झड़ते बालों को रोकने और बालों में जान डालने के लिए मैंने ऐसे किया अमरबेल का इस्तेमाल, जानें 2 आसान नुस्खे

थायराइड और प्रदूषण के कारण मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ते थे। मां के कहने पर मैंने अमरबेल के इन 2 घरेलू नुस्खों को ट्राई किया और रिजल्ट हैरान करने वाले थे।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों को रोकने और बालों में जान डालने के लिए मैंने ऐसे किया अमरबेल का इस्तेमाल, जानें 2 आसान नुस्खे

अमरबेल में कई औषधीय गुण छिपे हैं। यह बेल आपको आपके आसपास आसानी से मिल सकती है। खासतौर पर अगर आपके घर के आसपास झाड़ियां हैं, तो वहां आपको अमरबेल जरूर मिल सकती हैं। इस बेल में पत्तियां बिल्कुल भी नहीं होती हैं। इसकी शाखाओं, फूल और बीज का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप यह बेल आपके लिए बड़े काम की है। मैं खुद भी अपने बालों में अमरबेल का इस्तेमाल करती हूं। चूंकि ये बेल यूं ही झाड़ियों में उग आती है, इसलिए लोग इसके उपयोग और फायदों के बारे में कम ही जानते हैं। लेकिन आज मैं आपको बताने जा रही हूं कि अमरबेल बालों के लिए कैसे फायदेमंद है। और ये सारे फायदे मैंने खुद ही इस्तेमाल के बाद महसूस किए हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि आप भी इस बेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

दरअसल, मुझे कई सालों से थायराइड है। थायराइड और दिल्ली NCR में सालभर प्रदूषण की मार झेलने के कारण मेरे बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। शुरुआती दिनों में ये काफी तनावपूर्ण होता था। बालों को झड़ने से बचाने के लिए मैंने कई तरह के शैम्पू इस्तेमाल किए, लेकिन बालों पर किसी तरह का कोई फर्क नजर नहीं आया। ऐसे समय में अमरबेल के इस्तेमाल की सलाह मुझे मेरी मां ने दी थी। मेरे घर के आसपास बहुत ज्यादा अमरबेल की लताएं हैं। मैं पहले ही 10-15 बेहतरीन ब्रांड्स के शैंपू-कंडीशनर इस्तेममाल कर चुकी थी, इसलिए मां की सलाह पर अमरबेल ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं था। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही मुझे जो रिजल्ट दिखे, वो हैरान करने वाले थे। मंहगे शैंपू और कंडीशनर जो काम न कर पाए, उसे पड़ोस की झाड़ियों में उगी हुई एक साधारण बेल ने कर दिया। अमरबेल लगाने के बाद मेरे बाल पहले की तुलना में झड़ने काफी कम हो गए। तो चलिए आपको भी बताते कि इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं और इस्तेमाल के समय क्या सावधानियां जरूरी हैं।

बालों में दो तरह से कर सकते हैं अमरबेल का इस्तेमाल

मैं अपने बालों में दो तरह से अमरबेल का इस्तेमाल करती हूं। एक है मेहंदी के साथ और दूसरा तरीका है बिना मेहंदी के।

पहली विधि- मेहंदी के साथ किस तरह करें इस्तेमाल 

आवश्यक सामाग्री

  • अमरबेल की शाखाएं-  50 ग्राम
  • मेहंदी की पत्तियां - 50 ग्राम
  • गुलहड़ की पत्तियां- 30 ग्राम
  • मेथी - आधा चम्मच
  • चायपत्ती - आधा चम्मच
  • नारियल का तेल - 1 चम्मच

बनाने की विधि

ये सभी चीजें मैं अपने घर के पास के गार्डन से लेती हूं। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें किसी तरह का केमिकल मिक्स नहीं होता। आप भी इन सामग्रियों को जुटाकर ये स्पेशल हेयर पैक बना सकती हैं। मेहंदी की पत्तियों, गुलहड़ की पत्तियों और अमरबेल की शाखाओं को अच्छी तरह से धो लें, ताकि इसमें मौजूद मिट्टी और धूल-प्रदूषण कण साफ हो जाएं। सबसे पहले मेथी के दाने को 4-5 घंटे पहले ही भिगोकर रख दें। अब मिक्सी में सभी पत्तियों और मेथी के दानों को डालकर पीस लें। अब इसे एक लोहे की कढ़ाई में (बालों के लिए आयरन भी जरूरी है) रखें और इसमें चाय की पत्तियां और नारियल तेल डालकर मिक्स करें। अगर आप नारियल तेल नहीं मिक्स करना चाहती हैं, तो न करें। मैं इसमें नारियल तेल इसलिए डालती हूं ताकि मेरे बाल मेंहदी की वजह से ड्राई न हों। अब इस मिश्रण को कढ़ाई में ही छोड़ दें। करीब 1-2 घंटे बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। सूखने के बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

ध्यान देने योग्य बातें -  सर्दियों में मैं इस विधि का इस्तेमाल नहीं करती हूं, क्योंकि मेहंदी ठंडी होती है। ठंडी होने के कारण सर्दी-जुकाम की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए सर्दियों में इस विधि को न अपनाएं।

दूसरी विधि - बिना मेहंदी के साथ

आवश्यक सामाग्री

  • अमरबेल - 100 ग्राम मेथी - आधा चम्मच
  • भीगी हुई मेथी - आधा चम्मच
  • गुलहड़ की पत्तियां - 100 ग्राम

बनाने की विधि

इन सभी चीजों को कढ़ाई में डालकर इसे हाथ से मसलें। पत्तियों को मसलते हुए इसमें हल्की-हल्की सी झाग आने लगेगी। अब इसे डायरेक्ट अपने बालों में अप्लाई करें। कुछ देर सूखने के बाद अपने बाल को नॉर्मल पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें - Hair Care: बालों को सही तरह से न धोने या रेगुलर सफाई न करने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें कब धोएं बाल?

नोट - इस विधि को आप सर्दियों में भी अपना सकते हैं। इससे आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। साथ ही यह बहुत ही आसान विधि है।

अमरबेल लगाने से बालों को होने वाले फायदे

  • मैं अपनी बात करुं तो इससे मेरे बाल झड़ने कम हुए हैं।
  • इसके साथ ही बालों की चमक भी पहले से काफी ठीक हुई है।
  • बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।
  • मेंहदी के साथ इसे लगाने से आपके बाल सुनहरे होते हैं।
  • मेथी का इस्तेमाल करने की वजह से यह आपके बालों को जड़ों से मजबूत रखता है।

इसे भी पढ़ें - ओवर हीटिंग बालों के लिए नुकसानदेह, बालों को बनाना चाहते हैं मजबूत तो अपनाएं ये तरीके

बालों में अमरबेल के नुकसान

वैसे तो अमरबेल बालों में यूज करने पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन मेरी स्किन और बाल काफी ड्राई हैं, जिसके कारण अमरबेल लगाने से बालों में काफी ज्यादा डैंड्रफ हो गए हैं। अगर आपके बाल और स्कैल्प ड्राई हैं, तो आपको भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। लेकिन डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप इन मिश्रण में थोड़ी दही डालकर लगाएं। इससे ये समस्या भी दूर हो जाएगी और पानी ज्यादा पिएं, ताकि स्किन और स्कैल्प डिहाइड्रेट न हों।

मैंने तो ट्राई किया है और अमरबेल के इन दोनों हेयर पैक्स से मुझे काफी आराम मिला है। आप भी ट्राई करें और इस खास हेयर पैक की रेसिपी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें, जिन्हें लंबे समय से बाल झड़ने की समस्या है। ट्राई करके कमेंट में जरूर बताइएगा कि आपके लिए इस नुस्खे ने कितना काम किया।

Read more articles on Hair Care in Hindi

 

 

 

 

Read Next

Winter Hair Fall: सर्दियों में बालों के झड़ने की समस्या दूर कर देंगे ये आसान घरेलू उपाय, जरूर आजमाएं

Disclaimer