Expert

अगर बच्चा झूठ बोलने लगे तो कैसे डील करें पेरेंट्स? एक्सपर्ट से जानें

कम उम्र में बच्चे की झूठ बोलने की आदत छुड़ानी बहुत जरूरी होती है, लेकिन बिना डांट और मार के। तो आइए जानते हैं बच्चों के झूठ बोलने पर माता-पिता को क्या करना चाहिए? 
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर बच्चा झूठ बोलने लगे तो कैसे डील करें पेरेंट्स? एक्सपर्ट से जानें


How Parents Should Respond To A Child Who Is Lying: अपनी गलतियों को छुपाने के लिए और डांट से बचने के लिए बच्चे अक्सर झूठ बोलते हैं। खासकर छोटी उम्र में बच्चों में झूठ बोलने की आदत आसानी से आ सकती हैं, क्योंकि छोटी-छोटी गलतियों पर डांट या सजा पाने से बचने के लिए वे अक्सर अपने माता-पिता से झुठ बोलने लगते हैं। इतना ही नहीं, धीरे-धीरे ये आदत इतनी बढ़ जाती है कि बच्चे हर बात में झुठ बोलने की आदत अपना लेते हैं, जो उनके भविष्य के लिए भी गलत होती है। लेकिन बच्चो के झूठ बोलने की आदत छुड़ाने के लिए जरूरी है कि पेरेंट्स बच्चों का झूठ सामने आने के बाद सही तरह से उनसे निपट पाएं। ऐसे में आइए पेरेंटिंग कोच रिद्धि देवराह से जानते हैं कि जब आपका बच्चा झूठ बोलता है तो सजा देने के बजाए आपको मामले को कैसे संभालना चाहिए, ताकि बच्चे की झूठ बोलने की आदत छुट सके।

बच्चों को झूठ नहीं बोलना कैसे सिखाएं?

1. सहानुभूति से शुरू करें

जब आपका बच्चा आपसे झूठ बोले और आपको पता हो कि वो सच नहीं बोल रहा है तो उन्हें डांटने या चिल्लाने के स्थान पर उनसे आराम से बात करें। आप इनसे यह कह सकते हैं कि “मैं समझता हूं कि कभी-कभी सच बोलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ईमानदार होना हम दोनों के लिए जरूरी है।”

इसे भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से पेरेंटिंग को बनाएं मजेदार, बच्चा भी रहेगा पॉजिटिव और खुश

2. गलतियों को सामान्य बनाएं

बच्चे मासूम होते हैं, ऐसे में उनकी गलतियों को बहुत बड़ा बनाने के स्थान पर आप उन्हें सामान्य रखने की ही कोशिश करें। उन्हें बताए कि गलतियां, सीखने का एक हिस्सा हैं। ऐसे आप उन्हें यह कह सकते हैं कि गलतियां हर किसी से होती है, लेकिन उन गलतियों को दोहराए बिना आप उनसे कुछ सीखने की कोशिश करें। ताकि आपको झूठ न बोलना पड़े।

Parenting Tips

3. विश्वास बनाए रखें

बच्चों का झूठ पकड़े जाने पर उन्हें सजा देने या डांटने के बजाए समझदारी से समझाएं। आप उन्हें यह विश्वास दिलाए कि गलतियां होना आम है, लेकिन उन गलतियों को मान लेना जरूरी है। ऐसा करके आप उनके ऊपर विश्वास बनाए रखने की कोशिश करें, ताकि भविष्य में वे अपनी गलतियां दोहराएं नहीं, जिसके कारण उन्हें दोबारा झूठ बोलना पड़े।

इसे भी पढ़ें: आजकल की पेरेंटिंग कैसे डाल रही है बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर, जानें एक्सपर्ट से

4. उनका साथ दें

बिना किसी शर्त के उनका साथ देने और सही रास्ता दिखाने की कोशिश करें। ऐसे में आप उनसे यह कहने की कोशिश करें कि चाहे कुछ भी हो, मैं आपके साथ हूं, आपकी मदद करने और आपको हमेशा सही रास्ता दिखाने के लिए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Riddhi Deorah| Parenting Coach 🇮🇳 (@riddhi_deorah)

निष्कर्ष

बच्चों का झूठ पकड़े जाने पर आप उन्हें खौफ या डर से समझाने के स्थान पर प्यार के साथ भी समझा सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ वे भविष्य में अपनी गलतियों को आसानी से स्वीकार कर पाएंगे, बल्कि सही-गलत में फर्क भी समझ पाएंगें।
Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चे के साथ बनानी है अच्छी बॉन्डिंग तो ये 5 गलतियां न करें पेरेंट्स, रिश्ते पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

Disclaimer