Doctor Verified

दूध पीते समय शिशु क्यों सो जाते हैं? डॉक्टर से जानें

Why Do Babies Fall Asleep While Breastfeeding: मां का दूध पीने के दौरान अक्सर शिशु सो जाते हैं, जिस कारण उनका पेट भी सही तरह से नहीं भर पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शिशु क्यों सो जाते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
दूध पीते समय शिशु क्यों सो जाते हैं? डॉक्टर से जानें

Why Do Babies Fall Asleep While Breastfeeding in Hindi: जन्म के बाद शुरूआती 6 महीने तक शिशुओं को मां का दूध ही पिलाने की सलाह दी जाती है। ब्रेस्टफीडिंग एक नेचुरल और पौष्टिक तरीका है, जिससे माताएं अपने शिशुओं को पोषण देती हैं। लेकिन, शिशुओं को ब्रेस्टफीड कराना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है। दूध पीते समय बच्चों की कुछ ऐसी हरकतें होती हैं, जो प्यारी तो लगती हैं, लेकिन बच्चों का पेट कई बार सही तरह से भर नहीं पाता है। इसी तरह कुछ शिशु ऐसे होते हैं, जो मां का दूध पीने के दौरान ही सो जाते हैं। यह एक आम बात है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शिशु का सोना (Why does my baby fall asleep while breastfeeding?) कई बातों पर निर्भर करता है। लखनऊ के मा-सी केयर क्लीनिक की आयुर्वेदिक डॉक्टर और स्तनपान सलाहकार डॉ. तनिमा सिंघल (Dr. Tanima Singhal, Pregnancy educator and Lactation Consultant at Maa-Si Care Clinic, Lucknow) से जानते हैं कि शिशु मां का दूध पीते समय क्यों सो जाता है? (Why do babies sleep while breastfeeding?)

ब्रेस्टफीडिंग करते समय शिशु क्यों सो जाते हैं? - Why Do Babies Fall Asleep While Breastfeeding in Hindi

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शिशु का सो जाना एक आम बात है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्तनपान के दौरान शिशु के सोने के क्या कारण हैं?

1. आरामदायक स्तनपान

कभी-कभी शिशु स्तन को एक पेसिफायर के रूप में उपयोग करते हैं और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सो जाते हैं। यह एक सामान्य आदत होती है, जो शिशु को आराम और सुरक्षा महसूस कराने में मदद करती है।

2. कम दूध का फ्लो

अगर दूध का फ्लो कम है, तो शिशु को पीने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है और इससे वे थक सकते हैं और सो सकते हैं। गहरे लैच के साथ एक्टिव चूसने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने से मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: शिशु को सुलाते समय आपकी ये 6 गलतियां कर सकती हैं उसकी नींद खराब, शिशु की सेहत पर भी पड़ता है असर

3. ज्यादा गर्मी और आराम

अगर शिशु बहुत गर्म और आरामदायक महसूस कर रहा है, तो वे ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सो सकते हैं। शिशु को थोड़ा जगाए रखने की कोशिश करने से मदद मिल सकती है।

4. जन्मजात समस्याएं

अगर शिशु ज्यादा नींद में है और पूरे दिन सोता रहता है, तो यह जन्मजात समस्याओं या स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे मामलों में आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी होता है।

5. ज्यादा बार दूध पिलाना

कम लेकिन कई बार दूध पिलाने से शिशु को पेट भरने और स्तन को सही तरह से खाली में मदद मिल सकती है और इससे वे ज्यादा देर तक जागे रह सकते हैं।

baby fall asleep while breastfeeding

ब्रेस्ट मिल्क पीने के दौरान शिशु को सोने से कैसे रोकें? - How To Stop Baby From Sleeping While Feeding in Hindi?

स्तनपान के दौरान शिशु के सोने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कुछ उपायों की मदद से आराम मिल सकता है-

  • गहरे लैच के साथ एक्टिव चूसने की प्रक्रिया को बढ़ावा दें।
  • शिशु को थोड़ा जगाए रखने की कोशिश करें।
  • कम मात्रा में और ज्यादा बार दूध पिलाएं।
  • अगर शिशु ज्यादा नींद में है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें।

निष्कर्ष

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शिशु के सोने के कारणों का पता लगाने से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं और अपने शिशु को सही तरह के दूध पिला सकते हैं।
Image Credit: Freepik

Read Next

शिशुओं को 1 साल की उम्र तक विटामिन डी सिरप देना क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer