बच्चे को एलर्जी की समस्या है, तो पेरेंट्स रखें इन 4 बातों का ध्यान

बच्चे को एलर्जी होने पर पेरेंट्स को काफी सजग रहना चाहिए ताकि किसी तरह की गंभीर स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं, जानिए।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Apr 09, 2023 12:30 IST
बच्चे को एलर्जी की समस्या है, तो पेरेंट्स रखें इन 4 बातों का ध्यान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Help A Child With Allergy In Hindi: एलर्जी किसी को भी हो सकती है और किसी प्रकार की भी हो सकती है। सामान्य तौर पर लोगों को स्किन एलर्जी, डस्ट एलर्जी आदि होती हैं। वैसे तो वयस्क एलर्जी होने पर खुद को संभाल लेते हैं ओर सही प्रीकॉशन लेकर खुद को फिट रखते हैं। लेकिन जब बच्चों को किसी चीज से एलर्जी हो, तो उन्हें खास केयर की जरूरत होती है। इसके लिए पेरेंट्स उनकी मदद कर सकते हैं। उन्हें अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखनी होती है ताकि उनके बच्चे की स्थिति कभी गंभीर न हो जाए। अगर किसी वजह से ऐसा हो भी जाए, तो भी उन्हें पहले से ही तैयार रहना चाहिए। जानिए, अगर आपके बच्चे को एलर्जी हो, तो किस तरह की चीजों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी होता है।

How To Help A Child With Allergy In Hindi

एलर्जी के बारे में जानें

आपके लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप जानें कि बच्चे को किस तरह की एलर्जी है। एलर्जी के बारे में जानने के बाद, आप उसके साथ उसकी उम्र के हिसाब से ट्रीट करें। असल में, जो बच्चे बहुत छोटे होते हैं, उनकी हर चीज पर नजर रखनी पड़ती है। जबकि थोड़े बच्चे को महज अच्छी तरह से गाइड करना भर काफी होता है। इसके अलावा, आप यह भी ध्यान रखें कि आपके पास जो इंफॉर्मेंशन है, वह सही है। गलत इंफॉर्मेशन बच्चे के लिए घातक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में आम होती हैं ये 3 तरह की एलर्जी, जानें इनके लक्षण, कारण और इलाज

इमर्जेंसी के लिए तैयार रहें

बेशक, आप अपने बच्चे को हर तरह की एलर्जी से दूर रखते हैं। बच्चे की प्रॉपर केयर करते हैं। इसके बावजूद कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब बच्चे की स्थिति बिगड़ जाती है। खासकर अगर उसे मौसमी एलर्जी है, तो आपके लिए उसे संभालना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप उसकी स्थिति को संभालने के लिए हमेशा तैयार रहें। अपने पास जरूरी दवाएं रखें और जरूरी होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए भी तैयार रहें।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में स्किन एलर्जी क्यों होती है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

घर को एलर्जी प्रूफ बनाएं

अगर बच्चे को मौसमी एलर्जी से दिक्कत है, तो अपको चाहिए कि अपनी खिड़की दरवाजों को बंद रखें। घर में हेयर प्यूरिफायर लगाएं और कंडीशनिंग सिस्टम को भी सही रखें। समय-समय पर उसके फिल्टर को रिपेयर करते रहें। आपको बता दें कि आमतौर पर बच्चों को नमी भरे वातावरण से एलर्जी होती है, इसलिए आपको अपने घर के वातावरण को ऐसा रखना है, जिससे घर में नमी न हो। आप चाहें, तो घर में डीह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके बच्चे को किसी तरह की फूड एलर्जी है, तो घर में ऐसी चीजें लाने से बचें। अगर उसे स्किन एलर्जी है, तो यह जानने की कोशिश करें कि उसे स्किन एलर्जी क्यों हो रही है और वजह जानकर सही तरह उसे प्रीकॉशन लें।

दूसरों की मदद लें

कई बार बच्चे की एलर्जी बहुत ज्यादा गंभीर होती है, जिसके लिए उसे हर समय अपनी निगरानी में रखना पड़ता है। अगर आपके लिए, बच्चे पर चौबीस घंटे नजर रखना संभव नहीं है, तो ऐसे में बेहतर होगा कि इस मामले में आप किसी मदद ले लें। वैसे, यह भी सही रहेगा कि आप अपने बच्चे ही मदद लें। इस तरह वह अपनी बीमारी या समस्या को समझ पाएगा। इसके अलावा, बतौर पेरेंट्स आप उन लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, जिनके बच्चे को एलर्जी की समस्या है। ऐसा करने पर, जरूरत की स्थिति में आप दोनों एक-दूसरे की मदद कर सकेंगे।

image credit: freepik

Disclaimer