आज के समय में अपने बच्चों को अच्छी लाइफस्टाइल देने के लिए माता-पिता दोनों काम करते हैं। बच्चों को अच्छी लाइफस्टाइल देने के चक्कर में पेरेंट्स अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को बहुत कम समय दे पाते हैं। इतना ही नहीं, जो थोड़ा सा समय वे अपने बच्चे के साथ गुजारते हैं, उसमें सही बॉन्ड बना पाना मुश्किल हो सकता है। कई बार पेरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका रिश्ता बच्चों के साथ मजबूत होने के बजाय, कमजोर होने लगता है। इसलिए, आइए पेरेंटिंग कोच रिद्धि देवराह से जानते हैं कि पेरेंट्स बच्चों के साथ हेल्दी कनेक्शन बनाने के लिए क्या गलतियां करने से बचें?
पेरेंट्स बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करने से बचें?
1. बच्चे पर चिल्लाए नहीं
अगर आपका बच्चा अपना होमवर्क नहीं करता है, या आपकी कोई दूसरी बातें अनसुनी करता है, तो आप उस पर चिल्लाने से बचें। बच्चे पर चिल्लाने से आप अपने बच्चे से दूर हो सकते हैं, और वो उन कामों को भी सही तरह से नहीं कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्कूल या मुहल्ले में बच्चे को कोई कर रहा है बुली, तो क्या करें पेरेंट्स? जानें एक्सपर्ट से
2. बच्चे पर हाथ न उठाएं
चाहे आप कितने ही गुस्से वाले या चिढ़े हुए क्यों न हो, अपने बच्चे को मारने से बचें। बच्चे पर हाथ उठाने से वो आपसे डरने लगगे, जिस कारण न सिर्फ आपसे दूरी बन सकती है, बल्कि बच्चा बहुत गुस्से वाला या डरपोक बन सकता है।
3. बच्चे के बारे में नेगेटिव कहने से बचें
माता-पिता अक्सर अपने बच्चों की कमजोरियों को उनके सामने रखने लगते हैं, जिसका उन पर नेगेटिव असर पड़ता है। उनके बारे में नकारात्मक बाते कहने से बच्चे के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकता है, और उनका कॉन्फिडेंस भी कम हो सकता है।
4. बच्चे की बातों में कमियां न ढूंढे
अक्सर, जब बच्चे अपने माता-पिता से कोई बात शेयर करते हैं, तो पेरेंट्स उनकी बातों में या उनमें ही कमियां ढूंढने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो अपनी इस आदत को सुधारने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से वो आपसे अपनी बात शेयर करना बंद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के खाना न खाने का कारण हो सकती हैं पेरेंट्स की ये 5 गलतियां, जानें उन्हें खाना खिलाने का सही तरीका
5. रिश्तेदारों से जबरदस्ती बात न करवाएं
अगर आपके बच्चे का मन न हो तो उसे जबरदस्ती अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने या उनके सामने कुछ करके दिखाने के लिए न कहे। बच्चे को समय दें और जब वह सही महसूस करेगा, तो वह तैयार हो जाएगा।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
पेरेंटिंग का मतलब यह नहीं है कि आप परफेक्ट हैं, बल्कि यह एक ऐसा पल है, जिसमें आप अपने बच्चे के साथ जुड़ने की हर संभव कोशिश करते हैं। इसलिए अपने बच्चे के साथ रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इन चीजों को करने से बचें और उन्हें समय दें।
Image Credit: Freepik