Covid BA.2.86 Variant: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले फैलने लगे हैं। बीते 15 दिनों से कोरोना के नए वैरिएंट एरिस या EG.5.1 को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन अब यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक नए स्ट्रेन को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। सीडीसी ने कोरोना के नए स्ट्रेन BA.X या BA.2.86 का पता लगाया है। इस वैरिएंट के मामले अमेरिका, इजराइल और डेनमार्क जैसे देशों में मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट तेजी से फैल सकता है और इसकी वजह से स्थिति गंभीर हो सकती है। सीडीसी ने कोरोना के इस नर वैरिएंट को लेकर कहा है कि यह तेजी से फैल सकता है और अभी तक सामने आए सभी वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। यही नहीं, कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी अलर्ट पर है।
डब्ल्यूएचओ कर रहा BA.X वैरिएंट की निगरानी- WHO Tracking New Covid Variant BA.2.86 in Hindi
BA.2.86 वैरिएंट कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का ही सब वैरिएंट है। सीडीसी से एस नए वैरिएंट का पता लगाया है। इसके बाद दुनियाभर में इसकी ट्रेसिंग शुरू हो गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस नए वैरिएंट के संक्रमण को ट्रैक कर रहा है। डब्ल्यूएचओ की महामारी वैज्ञानिक और कोविड रिस्पांस टीम की हेड मारिया वान केरखोव ने कहा है, "इस नए वैरिएंट पर अभी बहुत कम जानकारी मिली है। इसके म्यूटेशन को लेकर निगरानी की आवश्यकता है।" उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन मामले की निगरानी कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: Eris Variant: कोरोना के EG.5.1 वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे मामले, जानें कितना खतरनाक है नया वैरिएंट
वहीं सीडीसी की प्रवक्ता कैथलीन कॉनली ने मीडिया को बताया है कि हम कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए ज्यादा तैयार हैं। हमें कोरोना के एक नए वैरिएंट (BA.2.86) का पता चला है। इस वैरिएंट में पहले मिले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा म्यूटेशन देखने को मिले हैं। इस खतरे को देखते हुए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे 'वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग' के रूप में लिस्ट किया है।
WHO has designated #COVID19 variant BA.2.86 as a ‘variant under monitoring’ today due to the large number of mutations it carries.
So far, only a few sequences of the variant have been reported from a handful of countries.
🔗 https://t.co/3tJkDZdY1V
इन देशों में मिले मामले- Covid BA.2.86 Variant Cases in Hindi
जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट BA.2.86 के मामले अमेरिका समेत इजराइल और डेनमार्क में सबसे पहले देखे गए थे। सीडीसी और डब्ल्यूएचओ लगातार इस वैरिएंट ट्रैकिंग और ट्रेसिंग कर रहा है। सीडीसी की प्रवक्ता ने कहा है कि जैसे ही इसके बारे में हमें जानकारी मिलेगी हम और अधिक जानकारियां लोगों को साझा करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट कोरोना का सबसे ज्यादा म्यूटेटेड वर्जन्स में से एक हो सकता है।
BA.2.86 वैरिएंट के लक्षण- BA.2.86 Variant Symptoms in Hindi
कोरोना के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीजों में सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इससे संक्रमित होने पर बुखार, खांसी, सिरदर्द और नाक बंद होने की समस्याएं हो रही हैं। अभी तक इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है। हालांकि यह वैरिएंट तेजी से म्यूटेट हो रहा है इसलिए वैज्ञानिक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)