़न के बाद क्या कर रहा है। क्योंकि हो सकता है कि बच्चे ने जिस तरह से खिलौना तोड़ा है वो उसी पूरी प्रोसेस से उस खिलौने को जोड़ भी दे। ऐसा करने के लिए बच्चा अपने दिमाग का इस्तेमाल करेगा, जिससे ब्रेन डेवलपमेंट बेहतर होगा। बच्चे अगर किसी काम कर करना पसंद कर रहे हों तो आप अपनी निगरानी में उन्हें करने दें।
इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटी का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
बच्चों को क्रिएटिव बनने में मदद करें
बचपन से ही बच्चों में हर एक चीज को जानने की उत्सुकता होती है, बच्चे हर एक बात को जानना चाहते हैं, जिसके लिए वह अपने पेरेंट्स और दोस्तों से सवाल भी करते रहते हैं। ऐसे में आप उन्हें नई-नई क्रिएटिव चीजों में अपने साथ जोड़िए। बच्चा अगर आपको कुछ करता हुआ देखेगा तो वह भी उस काम को करने की कोशिश करेगा। बच्चा अगर आपके सामने कुछ क्रिएटिव करता है तो उसका हौंसला बढ़ाएं। अगर आपके सामने बच्चा कुछ क्रिएटिव बनाकर लाए जो कि भले ही गलत हो तो कभी भी उसे डांटना नहीं चाहिए, बल्कि प्यार से समझाना चाहिए।
बच्चों को धैर्य करना सिखाएं
बच्चों में एक आदत होती है कि वह किसी भी चीज को सीखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार बीच में ही दूसरी चीजों में रुचि लेने लगते हैं। ऐसे में बच्चे को सिखाएं कि वह एक बार में एक काम ही करे और जब उसका काम पूरा हो जाए तब ही अगले काम में रुचि दिखाए। बच्चे को ऐसा आप प्यार से समझाएं।
इसे भी पढ़ें: जिद्दी हो गया है बच्चा, तो हैंडल करने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके
रचनात्मक चीजें करने दें
कई क्रिएटिव बच्चे अपने दोस्तों के साथ बचपन में ही नाटक करने में रुचि दिखाते हैं, अगर आपके बच्चे को भी एक्टिंग करने का शौक है तो उसे आगे बढ़ाएं। आप बच्चे को खुद से कहानियां सुनाएं और फिर उससे इस कहानी के लिए नाटक तैयार करने को कहें। ऐसा करने से बच्चा अपने दोस्तों के साथ नाटक (ड्रामा) तैयार करने में बिजी रहेगा, इससे बच्चे के दिमाग का विकास अच्छा होगा और वह नई-नई चीजों को सीखेगा।