कोरोना के मामले पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही, दुनियाभर में नए-नए वेरिएंट भी देखने को मिल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) इसे लेकर लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में सीडीसी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है। कैलिफॉर्निया और यूएस में लोग इस वैक्सीन को लगवा रहे हैं। उम्मीद है कि भारत में भी यह वैक्सीन लोगों के बीच जल्दी पहुंच जाएगी।
6 महीने से ऊपर के लोगों को लगवानी चाहिए वैक्सीन
Vanderbilt U MED Centre, इंफेक्शियस डिजीज के प्रोफेसर डॉ. विलियम स्काफनर के मुताबिक कोरोना के नए-नए वेरिएंट की चपेट में आने से बचने के लिए बूस्टर वैक्सीन लगवाना प्रभावी साबित हो सकता है। ऐसे में 6 महीने से उपर के लोगों को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए। डॉ. विलियम के मुताबिक इस वैक्सीन को लेकर इंसानों पर ट्रायल किया जा चुका है। कुछ समय में वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
संक्रमण से बचने में होगी प्रभावी
सीडीसी ने भी कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है। ऐसे में Pfizer-BioNTech और Moderna वैक्सीन्स कुछ ही समय में लोगों को उपलब्ध कराई जा सकती हैं। सीडीसी के मुताबिक बूस्टर वैक्सीन लगवाकर सर्दियों में फैलने वाले कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सकता है। सीडीसी ने लोगों को सलाह दी है कि अगर आपने पिछले दो महीनों में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो ऐसे में आप नई बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CDC ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दी नई अपडेटेड वैक्सीन लगवाने की सलाह
कितनी प्रभावी होगी वैक्सीन
डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, सैन फ्रैंसिस्को के प्रोफेसर एंड चेयरमैन डॉ. रोबर्ट वैचटर के मुताबिक यह वैक्सीन लगवाने से दो हफ्तों में इम्यूनिटी बूस्ट होने लगती है, जिससे संक्रमण से लड़ने में आसानी होगी। इसे लगवाने से व्यक्ति कोरोना की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेगा। वहीं डायरेक्टर ऑफ वैक्सीन एजुकेशन सेंटर, चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया डॉ. पॉल ओफिट के मुताबिक अगर आप 65 साल से उपर हैं और आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है या फिर अन्य बीमारियां हैं तो भी आप बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।