Doctor Verified

क्या शिशु का तालु (Scalp) भरना जरूरी है? डॉक्टर से जानें

जन्म के दौरान शिशु का स्कैल्प काफी नाजुक और मुलायम होता है, जिस कारण कई दादी-नानी उनके स्कैल्प के भरने के लिए उसमें तेल डालती हैं। लेकिन, क्या वास्तम में शिशु के स्कैल्प को भरना जरूरी है। आइए जानते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शिशु का तालु (Scalp) भरना जरूरी है? डॉक्टर से जानें

Is It Necessary To Fill The Baby Scalp in Hindi: शिशु के जन्म के साथ उसके माता-पिता के जीवन में भी खुशियां और बहुत सारे बदलाव आते हैं। एक बच्चे के जन्म के बाद से पेरेंट्स का ज्यादातर फोकस अपने बच्चे की परवरिश और सही देखभाल में निकल जाती है। जन्म के दौरान नवजात शिशु के सिर का आकार और उसके स्कैल्प का विकास माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन सकता है। दरअसल, जन्म के दौरान शिशु का स्कैल्प काफी नाजुक और मुलायम होता है। जिस कारण कई दादी-नानी उनके स्कैल्प के भरने के लिए उसमें तेल डालती हैं। कई लोगों का मानना है कि बच्चे के स्कैल्प भरनी जरूरी होती है या तेल मालिश करनी चाहिए ताकि उनका स्कैल्प मजबूत हो सके। लेकिन, क्या वास्तम में शिशु के स्कैल्प को भरना जरूरी है, आइए दिल्ली के शाहदरा में स्थित एस.डी.एन. अस्पताल के पीडीअट्रिशन डॉ. ललित हरि प्रसाद सिंह से जानते हैं-

क्या शिशु का स्कैल्प भरना जरूरी है? - Is It Necessary To Fill Baby's Scalp in Hindi?

जन्म के समय नवजात शिशु का स्कैल्प बहुत ज्यादा मुलायम होता है। खासकर स्कैल्प का ऊपरी हिस्सा जिसे तालू भी कहते हैं वो खाली रहता है। दरअसल, शिशु के सिर की हड्डियां लचीली रहती हैं ताकि बच्चा डिलीवरी के दौरान आसानी से बाहर आ सके। सिर पर कुछ स्थानों पर नरम जगह होती है, जिसे 'फॉन्टानेल' (Fontanelle) के रूप में जाना जाता है। ये फॉन्टानेल धीरे-धीरे 12 से 18 महीने की उम्र तक अपने आप भरने लगते हैं। इसलिए, शिशु के सिर का लचीला और नरम होना पूरी तरह से नॉर्मल है और नेचुरल है। समय के साथ शिशु का स्कैल्प अपने आप ठीक हो जाता है, इसलिए इसे अलग से घरेलू उपायों, तेल भरने आदि तरीकों से भरने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प में एक्ने-पिंपल होने के क्या कारण हैं? एक्सपर्ट से जानें

क्या शिशु के स्कैल्प पर ज्यादा दबाव नुकसानदायक होता है? - What Happens If You Press On A Baby's Head in Hindi?

जी हां, अगर आप अपने शिशु के स्कैल्प को भरने के उसपर दबाव डालते हैं तो इससे उसको नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, शिशु के स्कैल्प पर दबाव डालने से या जोर से मालिश करने से, या सिर को आकार देने की कोशिश करने से हड्डियों को चोट पहुंच सकती है या सिर के आसार में समस्या आ सकती है। इतना ही नहीं, फॉन्टानेल क्षेत्र शिशु के स्कैल्प का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है, जिस पर दबाव डालने से दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसका शिशु के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

शिशु के स्कैल्प की सही देखभाल कैसे करें? - How Do You Take Care Of a Baby's Scalp in Hindi?

  • अगर आप शिशु के स्कैल्प की मालिश करना चाहते हैं तो हल्के हाथों से करें, खासकर फॉन्टानेल एरिया के आसपास।
  • मां का दूध शिशु को सभी जरूरी पोषक तत्व देता है, जो उनकी हड्डियों के विकास के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए, शिशु को शुरुआती 6 महीनों तक मां का दूध पिलाना जरूरी है।
  • शिशु को पीठ के बल सुलाने की कोशिश करें, क्योंकि उनके लिए सोने की यहीं पोजीशन सुरक्षित मानी जाती है। सिर के आकार को संतुलित बनाए रकने के लिए समय-समय पर सिर की दिशा को बदलते रहें।
  • अगर आपको शिशु के सिर के आकार या फॉन्टानेल के विकास को लेकर किसी भी तरह की समस्या है तो किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने या किसी की बातों में आने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

निष्कर्ष

शिशुओं का स्कैल्प भरने के लिए माता-पिता को अलग से किसी तरह का उपाय करने की जरूरत नहीं होती है। शिशु का शरीर नेचुरल रूप से समय के साथ विकास करता है, जिससे उनके सिर की हड्डियां भी मजबूत और स्थिर होती है। इसलिए, शिशु के स्कैल्प पर किसी तरह का दबाव बनाने के स्थान पर उनका खास ध्यान रखने की कोशिश करें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • सिर में सफेद पपड़ी क्यों होती है?

    शिशुओं के स्कैल्प में सफेद पपड़ी होने के कई कारण हो सकते है, जिसमें रूसी, स्कैल्प सोरायसिस और सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की समस्या शामिल है। इन स्थितियों में, स्कैल्प के स्किन सेल्स केजी से बढ़ते हैं और मर जाते हैं, जिससे स्किन पपड़ी बनती है।
  • बच्चों में क्रैडल कैप क्या है?

    नवजात शिशुओं में क्रैडल कैप स्कैल्प से जुड़ी एक कंडीशन है, जिसे सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस के रूप में भी जाना जाता है। शिशुओं में यह एक आम स्किन से जुड़ी समस्या है, जो सिर पर पपड़ीदार पैच का कारण बन सकती है। यह आमतौर पर शिशुओं के जन्म के पहले कुछ महीनों में शुरू होकर कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाता है।
  • क्या क्रैडल कैप से बच्चों में खुजली होती है?

    जन्म के बाद शुरुआती कुछ महीनों में शिशु के स्कैल्प पर पपड़ीदार या ऑयली पपड़ीदार पैच बन जाते हैं, जिसे नॉर्मल माना जाता है। यह स्थिति दर्दनाक या खुजली वाली नहीं होती है। लेकिन, इसकी वजन से शिशु के स्कैल्प पर पीली या सफेद पपड़ी बन सकती है, जिसे हटाना आसान नहीं होता है।

 

 

 

Read Next

दूध पीते समय शिशु क्यों सो जाते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer