Parenting Tips: बेटी का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आजकल के माहौल में बेटियां अगर कॉन्फिडेंट होंगी तो किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती हैं, आइए जानते हैं आप अपनी बेटी का कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Parenting Tips: बेटी का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आज के समय में बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं रहा है, पढ़ाई की बात हो या फिर देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती की, सभी में लड़कियां आगे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब लड़कियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था और सही उम्र पर उनकी शादी करवा दी जाती थी। आज बेटियां आगे बढ़ रही है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है परिवार का साथ और विश्वास लेकिन कई बार लड़कियों में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है, जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पातीं। ऐसे में अगर घर वाले ध्यान दें तो अपनी बेटी के आत्मविश्वास (How can a girl build self-confidence) को बढ़ा सकते हैं, जिससे वह आगे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सकती हैं और दूसरों की तरह आगे बढ़ सकती है। यहां हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।

बेटी का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? How to Build Daughter's Self-confidence

बेटी को फैसला लेने की आजादी दें

बचपन में जो परवरिश होती है वह हमेशा बच्चों के दिमाग में बस जाती है। अगर आप बचपन से ही अपनी बेटी के फैसलों पर आपत्ति जताना शुरू कर देंगे तो उसका आत्मविश्वास कम होने लगेगा और वक्त के साथ वह बड़े निर्णय लेने से डरेगी। ऐसे में आपको बचपन से ही अपनी बेटी का हौसला बढ़ाना चाहिए और अगर वह कोई निर्णय ले तो उसका साथ देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि बेटी ने जो निर्णय लिया है वो सही नहीं है तो आप उसे प्यार से समझाएं। ऐसा करने से आपकी बेटी का आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों में बढ़ रहा डिप्रेशन, डॉक्टर से जानें क्या है वजह

बेटी को सही और गलत के बारे में समझाएं

कई बार माता-पिता बच्चों की बातों को सुनते ही उन पर चिल्लाने लगते हैं, ऐसे में बच्चे बातों को छिपाना शुरू कर देते हैं। अगर आपकी बेटी कुछ कहती है तो उसे सुने और चिल्लाने के बजाय आप उसे प्यार से समझाएं कि उसके लिए क्या बेहतर है और क्या नहीं। बेटी को सिखाएं कि वह सही और गलत को कैसे समझ सकती है। ऐसा करने से बेटी आपके साथ अपनी बातों को शेयर करेगी और आपके सुझावों को भी सुनेगी।

confidence

बेटी की तारीफ करें

बच्चों पर तारीफ का बहुत असर पड़ता है, जब किसी बच्चे की उसके परिवार वालों, दोस्तों या फिर टीचर के सामने तारीफ होती है तो उसमें सेल्फ-कॉन्फिडेंस (Self-confidence) बढ़ता है। आप अपनी बेटी की छोटी-छोटी बातों की भी तारीफ करें, इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह दूसरों के सामने मुखर भी बनेगी। वहीं अगर आप दूसरों के सामने अपनी बेटी पर गुस्सा करेंगे तो वह उन लोगों से मिलने से बचेगी जिसके सामने उसको डांट पड़ी हो।

इसे भी पढ़ें: लड़कियां अपनी हाइट कैसे बढ़ाएं? जानें लंबाई रुकने का कारण और बढ़ाने के उपाय

घर का माहौल अच्छा रखें

घर के माहौल का असर बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ता है, अगर आपके घर का माहौल अच्छा और खुशनुमा रहेगा तो आपकी बेटी का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। वहीं जिन घरों में लड़ाई और झगड़े होते रहते हैं, वहां बच्चे डर कर रहते हैं। आप पूरे परिवार के साथ घूमने जाएं और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और उसे नई-नई चीजें सिखाएं। 

Read Next

जिद्दी हो गया है बच्चा, तो हैंडल करने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके

Disclaimer