एक्सपायर्ड चीजें खाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक होती हैं। पंजाब के पटियाला जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां डेढ़ साल की बच्ची ने एक्सपायर्ड चॉकलेट खाई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। चॉकलेट खाने के बाद बच्ची को उल्टी होना शुरु हुई, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालांकि, अभी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्ची को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
चॉकलेट खाने के बाद मुंह से निकला खून
मीडिया रिपोर्ट्स और बच्ची के परिजनों की मानें तो एक्सपायर्ड चॉकलेट का पहला टुकड़ा खाने के तुरंत बाद ही बच्ची के मुंह से खून और उल्टी आने लगी थी। बच्ची के परिजनों ने ग्रॉसरी स्टोर के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस स्टोर पर जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल इकठ्ठा किए गए, जिसमें पाया गया कि स्टोर पर एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। उल्टियां आने के बाद बच्ची को आनन-फानन में क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्रयास करने पर भी बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
खतरनाक हो सकती है फूड पॉइजनिंग
फूड पॉइजनिंग सुनने में भले ही आम समस्या लगे, लेकिन यह कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। कई बार बिना किसी इलाज और विशेष डाइट लिए ही यह समस्या ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ मामलों में इसके गंभीर लक्षण भी देखे जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्सपायर्ड या फिर खराब चीजें खाने के चलते हर साल 60 लोग लोग इससे प्रभावित होते हैं और इसके चलते करीब 4 लाख लोगों की मौत भी होती है।
इसे भी पढ़ें - फूड पॉइजनिंग होने पर खाएं ये फूड्स, जल्दी मिलेगी राहत
फूड पॉइजनिंग के लक्षण
- फूड पॉइजनिंग होने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसी स्थिति में आपको उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है।
- ऐसे में कई बार पेट में दर्द होने जैसी स्थिति भी बनी रह सकती है।
- फूड पॉइजनिंग होने पर आपको बुखार आने के साथ ही सिर दर्द भी हो सकता है।
- ऐसे में कई बार मल में खून भी आ सकता है।