Doctor Verified

Facts of Newborn Baby: आपने भी सुने होंगे न्यूबॉर्न बेबी से जुड़े ये 5 फैक्ट, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Unknow Facts about Newborn Baby: पेरेंट्स को अक्सर न्यूबॉर्न बेबी से जुड़ी कुछ बातों की जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वह कई गलतियां कर देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Facts of Newborn Baby: आपने भी सुने होंगे न्यूबॉर्न बेबी से जुड़े ये 5 फैक्ट, डॉक्टर से जानें इसके बारे में


Unknown Facts about Newborn Baby: एक माता-पिता के लिए नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब कपल्स पहली बार पेरेंट्स बनते हैं, तो उन्हें नवजात शिशु की सेहत, बीमारियों और शारीरिक देखभाल कैसे करनी चाहिए, इसकी जानकारी नहीं होती है। नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए पेरेंट्स कई प्रकार की किताबें पढ़ते हैं, दादी-नानी के नुस्खों को आजमाते हैं और फिर कुछ चीजें पेरेंटिंग के दौरान देखकर सीखते हैं। लेकिन नवजात शिशु से जुड़ी कुछ बातें न तो किताबों में लिखी हैं और न ही इसके बारे में कोई बात करता है।

आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं नवजात शिशु से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स के बारे में। इस विषय पर राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित पोरवाल हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अकांक्षा श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है।

न्यूबॉर्न बेबी से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट- Unknow Facts about Newborn Baby

डॉ. अकांक्षा श्रीवास्तव का कहना है कि न्य़ूबॉर्न बेबी से जुड़ी कुछ खास बाते हैं, जिसके बारे में डॉक्टर्स भी बहुत कम बताते हैं, लेकिन पेरेंट्स इन्हें जान ले, तो उन्हें इसका बहुत फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान 

Unknow-Facts-about-Newborn-Baby-inside

1. पहचान सकता है मां की आवाज

नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद अपने आसपास मौजूद किसी व्यक्ति की आवाज को पहचान पाए या नहीं, लेकिन मां की आवाज को पहचान सकता है। दरअसल, जब शिशु गर्भ में होता है और मां उससे बात करती है, तो शिशु उस आवाज को जन्म के तुरंत बाद भी पहचानता है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे को बिस्तर पर लेटाने के लिए पेरेंट्स फॉलो करें ये गाइडलाइन, नहीं होगी कोई परेशानी

2. ब्रेस्ट मिल्क का स्वाद एमनियोटिक लिक्विड जैसा होता है।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध का स्वाद गर्भ के एमनियोटिक लिक्विड जैसा होता है और नवजात शिशु को पहले ही इस स्वाद की जानकारी होती है। जन्म के बाद जैसे-जैसे नवजात शिशु का विकास होता है और ब्रेस्ट मिल्क का प्रोडक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे स्वाद में परिवर्तन देखा जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Akansha Shrivastava (@yourgynec)

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

3. टच को पहचानता है नवजात शिशु

डॉक्टर की मानें तो नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद मां के टच को महसूस कर सकता है। दरअसल, जब शिशु गर्भ में होता है और मां उसे गर्भ को स्पर्श करती है, तो उसका एहसास शिशु को होता है और जन्म के बाद उस एहसास को पहचान जाता है।

4. शिशु की सूंघने की क्षमता जन्म से ही तेज होती है।

नवजात शिशु की सूंघने की क्षमता बहुत ही तेज होती है। यही कारण है कि नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद ही मां की गंध को पहचान सकता है। इसकी वजह से नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद अपनी मां से संपर्क बना पाते हैं और उनके स्पर्श को भी पहचान सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

5. शिशु के सिर का आकार वक्त के साथ बदलता है।

जन्म के समय शिशु का सिर बहुत नरम और लचीला होता है। यही कारण है कि जन्म के बाद शिशु का सिर थोड़ा सामान हो सकता है, लेकिन यह कुछ हफ्तों में सामान्य हो जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जन्म के बाद शिशु के सिर का थोड़ा लंबा होना आम बात है, लेकिन नॉर्मल करने के लिए किसी प्रकार के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी 

इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह

निष्कर्ष

नवजात शिशु की कुछ और बातें भी हैं, जिसका एहसास और पता सिर्फ मां को ही चल पाता है और यह बहुत ही खास होता है। 

Read Next

क्या जरूरत से ज्यादा चंचल है आपका बच्चा? डॉक्टर से जानें शिशु को शांत रखने के आसान तरीके

Disclaimer