Doctor Verified

नहाने के बाद लगातार छींक आने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

नहाने के बाद छींक आना तापमान बदलाव, वॉटर एलर्जी या नमी भरे बाथरूम के कारण हो सकता है। गुनगुने पानी से नहाएं, नमी कम करें और ठंडी हवा से बचें।
  • SHARE
  • FOLLOW
नहाने के बाद लगातार छींक आने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय


क्या आपको भी नहाने के बाद लगातार छींकें आती हैं? ठंडे पानी से नहाने के बाद या अचानक तापमान चेंज होने पर यह समस्या आम हो सकती है, लेकिन अगर यह रोजाना होती है, तो इसके पीछे कोई छुपा हुआ कारण हो सकता है। छींक आना आमतौर पर शरीर की एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया होती है, जिससे नाक में फंसे धूल, बैक्टीरिया या एलर्जी ट्रिगर बाहर निकल जाते हैं। लेकिन जब यह हर दिन नहाने के बाद हो, तो यह किसी एलर्जी या बीमारी का संकेत हो सकता है। कुछ लोगों को यह समस्या सर्दी के मौसम में ज्‍यादा होती है, जबकि कुछ को गर्म पानी से नहाने के बाद भी छींकें आने लगती हैं। यह शरीर की सेंस‍िट‍िव‍िटी और आस-पास के वातावरण के प्रति उसकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है। इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि लगातार छींक आना, नाक के अंदरूनी टिशू को नुकसान पहुंचा सकता है और दिनभर असहज महसूस करवा सकता है। अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ रही है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो सकता है। आइए, जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और इससे बचाव के लिए किन उपायों को अपनाया जा सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

नहाने के बाद छींक आने के कारण- Causes of Sneezing After Bath

1. अचानक तापमान में बदलाव- Change in Temperature

जब आप ठंडे या गर्म पानी से नहाते हैं, तो शरीर के आस-पास के तापमान में अचानक बदलाव होता है। इससे नाक की ब्लड वेसल्‍स फैल जाती हैं, जिससे लगातार छींक आने की समस्‍या से व्‍यक्‍त‍ि परेशान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दी में छींक और खांसी को कहें अलविदा, आजमाएं ये नेचुरल रेमेडीज

2. वॉटर एलर्जी- Water Allergy

अगर आप क्लोरीन वाले पानी से नहा रहे हैं, तो यह आपकी नाक में जलन पैदा कर सकता है, जिससे छींक आ सकती हैं। कुछ लोगों को हार्ड वॉटर से भी एलर्जी हो सकती है, जो इस समस्या को बढ़ा सकती है।

3. ठंडी हवा या सीलन भरा बाथरूम- Cold Air and Damp Bathroom

अगर नहाने के बाद तुरंत ठंडी हवा के संपर्क में आते हैं या बाथरूम में सीलन ज्‍यादा होती है, तो यह आपकी नाक के सेंसिटिव टिशूज को प्रभावित कर सकता है और छींकें आने लगती हैं।

4. गस्टेटरी राइनाइटिस- Gustatory Rhinitis

कुछ लोगों की नाक ज्‍यादा सेंस‍िट‍िव होती है, जिसे गस्टेटरी राइनाइटिस कहा जाता है। यह एलर्जी के कारण या ज्यादा सुगंधित साबुन-शैंपू इस्तेमाल करने से ट्रिगर हो सकता है।

5. नाक की एलर्जी- Nose Allergy

अगर आपको पहले से धूल-मिट्टी, पालतू जानवरों से एलर्जी है, तो नहाने के बाद यह ज्यादा एक्टिव हो सकती है, जिससे छींकें आना शुरू हो जाती हैं।

नहाने के बाद छींक आने की समस्‍या से कैसे बचें?- Sneezing After Bath Prevention

sneezing-after-bath

हल्के गुनगुने पानी से नहाएं- Bath With Warm Water

अगर ठंडे या ज्यादा गर्म पानी से नहाने के बाद छींक आती है, तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। यह शरीर के तापमान को स्थिर रखेगा और रिएक्शन को रोकेगा।

बाथरूम की नमी कम करें- Reduce Humidity in Bathroom

अगर बाथरूम में ज्‍यादा नमी रहती है, तो वहां एक फैन लगाएं या नहाने के बाद दरवाजे-खिड़कियां खोल दें, ताकि सीलन कम हो और एलर्जी ट्रिगर न हो।

ठंडी हवा से बचें- Prevention From Cold Air

  • नहाने के तुरंत बाद ठंडी हवा या एसी के संपर्क में आने से बचें।
  • पहले खुद को अच्छे से पोंछें और कुछ देर कमरे के तापमान में ही रहें।

फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करें- Use Filtered Water

अगर पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्‍यादा है, तो एक वॉटर फिल्टर का इस्तेमाल करें या बाल्टी में पानी भरकर कुछ देर बाद इस्तेमाल करें, ताकि क्लोरीन कम हो जाए।

नहाने के बाद भाप लें- Steam After Bath

  • अगर नहाने के बाद लगातार छींक आ रही है, तो हल्की भाप लें या नाक को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इससे अंदर फंसी धूल या एलर्जी ट्रिगर बाहर निकल जाएंगे।

अगर नहाने के बाद छींक आना कभी-कभी होता है, तो चिंता की बात नहीं, लेकिन अगर यह रोजाना हो रहा है, तो इसके पीछे कोई एलर्जी हो सकती है। अगर छींकें ज्यादा आ रही हैं या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

कैसे पता करें कि आपके आंतों को है सफाई की जरूरत? डॉक्टर से जानें

Disclaimer