What To Do When Your Child Is Allergic To Dogs: हाल के दिनों में स्ट्रे डॉग्स सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के कारण काफी चर्चा में थे। असल में, कुछ लोगों का मानना है कि गलियों में आवारा कुत्ते नहीं होने चाहिए, क्योंकि उनके काटने पर रेबिज जैसी घातक बीमारी हो सकती है, जिसका कोई इलाज नहीं है। वहीं, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इन कुत्तों के प्रति संवेदनशील हैं और उनके प्रति स्नेह रखते हैं। बहरहाल, यह मुद्दा चाहे कोई भी रूप ले। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर कुत्ते वैक्सीनेटेड न हों और किसी को काट दे, तो इसके खतरनाक जोखिम जुड़े होते हैं। खासकर, बच्चों की बात करें, तो उन्हें कुत्तों से एलर्जी भी हो सकती है। सवाल अगर बच्चों को कुत्तों से एलर्जी हो, तो उस कंडीशन में पेरेंट्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं? यह जानकर आप अपने बच्चे को डॉग एलर्जी से बचा सकते हैं। जानिए, इस संबंध में ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में Senior Consultant Internal Medicine डॉ. अश्वनी कंसल का क्या सुझाव है। (Dog Se Allergy)
कुत्ते से एलर्जी के लक्षण- Symptoms Of Dog Allergy In Children
अगर बच्चे को कुत्ते से एलर्जी (Dog Allergy) है, तो उसमें कुछ लक्षण नजर आते हैं। जैसे जुकाम, नाक बहना, आंखों का लाल और वॉटरी होना, नाक बंद होना, गले में खराश, खांसी, चेहरे पर दबाव बनना और दर्द होना, आंखों के नीचे सूजन आना और त्वचा का नीला पड़ना। वहीं, अगर किसी बच्चे को अस्थमा है, तो कंडीशन और भी बिगड़ सकती है। इन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, सीने में दर्द और भारीपन महससू होना, सांस लेने के दौरान सीटी की आवाज आना आदि। यही नहीं, कुत्ते से एलर्जी होने पर बच्चों में स्किन से जुड़ी परेशानियां भी ट्रिगर हो सकती हैं, जैसे पित्ती उछलना, एक्जिमा और त्वचा में खुजली होना आदि।
इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चों में कैसे फैलती है Dog Allergy? जानें इसके लक्षण, कारण और सही इलाज
बच्चे को कुत्ते से एलर्जी होने पर पेरेंट्स क्या करें- Things To Do When Child Is Allergic To Dogs
एलर्जेंस को घर से दूर रखेंः अगर आपके बच्चे को कुत्ते से एलर्जी (Pet Allergy) है, तो बच्चे को इससे दूर रखें। साथ ही, घर के अंदर गंदगी न होने दें। जैसे घर में कार्पेट लगा है, तो समय-समय पर उसकी साफ-सफाई करते रहें। अगर घर में पेट डॉग है, तो उसकी चीजों की सफाई पर कड़ी नजर रखें। बच्चे को कुत्ते की चीजों को हाथ न लगाने न दें।
बच्चे को कुत्तों से दूर रखेंः अगर आपके घर में पेट डॉग (Pet Allergy) नहीं है, तो भी उन्हें कुत्ते से एलर्जी हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गलियों में और सड़कों पर कई कुत्ते होते हैं। उनके संपर्क में आते ही बच्चे का एलर्जी ट्रिगर हो सकता है। इससे बचने के लिए हमेशा बच्चे को कुत्तों से दूर रखने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: पालतू जानवरों से बच्चों को हो सकती हैं कई तरह की एलर्जी, जानें इनके लक्षण और कारण
पेट डॉग की हाइजीन का ध्यान रखेंः हाइजीन बहुत जरूरी है। अगर आपके घर में पेट डॉग है, तो बेहतर होगा कि आप समय-समय पर उसकी नहलाएं। जितनी बार बच्चा पेट डॉग को हाथ लगाता है, तो उसे उतनी ही बार हैंड वॉश करने को कहें। अगर कुत्ता बच्चे की गोद में चढ़ता है और खेलता है, तो इसके बाद बच्चे को शॉवर लेने के लिए कहें और ड्रेस चेंज करने की सलाह दें।
डॉक्टर से संपर्क करेंः कुत्ते से एलर्जी को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर बच्चे को एलर्जी है, पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं। जरूरी हुआ, तो डॉक्टर बच्चे को एलर्जी शॉट्स दे सकते हैं। यह एक तरह की इम्यूनोथेरेपी होती है, जो बच्चे की इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग कर उसे एलर्जेंस के पति डिसेंसिटाइज करता है।
इसे भी पढ़ें: Pet Allergy: क्यों होती है पालतू जानवरों से एलर्जी? जानें पेट एलर्जी के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
बच्चे को कुत्तों से एलर्जी होने पर पेरेंट्स क्या न करें- Things To Avoid When Child Is Allergic To Dogs
- बच्चे को कुत्तों के पास न जानें। कुत्तों को छूने, उन्हें किस करने के लिए पूरी तरह मना करें। ये सभी एक्टिविटी एलर्जी को ट्गिर कर सकती है।
- बच्चे के बेडरूम में कुत्ते को जान न दें। साथ ही, घर के जिन जगहों पर बच्चे का एक्सेस है, वहां अपने पेट डॉग को जाने न दें।
- अगर घर में कुत्ते हैं, तो हैवी कार्पेट्स का यूज न करें। इन पर कुत्तों के बाल चिपक जाते हैं, जिन्हें रिमूव करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे कार्पेट के संपर्क में आने से बच्चे को तबीयत बिगड़ सकती है।
All Image Credit: Freepik