why steam comes from mouth in winter: मौसम बदलते ही हमारे शरीर में भी बदलाव होने लगता है। जिस तरह से गर्मियों में हमें गर्मी लगती है, उसी तरह से सर्दियों (winter season) में हमें ठंड महसूस होती है। इससे बचने के लिए हम गर्म कपड़ों, हीटर आदि का सहारा लेते हैं। सर्दियों में एक चीज सामान्य है, मुंह से भाप निकलना (steam comes from mouth)। सर्दियों में सांस छोड़ते समय या बात करते समय मुंह से भाप निकलना आम बात है। यह अकसर तब होता है, जब तापमान में कमी (low temperature) आने लगती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है? सिर्फ सर्दियों में ही मुंह से भाप क्यों निकलती है (why does vapour comes from mouth in winter)? गर्मियों में मुंह से भाप क्यों नहीं निकलती है? यह सवाल अधिकतर लोगों के मन में आता है, ऐसे में इस बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर हरीश चाफले (Dr Harish Chafle,) से बातचीत की-
क्या कहते हैं डॉक्टर
ग्लोबल हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट - पल्मोनोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर के डॉक्टर हरीश चाफले (Dr Harish Chafle, Senior Consultant - Pulmonology and Critical Care at Global Hospital) बताते हैं कि मानव शरीर का औसतन तापमान 98.6 डिग्री फारेनहाइट (98.6 degrees Fahrenheit) होता है। सर्दियों में सांस छोड़ते समय यही गर्मी शरीर से बाहर निकलती है। जैसे ही गर्म हवा शरीर से बाहर निकलकर ठंडे परिवेश में पहुंचती है, तो उसका वाष्पीकरण (evaporation) शुरू हो जाता है। यही कारण है कि सर्दियों में मुंह से सांस छोड़ते समय भाप निकलती नजर आती है। डॉक्टर हरीश चाफले बताते हैं कि गर्मियों में वायुमंडल (Atmosphere) का तापमान का अधिक हो जाता है। इसकी वजह से जब हम गर्मी में सांस छोड़ते हैं, तो नमी गैसीय अवस्था में रहती है। जिससे मुंह से सांस छोड़ते समय भांप नहीं निकलती है।
इसे भी पढ़ें - पिपरमिंट ऑयल का भाप लेने से दूर हो सकती हैं त्वचा की ये 5 परेशानियां, जानें तरीका और फायदे
सर्दियों में मुंह से भाप क्यों निकलती है? (why steam comes from mouth in winter )
सर्दियों में मुंह से भाप निकलने की प्रक्रिया को अकसर बच्चे खूब एन्जॉय करते हैं। अकसर बच्चों को देखा जाता है, कि वे मुंह से भाप निकालते हैं और एक-दूसरे को दिखाते हैं। लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि आखिर सर्दियों में मुंह से भाप क्यों निकलती है? जानें इसके पीछे की वजह-
- हमारा शरीर कार्बन डाईऑक्साइड (carbon dioxide) और पानी बनाता है। इसके बाद फेफड़े इस पानी का वाष्पीकरण करके जलवाष्प (water vapour) के रूप में मुंह से बाहर निकलता है।
- सर्दियों में वायुमंडल का तापमान काफी कम (low Atmosphere temperature) होता है। इसके बाद जब जलवाष्प (water vapour) सांस बाहर निकलती है, तो यह संघनित होकर पानी की बूंदों में बदल जाते हैं और धुआं सा दिखाई देने लगता है। इससे मुंह से धुआं निकलता हुआ प्रतीत होता है। इसे मुंह से भाप या धुआं निकलना (Steam or smoke comes out of the mouth) कहते हैं।
- जब वायुमंडल का तापमान कम होता है, तो शरीर से बाहर निकलने वाली नमी और गैस अपनी गतिक ऊर्जा खो देते हैं। इससे अणु पास-पास आने लगते हैं। जब ये अणु पास-पास आते हैं, तो भाप बन जाते हैं। मुंह से भाप निकलना पूरी तरह से वायुमंडल के तापमान पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें - मास्क लगाने के कारण चश्मे पर आ जाती है भाप और दिखाई देता है धुंधला, तो आपके काम आएंगे ये 5 टिप्स
Read Next
Booster Dose: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना क्यों जरूरी है? जानें इससे जुड़ी 7 खास बातें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version