Doctor Verified

कुछ बच्चों के नाखून तेजी से क्यों बढ़ते हैं? डॉक्टर से जानें इसके पीछे का कारण

Why Does Some Babies Nail Grow Faster in Hindi: छोटे बच्चों के नाखून तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में माता-पिता और अभिभावकों को शिशु के नाखूनों को बार-बार काटने पड़ते हैं। इस लेख में जानते हैं कि कुछ शिशुओं के नाखून तेजी से बढ़ने की क्या वजह हो सकती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
कुछ बच्चों के नाखून तेजी से क्यों बढ़ते हैं? डॉक्टर से जानें इसके पीछे का कारण


Why Does Some Babies Nail Grow Faster in Hindi: नवजात शिशु व छोटे बच्चों के नाखूनों का बढ़ना एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह शिशु की हेल्दी ग्रोथ का ही एक हिस्सा है। नाखून केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं, और उनका विकास शरीर की सामान्य कोशिका वृद्धि के द्वारा होता है। शिशुओं के नाखूनों को काटने में अभिभावकों को बड़ी परेशानी होती है। दरअसल, बच्चे की स्किन बेहद कोमल होती है ऐसे में स्किन कटने का खतरा भी रहता है। लेकिन, कुछ शिशुओं के नाखून तेजी से यानी कम दिनों में ही दोबारा से बढ़ जाते हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे में माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए। यह शिशु की सही ग्रोथ की ओर संकेत करता है। इस लेख में इंस्टाग्राम में बच्चों की जानकारी प्रदान करने वाली पीडियाट्रिशियन डॉक्टर सुमित्रा मीना से जानते हैं कि कुछ शिशुओं के हाथ के नाखून तेजी से क्यों (Causes Of Babies Faster Nail Growth) बढ़ते हैं? (bacho ke nakhun kyu badhte hai)

शिशुओं के नाखून तेजी से बढ़ने के क्या कारण हो सकते हैं?

शरीर का मेटाबॉलिज्म सही होना

शिशुओं का मेटाबॉलिज्म वयस्कों की तुलना में तेज होता है, क्योंकि उनका शरीर तेजी से ग्रोथ कर रहा होता है। ऐसे तेज मेटाबॉलिज्म शिशुओं के नाखूनों की ग्रोथ (nail growth) को भी प्रभावित करता है और कुछ शिशुओं के नाखून तेजी से बढ़ते हैं।

why-does-some-babies-nail-grow-faster-i

पर्याप्त पोषण लेना

शिशु करीब 6 माह तक ब्रेस्ट मिल्क पर ही निर्भर होता है। ऐसे में यदि शिशु को मां के दूध से आवश्यक पोषक तत्व मिल रहे हैं, जैसे कि बायोटिन, प्रोटीन, और विटामिन बी, आदि तो ऐसे में उनका असर नाखूनों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। सही विटामिन और मिनरल्स लेने से नाखून तेजी से बढ़ते हैं। यह एक अच्छा संकेत है, और डॉक्टर इसी वजह से ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान मां को हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं।

शिशु का संपूर्ण स्वास्थ्य

शिशु का संपूर्ण स्वास्थ्य भी नाखूनों की ग्रोथ को प्रभावित करता है। स्वस्थ और सक्रिय रहने वाले शिशुओं में नाखूनों की ग्रोथ अन्य शिशुओं की तुलना में तेजी से हो सकती है।

जेनेटिक प्रभाव (आनुवंशिक कारण)

कुछ शिशुओं के नाखूनों की ग्रोथ अभिभावकों के जेनेटिक्स पर भी निर्भर करती है। यदि, माता या पिता और अन्य अभिभावक के नाखून तेजी से बढ़ते हैं, तो शिशु के नाखून तेजी से बढ़ने की संभावना अधिक होती है।

इसे भी पढ़ें : जन्म के शुरुआती दिनों में बच्चों को हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

अभिभावकों को शिशुओं के नाखून नियमित रूप से काटने चाहिए। उनके नाखून पतले और तीखे होते हैं, जिससे खुद शिशु को ही चोट लग सकती है। शिशु जब शांत हो तब उसके नाखून काटें। यदि, नाखूनों को साफ न किया जाए तो उसमें गंदगी जमा हो सकती है। साथ ही बच्चे के नाखून ज्यादा पतले हो या बार-बार टूटते हो तो ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Sumitra Meena (@holisticpediatrician)

Read Next

भारत में हर साल डायरिया की वजह से जान गंवाते हैं लाखों बच्चे, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer