Doctor Verified

बच्चों में स्किन एलर्जी क्यों होती है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या कई कारणों से हो सकती है, डॉक्टर से जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में स्किन एलर्जी क्यों होती है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है और जरा सी चूक होने पर कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। मौसम में बदलाव होने पर और खासतौर पर गर्मियों के मौसम में बच्चों स्किन एलर्जी की समस्या बहुत बढ़ जाती है। इसलिए पेरेंट्स को शिशुओं की स्किन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चों या शिशुओं में स्किन एलर्जी की समस्या होने पर उन्हें कई समस्याएं हो सकती हैं। शुरुआत में शिशुओं की स्किन पर हल्के दानें या रैशेज हो सकते हैं इसके अलावा उन्हें खुजली की समस्या भी हो सकती है। बच्चों में स्किन एलर्जी होने के कई कारण होते हैं और इसके लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या क्यों होती है? इसके लक्षण और बचाव के टिप्स।

बच्चों में स्किन एलर्जी के कारण (What Causes Skin Allergy in Kids?)

बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या का सबसे प्रमुख कारण उनकी स्किन का बेहद सेंसिटिव होना माना जाता है। एससीपीएम हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन के मुताबिक बच्चों की स्किन का सही ढंग से देखभाल न करने की वजह से उन्हें स्किन एलर्जी की समस्या सबसे ज्यादा होती है। बच्चों में स्किन एलर्जी की वजह से एक्जिमा, एलर्जिक रैशेज जैसी परेशानियां हो सकती हैं। बच्चों में स्किन एलर्जी के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं।

  • स्किन के गीले रहने की वजह से इन्फेक्शन या बैक्टीरिया आदि के संपर्क में आने की वजह से एलर्जी की समस्या।
  • किसी तरह के अवयवों के संपर्क में आने की वजह से एलर्जी की समस्या।
  • मेटल या धातु के संपर्क में आने की वजह से बच्चों को स्किन एलर्जी हो सकती है।
  • कुछ बच्चों को पेड़ या फूलों के सम्पर्क में आने से एलर्जी की शिकायत हो जाती है।
  • कुछ बच्चों को कुछ विशेष कपड़ों के सम्पर्क में आने से एलर्जी होने लगती है।
  • स्किन की सही ढंग से साफ-सफाई न करने की वजह से स्किन एलर्जी।

skin allergies in toddlers

बच्चों में स्किन एलर्जी के लक्षण (Skin Allergy Symptoms in Kids in Hindi)

बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या होने पर कई लक्षण दिखाई देते हैं। इसकी वजह से बच्चों की स्किन पर चकत्ते, दानें और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं।

  • स्किन में बार-बार खुजली होना।
  • स्किन में लाली होना।
  • घुटनों में ऊपर और पीछे की तरफ, कानों के पीछे और हाथ की कलाई में चकत्ते होना।
  • गाल, आँखों के आस पास और होठों के आसपास का रंग बदलना।
  • स्किन पर लाल रंग के चकत्ते होना।
  • रैशेज या गहरे दानें।

बच्चों में स्किन एलर्जी से बचने के टिप्स (Tips To Prevent Skin Allergy in Kids in Hindi)

बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से उनके स्किन पर कई लक्षण दिखाई देते हैं। बच्चों में स्किन एलर्जी की वजह से अगर ज्यादा परेशानी बढ़ती है तो सबसे पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस समस्या से बचाव के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं-

  • स्किन एलर्जी से बचने के लिए बच्चों के स्किन पर रोजाना साबुन का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से एलर्जी की समस्या का खतरा बढ़ जाता है।
  • बच्चों को कुछ कपड़ों की वजह से स्किन एलर्जी हो सकती है इसलिए हमेशा कॉटन के कपड़े पहनाएं।
  • एलर्जी होने पर खुजली या चकत्ते दूर करने के लिए बच्चे की स्किन की बर्फ से सिकाईं करें।
  • बच्चे की स्किन को गीला रहने से बचाएं नहलाने के बाद बच्चे की स्किन को अच्छी तरह से साफ करें।

बच्चों में स्किन एलर्जी को दूर करने के लिए आप ऊपर बताये गए टिप्स अपना सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की गंभीर समस्या होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

बच्चों के मल में खून क्यों आता है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer