देश के कई राज्यों में डेंगू के स्थिति काफी गंभीर है। कुछ राज्य जैसे दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में डेंगू से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़े में भी वृद्धि हो रही है। हाल ही में कोलकाता में डेंगू के चलते एक 28 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉक्टर की मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है।
हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांटेशन
दरअसल, आंखों के विशेषज्ञ डॉ. देबाद्यूती चटर्जी का साल 2013 में किडनी ट्रांस्प्लांटेशन भी हुआ था। यही नहीं उन्हें डायबिटीज के साथ-साथ अन्य भी छोटी-मोटी समस्याएं थी। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉ. चटर्जी की मौत डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम के कारण हुई है। किडनी ट्रांस्प्लांट के बाद उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का भी सामना करना पड़ा था। किडनी ट्रांस्प्लांट कराने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद उनके शरीर के कुछ अंगों ने काम करना तक बंद कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- Dengue Fever Symptoms: जानलेवा हो सकता है 'डेंगू शॉक सिंड्रोम', 8 लक्षणों से पहचानें गंभीरता
क्या है डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम?
दरअसल, यह डेंगू का ही एक प्रकार का स्ट्रेन या फिर वेरिएंट है, जिसमें सामान्य से गंभीर स्थिति हो सकती है। इस सिंड्रॉम के लक्षण भी डेंगू के सामान्य स्ट्रेन से अलग हो सकते हैं। ऐसे में आपको शरीर में जकड़न, शरीर के कुछ हिस्सों में तेज दर्द या फिर तेज बुखार जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है। ऐसी स्थिति में त्वचा ठंडी पड़ने लगती साथ ही होठ भी नीले पड़ सकते हैं। ऐसे में पल्स रेट भी कम हो सकता है। इस प्रकार की स्थिति होना इस सिंड्रॉम की ओर इशारा करता है। इसलिए ऐसे में तुरंत चिकित्सक की राय लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Dengue Fever Prevention: डेंगू के डंक से बचने के लिए करें ये काम, बचे रहेंगे मच्छर के प्रकोप से
डेंगू से बचने के तरीके
- डेंगू से बचने के लिए आपको फुल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए।
- डेंगू से बचाव करने के लिए मॉस्किटो कॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में मच्छर इसकी खुशबू से करीब नहीं आते हैं।
- इससे बचने के लिए घर के खिड़की दरवाजे आदि बंद रखें, जिससे मच्छर घर तक न आ सकें।
- डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले अपने घर, टंकी और बर्तनों में जमा पानी को साफ करें।
- अगर आपके घर में कूलर है तो ऐसे में इसमें कैरोसीन ऑयल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने का खतरा कम होता है।