
Heart Surgery: मरीजों के लिए सर्जरी कराना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते मरीज की जान तक जा सकती है। सर्जरी से पहले और सर्जरी के दौरान डॉक्टर भी साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं। वैसे भी, सभी सर्जरियों में हार्ट सर्जरी को सबसे ज्यादा नाजुक माना जाता है। इसलिए इस सर्जरी के समय डॉक्टर खास सावधानी बरतते हैं। अक्सर सर्जरी से पहले डॉक्टर अपने हाथ लंबे समय तक धोते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हार्ट सर्जन ऑपरेशन से पहले ठीक एक मिनट तक क्यों हाथ धोते हैं। इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण हैं, जिसे नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी विभाग के प्रिंसीपल डायरेक्टर डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी (Dr Nityanand Tripathi, Principal Director & HOD Cardiology & Electrophysiology, Fortis Hospital Shalimar Bagh, New Delhi) ने भी समझाया।
सर्जरी से पहले हाथ धोना क्यों जरूरी है?
इस बारे में डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं, ”हमारी स्किन पर लाखों बैक्टीरिया और वायरस मौजूद रहते हैं। आमतौर पर रोजमर्रा के कामों में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन जब किसी मरीज की सर्जरी होती है तो उसका शरीर के जख्मों में वायरस या बैक्टीरिया जा सकते हैं, जिससे इंफेक्शन होने का रिस्क बहुत ज्यादा हो सकता है। इसलिए सर्जरी से पहले डॉक्टर हाथ, उंगलियों और कोहनी अच्छे तरीके से साफ करते हैं ताकि किसी भी तरह का इंफेक्शन न फैले। सर्जन के इस हाथ धोने के प्रोसेस को प्रिऑपरेटिव स्क्रब कहलाता है।”

इसे भी पढ़ें: हार्टबर्न के मरीजों के लिए सबसे सही सोने की पोजीशन कौन सी है? डॉक्टर से जानें
हार्ट सर्जन एक मिनट तक हाथ क्यों धोते हैं?
ScienceDirect में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक मिनट का सर्जिकल हैंड स्क्रब दो मिनट के स्क्रब जितना ही असरदायक पाया गया है। PubMed की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक मिनट तक क्लोरहेक्सिडीन ग्लूकोनेट (Chlorhexidine Gluconate) या पॉविडोन-आयोडीन (Povidone-Iodine) से हाथ धोने से बैक्टीरिया की संख्या में 90-99% तक कमी आती है। इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता और हाथ की नमी बनी रहती है। इस बारे में डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं, “दरअसल, 30 सेकंड से कम समय तक हाथ धोने पर सभी बैक्टीरिया खत्म नहीं होते। दो मिनट से ज्यादा हाथ रगड़ने पर स्किन की सुरक्षा परत को नुकसान पहुंचता है। इस दौरान डॉक्टर विशेष एंटीमाइक्रोबियल साबुन या alcohol-based hand rubs का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ ही सेकंड में हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
हार्ट सर्जरी में इंफेक्शन होने का कितना रिस्क रहता है?
इस बारे में डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं कि हार्ट सर्जरी के दौरान मरीज का शरीर बहुत सेंसिटिव होता है। इस प्रोसेस में मरीज की छाती खुली होती है, इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है और हार्ट बाहर के डिवाइस से जुड़ा होता है। इस स्थिति में अगर थोड़ा सा भी इंफेक्शन जैसे सेप्सिस, सर्जिकल साइट इंफेक्शन हो जाए, तो मरीज की जान को रिस्क हो सकता है। इसलिए एक मिनट तक हैंडवॉश का प्रोटोकॉल मरीज की सेफ्टी के लिए महत्वपूर्ण होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या हाई बीपी बढ़ा सकता है हार्ट बीट? डॉक्टर से जानें इसकी वजह
सर्जन के हाथ साफ करने की क्या टेक्नीक है?
इस बारे में डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि सर्जरी से पहले हाथ धोने का समय नहीं, बल्कि तकनीक ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। हार्ट सर्जन का एक खास तरीका होता है, जिसे वह हाथ धोते समय फॉलो करते हैं।
- सबसे पहले नाखून और उंगलियों के सिरों को साफ करते हैं, क्योंकि यहीं बैक्टीरिया सबसे ज्यादा होते हैं।
- इसके बाद उंगलियों के बीच, हाथों के पिछले हिस्से और फोर्मआर्म्स की सफाई की जाती है।
- सर्जन हमेशा उंगलियों से कोहनी की दिशा में हाथ धोते हैं, ताकि पानी नीचे की ओर बहे और साफ हिस्से में दोबारा इंफेक्शन न हो।
- पूरे प्रोसेस में किसी भी हिस्से को छोड़ा नहीं जाता।
निष्कर्ष
आजकल अस्पतालों में अल्कोहल-आधारित सर्जिकल हैंड रब्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। इससे सिर्फ एक मिनट में ही ज्यादातर वायरस और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब डॉक्टर हाथ साफ करते हैं, तो यह उनके लिए एक माइंडफुल मेडिटेशन की तरह होता है। इस एक मिनट में हार्ट सर्जन खुद को मानसिक रूप से तैयार करते हैं। इसलिए किसी भी हार्ट सर्जन के लिए एक मिनट तक हाथ धोना सिर्फ आदत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी होती है, ताकि मरीज की सेफ तरीके से सर्जरी हो सके।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 30, 2025 17:04 IST
Modified By : Aneesh RawatOct 30, 2025 17:04 IST
Published By : Aneesh Rawat