Doctor Verified

गर्मी में बच्चों को उल्टी हो तो क्या करें? जानें डॉक्टर की सलाह

गर्मी का मौसम आते ही बच्चों की सेहत पर असर दिखने लगता है। तेज धूप, लू और गलत खानपान के कारण अक्सर बच्चों को पेट से जुड़ी समस्याएं घेर लेती हैं। यहां जानिए, बच्चों को उल्टी हो तो क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में बच्चों को उल्टी हो तो क्या करें? जानें डॉक्टर की सलाह


आज के समय में खराब खानपान, असंतुलित डेली रूटीन और लगातार बढ़ रही गर्मी बच्चों की सेहत पर गहरा असर डाल रही है। तेज धूप, लू और गर्म हवाओं के चलते बच्चों में डिहाइड्रेशन, थकान, चक्कर और सबसे आम समस्या उल्टी की देखने को मिलती है। कई बार माता-पिता को समझ नहीं आता कि बच्चे को अचानक उल्टी क्यों हो रही है और इसे कैसे कंट्रोल करें। गर्मी के दिनों में पेट की गड़बड़ी, दूषित खाना-पानी, वायरल इंफेक्शन या हीट स्ट्रोक जैसे कारणों से बच्चों का पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है, जिससे बार-बार उल्टी होने लगती है।

छोटे बच्चे अपनी तकलीफ को खुलकर नहीं बता पाते, ऐसे में उल्टी के साथ कमजोरी, पेट दर्द, चिड़चिड़ापन या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यह स्थिति माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर सही समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह डिहाइड्रेशन और अन्य गंभीर बीमारियों में बदल सकती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि माता-पिता को यह जानकारी हो कि गर्मी में बच्चों को उल्टी होने पर क्या करें, कौन से घरेलू उपाय अपनाएं, कब डॉक्टर से संपर्क करें और आगे से कैसे बचाव करें। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने एशियन अस्पताल के पेडियाट्रिक्स एवं नियोनेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. सुमित चक्रवर्ती से बात की-

गर्मी में बच्चों को उल्टी क्यों होती है? - Why do kids vomit in summer

गर्मी के मौसम में शरीर का तापमान बढ़ जाता है और शरीर डिहाइड्रेट होने लगता है। बच्चों में यह असर और भी जल्दी दिखाई देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनका शरीर पानी की कमी को सहन नहीं कर पाता। इसके अलावा, बासी या दूषित खाना खाने, बाहर का कट-फ्रूट या खुला पानी पीने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो सकती है, जिसका पहला लक्षण उल्टी होती है।

इसे भी पढ़ें: क्या बार-बार शिशु को गोदी उठाकर आप उन्हें बिगाड़ रहे हैं? जानें डॉक्टर से

गर्मी में बच्चों को उल्टी हो तो क्या करें? - How to stop vomiting in kids

  • उल्टी के कारण बच्चे के शरीर से पानी और जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स बाहर निकल जाते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी, ORS (WHO recommended formula) या नारियल पानी देना ताकि बच्चे का शरीर हाइड्रेटेड रहे।
  • बच्चे को दाल का पानी, चावल का पानी भी नमक डालकर पिलाएं। इसके अलावा नमकीन छाछ भी पिला सकते हैं।
  • उल्टी के बाद बच्चे को भारी भोजन न दें। धीरे-धीरे दाल-चावल, खिचड़ी, सूप, पकी हुई सब्जियां आदि दें। तली-भुनी और मसालेदार चीजों से बचें।
  • बच्चे को आराम दें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। हाथ धोना और साफ पानी देना जरूरी है ताकि इंफेक्शन न फैले।
  • अगर उल्टी लगातार 24 घंटे से ज्यादा हो या बच्चे के चेहरे पर ड्राईनेस, बुखार, कमजोरी जैसी गंभीर स्थिति हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दवाइयां डॉक्टर की सलाह से ही दें।

इसे भी पढ़ें: दुबले बच्चों का वजन बढ़ाने में मदद करती है किशमिश, जानें इसे खाने का सही तरीका

Vomiting In Children

बच्चों को उल्टी होने पर क्या नहीं खिलाएं? - What not to feed a child after vomiting

कई लोग बच्चों को उल्टी होने पर ग्लूकोज देने लगते हैं जो कि गलत है। इसके अलावा मीठी ड्रिंक्स भी समस्या पैदा कर सकती हैं, इन चीजों को बच्चों को नहीं देना चाहिए। 

गर्मी में बच्चों को उल्टी से बचाने के उपाय - What helps a child stop vomiting

  • साफ और ताजा भोजन और पानी दें।
  • बाहर का खाना कम खिलाएं और घर में ताजा बना हुआ खाना दें।
  • बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
  • बच्चे को गर्मी में ज्यादा देर धूप में न रखें।
  • बच्चों को पर्याप्त पानी और तरल पदार्थ पिलाएं।
  • अगर बच्चे को पेट संबंधी कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं।

डॉक्टर से कब संपर्क करें?

डॉयरेक्टर सुमित चक्रवर्ती बताते हैं कि अगर बच्चा पानी पीते ही उल्टी कर दे, ऐसे में यह डिहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा अगर बच्चा 8 घंटे से ज्यादा देर तक पेशाब नहीं करते हैं तो भी डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर बताते हैं कि उल्टी अगर गहरे हरे रंग की दिखे या उल्टी में ब्लड दिखे तो भी तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 

निष्कर्ष

गर्मी के मौसम में बच्चों में उल्टी होना आम है, लेकिन इसे गंभीरता से लेना जरूरी है। समय पर सही देखभाल, उचित खानपान और साफ-सफाई से इसे रोका जा सकता है। घरेलू उपचार के साथ डॉक्टर की सलाह भी लेना जरूरी है ताकि बच्चे का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। गर्मी में बच्चों को ज्यादा पानी पिलाएं, हल्का भोजन दें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। अगर उल्टी बार-बार हो या बच्चे की स्थिति खराब लगे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। इस तरह आप अपने बच्चे को गर्मी की इन परेशानियों से सुरक्षित रख सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • बच्चों को उल्टी क्यों होती है?

    बच्चों को उल्टी कई कारणों से हो सकती है, खासकर गर्मी के मौसम में। सबसे आम कारण है गंदा या बासी खाना खाना, जिससे पेट में इंफेक्शन हो सकता है। तेज गर्मी में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक या पेट की गर्मी भी उल्टी का कारण बनती है। कई बार बच्चे बाहर से खेलकर सीधे ठंडा पानी या आइसक्रीम खा लेते हैं, जिससे पाचन गड़बड़ हो जाता है। वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी उल्टी का कारण बनती हैं।
  • गर्मी में बच्चों को क्या खिलाएं?

    गर्मियों में बच्चों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है उन्हें धूप और हीट स्ट्रोक से बचाना। बच्चों को सुबह या शाम के समय ही बाहर खेलने दें और तेज धूप में बाहर न निकलने दें। उन्हें हल्के, सूती कपड़े पहनाएं और सिर पर टोपी या छाता जरूर लगाएं। पानी, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थ देते रहें ताकि डिहाइड्रेशन न हो। बच्चों को घर का ताजा और हल्का भोजन दें, जैसे दाल-चावल, दही, फल आदि। उल्टी या कमजोरी के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • गर्मियों में बच्चों की देखभाल कैसे करें?

    गर्मियों में बच्चों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है उन्हें धूप और हीट स्ट्रोक से बचाना। बच्चों को सुबह या शाम के समय ही बाहर खेलने दें और तेज धूप में बाहर न निकलने दें। उन्हें हल्के, सूती कपड़े पहनाएं और सिर पर टोपी या छाता जरूर लगाएं। पानी, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थ देते रहें ताकि डिहाइड्रेशन न हो। बच्चों को घर का ताजा और हल्का भोजन दें, जैसे दाल-चावल, दही, फल आदि।

 

 

 

Read Next

क्या रोज दूध पीने से बच्चों की हाइट बढ़ती है? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer