Why Does Kidney Disease Cause Frequent Urination: आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि उन्हें बार-बार पेशाब आता है। आमतौर इस तरह की समस्या डायबिटीज रोगियों के साथ देखने को मिलती है। हालांकि, इस तरह की समस्याएं यूरीनरी इन्फेक्शन और ब्लैडर का आकार बढ़ने के साथ ही वातावरण बहुत ठंडा होने के कारण भी देखने को मिल सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह कुछ मामलों में किडनी डैमेज या फेलियर का संकेत भी हो सकते हैं। नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, "अमेरिका में लगभग 37 मिलियन से अधिक वयस्क किडनी रोगों के साथ जी रहे हैं, लेकिन ज्यादातर इससे अंजान हैं। आमतौर पर किडनी की बीमारी होने के लक्षणों अनुभव तब कर नहीं होता है, जब तक कि आपकी किडनी को गंभीर रूप से प्रभावित न हो जाए। क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित सिर्फ 10% लोगों की इसके बारे में जानकारी है कि उन्हें किडनी रोग है।" लेकिन बार-बार पेशाब आना आपके किडनी स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ दर्शाता है। खराब किडनी फंक्शन का यह सबसे आम लक्षण है, जिसका ज्यादातर किडनी रोगी अनुभव करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर किडनी फेल या खराब होने पर बार-बार पेशाब क्यों होता है या इसके पीछे क्या कारण हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने पीएसआई आर हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ. संजीव सक्सेना (नेफ्रोलॉजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
किडनी रोग होने पर बार-बार पेशाब क्यों आता है?- Why Does Kidney Disease Cause Increased Urination
डॉ. संजीव के अनुसार, "किडनी हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाती है। शरीर से टॉक्सिन्स और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने, यह रक्त और अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने, कोलेस्ट्रॉल को प्रोसेस करने और हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने में हमारी किडनी की बहुत अहम भूमिका होती है। लेकिन जब हमारी किडनी डैमेज हो जाती है या ठीक से काम नहीं करती है, तो इसके कारण हमारी किडनी अपना अपना काम ठीक से नहीं कर पाती या करना बंद कर देती है। हम सभी जानते हैं, किडनी हमारे शरीर को फिल्टर करती है। लेकिन जब किडनी के फिल्टर डैमेज हो जाते हैं इससे आपको बार-बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होती है। क्योंकि आपके ब्लैडर पर आपके द्वारा पिए गए तरल का दबाव बढ़ जाता है। किडनी बिना फिल्टर किये हुए आगे पास करना शुरू कर देती है। इसलिए आपको बार-बार पेशाब आता है।
इसे भी पढ़ें: किडनी फेल क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के उपाय
इसे भी पढ़ें: शराब पीने की वजह से लिवर खराब होने की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 लक्षण, न करें नजरअंदाज
कैसे पता करें कि बार-बार पेशाब आने का कारण किडनी रोग है?
अगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रही है, तो ऐसे में आपको एक अच्छे किडनी के डॉक्टर यी नेफ्रोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। वे कुछ सरल टेस्ट की मदद से बेहतर तरीके यह पता लगा सकते हैं कि बार-बार पेशाब आने के क्या कारण हैं। अगर इसका कारण किडनी रोग है, तो वह आपको कुछ अन्य टेस्ट कराने के बाद उपचार देना भी शुरू कर सकते हैं, जिससे कि किडनी को गंभीर नुकसान से बचाया जा सके। लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी टेस्ट न कराएं और न ही किसी भी तरह के नुस्खे आजमाएं। इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है।
All Image Source: Freepik