छोटे बच्‍चों में कैसे फैलती है Dog Allergy? जानें इसके लक्षण, कारण और सही इलाज

छोटे बच्‍चों में डॉग एलर्जी के कई कारण हो सकते हैं, जानते हैं कारण, लक्षण व इलाज  
  • SHARE
  • FOLLOW
छोटे बच्‍चों में कैसे फैलती है Dog Allergy? जानें इसके लक्षण, कारण और सही इलाज

अगर आपके घर पर डॉग है तो आपके बच्‍चे को डॉग एलर्जी हो सकती है या आप क‍िसी ऐसी जगह रहते हैं जहां डॉग रहते हैं तो बच्‍चे को डॉग एलर्जी हो सकती है। डॉग एलर्जी के लक्षण माइल्‍ड से गंभीर हो सकते हैं, ये निर्भर करता है क‍ि बच्‍चा, डॉग के संपर्क में क‍ितने समय से है या डॉग की ब्रीड क्‍या है। बच्‍चों में डॉग एलर्जी नजर आने पर आपको डॉक्‍टर से तुरंत संपर्क करना चाह‍िए। इस लेख में हम डॉग एलर्जी के लक्षण, कारण और इलाज पर चर्चा करेंगे। अगर आपको बच्‍चे में डॉग एलर्जी के लक्षण नजर आते हैं तो त्‍वचा रोग व‍िशेषज्ञ या बाल रोग व‍िशेषज्ञ से म‍िलें। 

skin allergy

image source: turner.com    

बच्‍चों में डॉग एलर्जी के लक्षण (Symptoms of dog allergy in baby)

  • अगर बच्‍चे की आंखों में पानी आता है तो उसे डॉग एलर्जी हो सकती है या बहती हुई नाक भी डॉग एलर्जी का लक्षण हो सकता है।   
  • अगर बच्‍चे की नाक लगातार बह रही है तो ये भी डॉग एलर्जी का लक्षण हो सकता है।
  • डॉग एलर्जी के कारण बच्‍चे को लगातार छींक आ सकती है।  
  • अगर बच्‍चा अपनी आंखें मसल रहा है तो इसका मतलब उसे एलर्जी की समस्‍या है।   
  • अगर बच्‍चे की स्‍क‍िन में रैशेज नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब उसे डॉग एलर्जी की समस्‍या है। 
  • आपको स्‍क‍िन में एलर्जी तब ज्‍यादा नजर आएगी जब बच्‍चा, कुत्‍ते या ब‍िल्‍ली के साथ खेल रहे हों।   
  • डॉग एलर्जी होने पर बच्‍चे को खांसी की समस्‍या भी हो सकती है।  

इसे भी पढ़ें- बच्चों में तेजी से बढ़ रहे हेपेटाइटिस के मामले, क्या ये कोविड से जुड़ा है? वैज्ञानिक कर रहे जांच

बच्‍चों में डॉग एलर्जी होने के कारण (Causes of dog allergy in baby)

बच्‍चों में डॉग एलर्जी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- 

  • घर में एयर कंडीशनर के कारण एलर्जी फैलती हैं, इससे बच्‍चों को इंफेक्‍शन हो सकता है।
  • हवा के जर‍िए या खाने के जर‍िए बच्‍चों में डॉग एलर्जी हो सकती है।
  • बच्‍चों में डॉग एलर्जी होने के कारण सर्फेस हो सकता है, फर्नीचर, वॉल, फर्श आद‍ि के कारण भी इंफेक्‍शन फैल सकता है।
  • बच्‍चों में इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है, ज‍िसके चलते उन्‍हें डॉग एलर्जी हो सकती है। 

बच्‍चों में डॉग एलर्जी होने पर क्‍या करें? (How to treat dog allergy in baby)

allergy in hindi

image source: pengine.netdna

बच्‍चों में डॉग एलर्जी हो जाए तो आप इन बातों का खास ख्‍याल रखें- 

  • डॉग को बच्‍चे से सबसे पहले अलग कर दें इससे ट्रीटमेंट या लक्षण पर असर पड़ सकता है। 
  • नॉर्मल इंफेक्‍शन होने पर डॉक्‍टर दवा या इंजेक्‍शन देते हैं।  
  • डॉक्‍टर बच्‍चे को इम्‍यूनोथैरेपी भी दे सकते हैं पर बच्‍चे की उम्र के मुताब‍िक ट्रीटमेंट न‍िर्भर करता है। 
  • बच्‍चे के हाथ साबुन और पानी से साफ करें ज‍ितनी बार भी बच्‍चा, डॉग को टच करे।
  • डॉग एलर्जी बच्‍चों में ज्‍यादा हेाती है इसल‍िए आप डॉक्‍टर से पूछे ब‍िना क‍िसी भी तरह की दवा न दें।

इसे भी पढ़ें- छोटे बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है सहजन का सूप, जानें रेसिपी और 4 फायदे    

बच्‍चे को डॉग एलर्जी से कैसे बचाएं? (How to prevent dog allergy in babies)  

  • आप बच्‍चे को ज‍ितना हो सके पेट से दूर रखें खासकर ज‍िस समय आपके बच्‍चे की उम्र एक साल या उससे कम हो।
  • आपको अपने घर में डॉग फ्री जोन बनानी चाह‍िए जहां बच्‍चे पेट से अलग रह सके, ये जगह डाइन‍िंग एर‍िया या क‍िचन हो सकता है या बच्‍चों का रूम भी हो सकता है। 
  • बच्‍चे के कपड़े रोजाना बदलें, अगर आप बच्‍चे को नहला नहीं सकते तो रोजाना स्‍पंज जरूर करें।
  • अगर घर में क‍िसी को एलर्जी है तो उसे बच्‍चों से दूर रखें इससे इंफेक्‍शन की समस्‍या नहीं होगी।

 कुत्‍ते से हुए इंफेक्‍शन का पता लगाने के ल‍िए डॉक्‍टर स्‍क‍िन टेस्‍ट या ब्‍लड टेस्‍ट कर सकते हैं ज‍िससे आपको ये पता चलेगा क‍ि डॉग को एलर्जी है या नहीं। अगर आपको बच्‍चे के शरीर पर एलर्जी के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको चेकअप करवा लेना चाह‍िए।  

main image source: bp.blogspot.com

Read Next

बच्चों को ज्यादा गुस्सा आने के क्या कारण होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके नुकसान और कंट्रोल करने के उपाय

Disclaimer