दर्द होने या फिर हल्का बुखार आने पर लोग अक्सर ब्रूफिन या फिर पैरासिटमऑल खाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह दर्द निवारक दवाएं सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ब्राजील की एक 31 वर्षीय महिला ने पीरियड क्रैंप होने के बाद ब्रूफिन खाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दवा की ओवरडोज लेने से महिला के पैरों में छाले होने के साथ ही वह 17 दिनों तक कॉमा में भी रही। आइये विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में।
क्या था पूरा मामला?
ब्राजीलियन महिला जैकलीन जीमैक ने पीरियड के दर्द से निजात पाने के लिए ब्रूफिन का अधिक सेवन किया, जिस कारण रिएक्शन उसकी शरीर के अलग-अलग अंगों पर फैल गया। 48 घंटों के बाद महिला को मुंह में छाले होने के साथ ही आखों में जलन होने जैसे लक्षण देखने को मिले। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला को स्टीवेन्स जॉनसेन सिंड्रॉम डायग्नोस हुआ है।
क्या है स्टीवेन्स जॉनसेन सिंड्रॉम?
स्टीवेन्स जॉनसेन सिंड्रॉम एक प्रकार का दुर्लभ विकार है, जो आमतौर पर म्यूकस मेंबरेन और त्वचा को प्रभावित करता है। आमतौर पर यह समस्या दवाओं से होने वाले रिएक्शन के कारण होती है। ऐसी स्थिति में मरीज को रैशेज होने के साथ ही त्वचा में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह समस्या आमतौर पर मिर्गी की दवा या फिर इंफेक्शन की दवा खाने के कारण होती है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले या फिर किसी क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे लोगों को इस समस्या का ज्यादा खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ें - क्या परिवार में किसी को लिवर डिजीज होने पर आपको भी यह बीमारी हो सकती है? जानें डॉक्टर से
स्टीवेन्स जॉनसेन सिंड्रॉम के लक्षण
- स्टीवेन्स जॉनसेन सिंड्रॉम होने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
- इस स्थिति में शरीर का तापमान बढ़ने के साथ ही जोड़ों में दर्द की भी शिकायत हो सकती है।
- कई मामलों में यह बीमारी होने से पहले फ्लू से भी जूझना पड़ सकता है।
- ऐसे में गले में खराश होने जैसी समस्या भी हो सकती है।