CDC ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दी नई अपडेटेड वैक्सीन लगवाने की सलाह

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंगलवार को कोविड से बचने के लिए नई अपडेटेड बूस्टर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
CDC ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दी नई अपडेटेड वैक्सीन लगवाने की सलाह

कोरोना वायरस के मामले अभी पूरी तरह से थमे नहीं हैं, कि ऐसे में लगातार इसके नए-नए वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसपर चिंता जता रहा है। संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा रही है। ऐसे में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंगलवार को कोविड से बचने के लिए नई अपडेटेड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। 

अपडेटेड वैक्सीन लगवाने की दी सलाह

सीडीसी ने 6 महीने से लेकर बड़ी उम्र तक के लोगों को इससे बचने के लिए नई बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है। इसे लगवाकर सर्दियों में फैलने वाले संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। ऐसे में कोविड की Pfizer-BioNTech और Moderna वैक्सीन्स लोगों को इस हफ्ते के आखिर तक उपलब्ध करा दी जाएगी। सीडीसी के मुताबिक अगर आपने पिछले दो महीनों में कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाई है तो ऐसे में नई अपडेटेड बूस्टर डोज लगवाना संक्रमण से रक्षा करने में फायदेमंद हो सकती है। अगर आपने पहले Pfizer वैक्सीन लगवाई है तो अगली बार Moderna भी लगवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के बार-बार संपर्क में आने से वैक्सीन का असर हो सकता है कम, स्टडी ने किया खुलासा

संक्रमण को रोकने में कारगर होगी वैक्सीन 

सीडीसी के डायरेक्टर डॉ. मैंडी कोहन के मुताबिक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब हमारे पास पहले से ज्यादा तरीके हैं। नई वैक्सीन अगले 48 घंटों में कुछ जगहों तक उपलब्ध करा दी जाएगी। कोरोना के नए वेरिएंट्स मिलने से इसके मामले और संक्रमण दर में थोड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में नई बूस्टर डोज लगवाना कारगर साबित हो सकती है। इससे इंफेक्शन होने के बाद लंबे समय तक रहने वाले कोविड के असर और लक्षणों को रोका जा सकता है। यही नहीं इसे लगवाने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की भी संख्या कम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 2 इस महीने 2 सितंबर तक 18,871 लोग कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं, पिछले हफ्ते यह मामले 8.7 प्रतिशत तक बढ़े हैं। 

updatedvaccine

भारत में कोरोना के मामले 

कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर में लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। देश में अबतक कुल 2,20,67,69,470 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। फिलहाल कोरोना के कुल 4,49,97,975 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 4,44,65,415 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते कुल 5,32,029 लोग अब तक जान भी गंवा चुके हैं।

Read Next

डायबिटिक मरीजों में घाव भरने में क्यों लगता है समय? वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

Disclaimer