Doctor Verified

Amarbel Benefits: अमरबेल कौन-सी बीमारी में काम आती है? जानें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से

अमरबेल एक किस्म की जड़ी-बूटी है, जिसका आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे स्किन प्रॉब्लम और पाइल्स जैसी समस्या दूर होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Amarbel Benefits: अमरबेल कौन-सी बीमारी में काम आती है? जानें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से


Amarbel Kis Bimari Mein Kam Aata Hai: अमरबेल एक तरह की लता होती है, जो कई तरह के पेड़ों, जैसे बबूल और बेर से लिपटी होती है। आयर्वुद में अमरबेल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसे आप किस्म की जड़ी-बूटी कह सकते हैं, जिसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। कई तरह की बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में इसका उपयोग किया जा रहा है। आपको बता दें कि इसका उपयोग तरह-तरह से किया जाता है, जैसे कभी इसका मिश्रण तैयार करके, तो कभी इसका पेस्ट बनाकर। सवाल है, किस तरह की बीमारियों मे अमरबेल का इस्तेमाल किया जा सकता है? यह जानकारी लेने के लिए हमने दिल्ली नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. आरपी पराशर से बात की है। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

अमरबेल कौन-सी बीमारी में काम आती है?- Which Diseases Can Be Treated With Amarbel In Hindi

Which Diseases Can Be Treated With Amarbel In Hindi

अमरबेल से हेयर फॉल कम होता है

मौजूदा समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति हेयर फॉल से परेशान है। इसके कई सारे कारण होते हैं। लेकिन, अगर एन्वायरमेंटल फैक्टर के कारण बाल कमजोर होकर झड़ रहे हैं, तो आप अमरबेल का उपयोग कर सकते हैं। अमरबेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसमें मौजूद तत्व हेयर फॉल को रोकन और नए बालों को रिग्रोथ करने में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी आसान है। अमरबेल को सबसे पहले बारीक पीस लें और इसमें अपनी पसंद कोई तेल मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। करीब एक-दो घंटे लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहरा सकते हैं। धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: झाड़ियों में दिखने वाला साधारण सा अमरबेल नहीं है किसी औषधि से कम, इन 8 गंभीर बीमारियों का करता है इलाज

अमरबेल से पाइल्स की समस्या दूर होती है

पाइल्स एक गंभीर समस्या है। इसे हिंदी में बवासीर के नाम से जाना जाता है। बवासीर होने पर व्यक्ति को मल त्याग करने की प्रक्रिया में काफी दर्द होता है और कभी-कभी खून भी आ जाता है। इस तरह की समस्या में व्यक्ति को जरा भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऐसी समस्या में अमरबेल काफी कारगर साबित हो सकता है। अमरबेल में ऐसे तत्व होते हैं, जो पाइल्स के लक्षणों से राहत दिलाने में कारगर भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन, इसका किस तरह सेवन करना है और कितनी मात्रा में सेवन करना है? इस तरह की जरूरी जानकारी एक्सपर्ट की मदद से लेना फायदेमंद होगा।

अमरबेल से चोट की रिकवरी होती है

कई बार व्यक्ति चलते-फिरते गिर जाता है या फिर एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे इंजुरी काफी गहरी हो जाती है। इस तरह की कंडीशन में आप अमरबेल के लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमरबेल में पित्त शामक और शीत गुण पाए जाते हैं। इसे चोट में लगाने से सूजन कम होती है, दर्द से राहत मिलती है और जलन में भी कमी देखने को मिलती है। यही नहीं, अमरबेल का पेस्ट लगाने के कारण संक्रमण का जोखिम भी कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों को रोकने और बालों में जान डालने के लिए मैंने ऐसे किया अमरबेल का इस्तेमाल, जानें 2 आसान नुस्खे

अमरबेल से खुजली की समस्या दूर होती है

बरसात के दिनों में अक्सर लोग स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना करते हैं। इसमें त्वचा में चकत्ते हो जाना या खुजली की समस्या होना कॉमन है। अगर आपको भी अक्सर बारिश के पानी में भीगने से खुजली या जलन की परेशोनी हो जाती है, तो अमरबेल का लेप प्रभावित हिस्से में लगाएं। कुछ ही बार इस्तेमाल करने से इससे राहत मिलने लगेगी।

अमरबेल लिवर की बीमारी से राहत दिलाए

Which Diseases Can Be Treated With Amarbel In Hindi

अमरबेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं। इसे लिवर टॉनिक भी कहा जा सकता है। इसमें लैक्सेटिव तत्व भी पाए जाते हैं। इस तरह देखा जाए, तो यह ओवर ऑल हेल्थ में सुधार करने में मदद करता है। वहीं, एक्सपर्ट्स की राय है कि अमरबेल का सेवन करने से लिवर से जुड़ी बीमारियों से राहत मिल सकती है और यह पाचन संबंधी समस्या को भी दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

आयुर्वेद के अनुसार इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी उपयोग कैसे करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer