How To Handle Stubborn And Aggressive Child?- छोटे बच्चे अक्सर बड़ों को या दूसरों को देखकर उनकी आदतें जल्दी अपना लेते हैं। इन आदतों में अपनी बातें मनवाने के लिए गुस्सा करना भी शामिल है। बढ़ते बच्चों के लिए गुस्सा करना काफी आम है। लेकिन अगर समय रहते बच्चों के एग्रेसिव व्यवहार पर काबू नहीं पाया जाता है, तो धीरे-धीरे बच्चों का गुस्सा बढ़ते जाता है। ऐसे में कई बार बच्चे खुद से बड़े लोगों पर या साथ खेलने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगते हैं, उन्हें मारते है और उन पर चिल्लाते भी हैं। अगर आपके बच्चे का बर्ताव भी ऐसा ही है, तो आइए चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ. माला वोहरा खन्ना से जानते हैं बच्चे के इस व्यवहार का कारण और इससे बचाव के उपायों के बारे में।
बच्चे का एग्रेसिव व्यवहार होने का कारण क्या है? - Why Do Kids Become Aggressive in Hindi?
डॉ. माला वोहरा खन्ना की माने तो आपको सबसे पहले ये बात समझने की जरूरत है कि आप बच्चे के इस व्यवहार के साथ कैसे डील कर रहे हैं। छोटे बच्चे अक्सर गुस्सा करते हुए अच्छे लगते हैं, जिस कारण पेरेंट्स या घर के अन्य लोग उन्हें गुस्सा करके दिखाने के लिए कहते हैं, क्योंकि बचपने में उनका गुस्सा करना काफी प्यारा लगता है। लेकिन धीरे-धीरे ये आदत बच्चों में बढ़ जाती है, जिसके कारण वे गुस्सैल व्यवहार (Child Aggressive Behavior) के हो जाते हैं। डॉ. माला वोहरा खन्ना के अनुसार बच्चा हर वो काम करेगा, जिस पर आपने उसे खुश होकर दिखा दिया है, क्योंकि आपके हंसने का मतलब है कि वे आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, जिस कारण बच्चों में ऐसा व्यवहार बढ़ जाता है।
बच्चे के गुस्सैल स्वभाव को कैसे कम करें? - How Do You Deal With Aggressive Behavior in Children in Hindi?
चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ. माला वोहरा खन्ना के अनुसार माता-पिता होने के नाते आपका पहला काम है कि आप बच्चे के इस तरह के व्यवहार को किसी भी तरह से बढ़ावा न दें। दूसरा काम आप ये करें कि बच्चे के गुस्सा करने या किसी को मारने के पीछे की वजह जानने की कोशिश करें। क्या पता बच्चा किसी बात से नाराज हो, या फिर उसे कोई चीज परेशान कर रही हो, जिस वजह से उसका व्यवहार चिड़चिड़ा हो रहा है। ऐसे में आप बच्चे को समझने और समझाने की कोशिश करें, लेकिन ध्यान रहे आपको बच्चे की मार को कभी भी बढ़ावा नहीं देना है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों को रोजाना एक ही समय पर सुलाना क्यों जरूरी होता है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे
इन टिप्स से भी मिलेगी मदद
- शांत रहें, बच्चे पर चिल्लाएं नहीं और गुस्सा भी न करें, ऐसा करने से उनके आक्रामक व्यवहार को बढ़ावा मिल सकता है।
- बच्चों को गुस्से पर काबू करना और दूसरों के साथ सही तरह के व्यवहार करना सिखाएं।
- बच्चों को खिलौना न फेंकने, किसी को मारने या बात-बात पर गुस्सा न करने की सलाह दें और इसके कारण उन्हें होने वाले नुकसान के बारे में कहें।
- बच्चों के गलत व्यवहार पर उन्हें सजा दें, लेकिन ऐसी सजा जो उनके अंदर आपको लेकर डर को न बढ़ाए, बल्कि उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाए।
View this post on Instagram
Image Credit- Freepik