What Is Sexual Addiction In Hindi: 38 वर्षीय मोहन (बदला हुआ नाम) किसी भी आम व्यक्ति की तरह अपनी करियर, घर, फैमिली और अपनी जिम्मेदारियों को निभाता था। उसकी अपनी पत्नी के साथ भी बहुत अच्छे रिश्ते चल रहे थे। यही नहीं, किसी भी आम कपल की तरह उनकी सेक्सुअल लाइफ भी एक्टिव थी। लेकिन, एक रोज उसकी पत्नी श्रेया (बदला हुआ नाम) को अपने पति के बारे में कुछ अजीब बातों का पता चला। श्रेया को पता चला कि मोहन सेक्सुअली काफी एक्टिव है, न सिर्फ घर में बल्कि बाहर भी। श्रेया ने मोहन की पल-पल की खबर रखनी शुरू की। एक समय बाद उसे पता चला था कि मोहन के मल्टीपल सेक्सुअल पार्टनर हैं। वह यह सुनकर बहुत परेशान हो गई। श्रेया ने मोहन से इस बारे में बात की। घर में बहुत क्लेश की सिचुएशन भी बनी। जैसे-जैसे श्रेया, मोहन की पुरानी बातों के बारे में जानती रही, उसे पता चला कि मोहन सेक्सुअली ओवर एडिक्ट है। वह अपनी इस आदत में चाहकर भी सुधार नहीं कर पा रहा था। अपने पति की कंडीशन को देखते हुए श्रेया उसे सेक्सोलॉजिस्ट के पास ले गई। वहां जाकर उसे पता चला कि मोहन सेक्सुअली एडिक्ट है।
मोहन की यह केस स्टडी हमारे साथ नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले ने शेयर की है। मोहन का ट्रीटमेंट उन्होंने ही किया है। इलाज के दौरान डॉक्टर को पता चला कि वह सेक्सुअल एडिक्शन से ग्रस्त है।
ओनलीमायहेल्थ ऐसे मानसिक विकारों और रोगों की बेहतर तरीके से समझने के लिए ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ नाम से एक विशेष सीरीज चला रहा है। इस सीरीज में आपको अलग-अलग किस्म के मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर का पता चलेगा। इसमें आप बीमारी से जुड़े लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल में हम ‘सेक्सुअल एडिक्श्न’ के बारे में बता रहे हैं।
सेक्सुअल एडिक्शन क्या है?- What Is Sexual Addiction In Hindi
सेक्सुअल एडिक्शन किसी भी दूसरे एडिक्शन की तरह ही खतरनाक होता है। सेक्सुअल एडिक्शन होने पर व्यक्ति का सारा फोकस सेक्स और सेक्स जुड़ी चीजें, जैसे सेक्स फंतासी की ओर ही रहता है। वह चाहकर भी अपनी सेक्स से जुड़ी इच्छाओं और एक्टिविटी को कंट्रोल नहीं कर पाता है। मरीज का सेक्स एडिक्शन इतना बढ़ जाता है कि उसकी रोजमर्रा की जिंदगी तक प्रभावित हो जाती है। सेक्सुअल एडिक्शन को हम अलग-अलग नामें से जानते हैं। इसमें कंपल्सिव सेक्सुअल बिहेवियर, हाइपरसेक्सुअलिटी, पोर्नोग्राफी, पोर्न सेक्स, सेक्सुअल कंपलसिविटी शामिल हैं। हालांकि, सेक्सुअल एडिक्शन में वही चीजें शामिल होती हैं, जो सामान्य तौर पर सेक्स एक्टिविटी के दौरान की जाती हैं, जैसे हस्तमैथुन, सेक्स टेक्स्ट पढ़ना, फोन सेक्स, साइबरसेक्स। इसके अलावा, सेक्सुअल एडिक्शन में व्यक्ति को एक से ज्यादा पार्टनर के साथ सेक्स करने की चाह भी होती है। इस तरह के एक्ट जब बहुत ज्यादा बढ़ जाएं, तो न सिर्फ मरीज की पर्सनल लाइफ इफेक्ट हो सकती है, बल्कि उनके रिश्ते भी खरबा होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: एंग्जायटी डिसऑर्डर क्या है और क्यों होता है? 32 वर्षीय आयशा पटेल की केस स्टडी से समझें इसे
सेक्सअुल एडिक्शन के लक्षण- Symptoms Of Sexual Addiction In Hindi
हाइपरसेक्सुअलिटी या सेक्सुअल एडिक्शन के शिकार लोगों में जरूरी नहीं है कि एक जैसे लक्षण ही दिखें। हालांकि, कुछ ऐसे लक्षण हैं,जो सब मरीजों में नजर आते हैं, जैसे-
- सेक्सुअल एडिक्शन के मरीजों में सेक्स को लेकर सनक होती हैं वे अपनी इच्छाओं को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और ज्यादातर समय सेक्स के बारे में ही सोचते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन के मरीज एक दिन में एक से ज्यादा बार हस्तमैथुन करते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन से ग्रस्त लोग सेक्स से जुड़े वीडियो देखते हैं, मैगेजीन पढ़ते हैं और इंटरनेट में भी ज्यादा सेक्स कंटेंट देखना पसंद करते हैं। ऐसे लोग अक्सर पोर्नोग्राफी देखते समय हस्तमैथुन करते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन के मरीज अपना ज्यादातर समय यही सोचने में बिता देते हैं कि वह नेक्स टाइम किस तरह का सेक्स करेंगे और फंतासी में भी पार्टनर के बारे में सोचते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन के मरीज सेक्स सर्विसेस का उपयोग करने सभी नहीं हिचकते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन के शिकार लोग अपनी डिजायर पूरी करने के लिए कभी-कभी नशे के आदी हो जाते हैं। यहां तक कि ऐसे लोग सेक्सुअली काफी आक्रामक हो जाते हैं, जिसका इन्हें पता भी नहीं चलता है।
इसे भी पढ़ें: एडीएचडी (ADHD) क्या है और क्यों होता है? 15 वर्षीय आलोक की केस स्टडी से इस बीमारी को समझें
सेक्सुअल एडिक्शन का कारण- Causes Of Sexual Addiction In Hindi
हालांकि, अब तक एक्सपर्ट्स इस बात को पूरे दावे नहीं कह सकते हैं कि सेक्सुअल एडिक्शन की वजह क्या है? इसके बावजूद कुछ बातों और तथ्यों के आधार पर कुछ कारणों को चिन्हित किया गया है-
- ब्रेन में मूड केमिकल में बदलाव होने के कारण सेक्सुअल एडिक्शन हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो ब्रेन में न्यूरोट्रांसमीटर (डोपामाइन, नॉरपेनेफ्रिन और सेरोटोनिन) नामक कुछ केमिकल्स होते हैं। अगर ये केमिकल हाईली एक्टिव हो जाएं, तो सेक्सुअल एडिक्शन हो सकता है।
- हमारे हर इमोशन को ब्रेन कंट्रोल करता है। वहीं, ब्रेन का एक निश्चित हिस्सा सेक्स एक्टिविटी को कंट्रोल करता है। अगर उस हिस्से में चोट लग जाए या डैमेज हो जाए, तो सेक्सुअल एडिक्शन को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है। ऐसी कुछ कंडीशन हैं, डिमेंशिया, एपिलेप्सी और बाइपोलर डिसऑर्डर।
- शराब या मादक चीजों का अधिक सेवन करने से भी सेक्सुअल एडिक्शन हो सकता है।
- कुछ दवाईयां भी ऐसी होती हैं, जो सेक्सुअल एक्टिविटी को प्रभावित कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सिजोफ्रेनिया क्या है और क्यों होता है? केस स्टडी के जरिए डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में
सेक्सुअल एडिक्शन का इलाज- Treatment Of Sexual Addiction In Hindi
जिस तरह मोहन के केस में यह देखा गया है कि उसकी पत्नी उसे एक्सपर्ट के पास ले गई। जहां उसका ट्रीटमेंट किया गया। डॉ. विजय दहीफले की मदद से मरीज की हेल्थ में सुधार हुआ। इसके लिए उन्होंने काउंसलिंग की, मरीज को जरूरी मेडिसिन दिए। इसी तरह सेक्सुअल एडिक्शन के इलाज के दौरान कुछ खास चीजों को आजमाया जाता है-
- सेक्सुअल एडिक्शन होने पर मरीज को कई तरह दवाईयां दी जाती हैं, इसमें एंटी-डिप्रेसेंट, एंटी-एंड्रोजेन, मूड स्टैबलाइजर और एंटी-एंग्जाइटी जैसी कई दवाईयां शामिल हैं। डॉक्टर मरीज की कंडीशन के आधार पर दवाईयां प्रीस्क्राइब करता है।
- सेक्सुअल एडिक्शन के मरीजों को साइकोथेरेपी भी दी जाती है। इस थेरेपी के दौरान मरीज को यह अहसास कराय जाता है कि वह जो कर रहे है, वह सही नहीं है। उन्हें एक्सेप्टेंस का अहसास कराया जाता है। इसके लिए डॉक्टर स्ट्रैटेजी बनाते हैं और लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए मरीज की मदद भी करते हैं।
- सेक्सुअल एडिक्शन से ग्रस्त मरीजों को बेहतर लाइफ जीने के लिए मोटिवेट किया जाता है। इस दौरान उन्हें अपनी लाइफ के दूसरे गोल्स के बारे में बताया और समझाया जाता है। इस तरह, उन्हें सेकसुअल एडिक्शन से दूर करने की कोशिश की जाती है।
सेक्सुअल एडिक्शन के मरीजों की मदद कैसे करें- How To Help Someone With Sexual Addiction In Hindi
जैसा कि श्रेया न सिर्फ अपने पति को डॉक्टर के पास ले गई, बल्कि ट्रीटमेंट के दौरान उसका पूरा सपोर्ट किया। डॉक्टर की सलाह अनुसार श्रेया ने रोजमर्रा की लाइफ को बैलेंस करने, हेल्दी एक्टिविटी हिस्सा लेने और मोटिवेशनल स्पीच सुनने में मदद की। साथ ही, जब भी काउंसलिंग के जाना हुआ, श्रेया मोहन के साथ ही गई। इसी तरह, सेक्सुअल एडिक्शन के मरीजों को बहुत साथ, सम्मान और सपोर्ट चाहिए होता है। कभी-कभी उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है, लेकिन परिवार वालों को अपना संयम बनाए रखना चाहिए। जब भी जरूरी हो, डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
मोहन की तरह अगर किसी को सेक्सुअल एडिक्शन हो जाए, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। इस लेख में हमने ‘सेक्सुअल एडिक्शन’ से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गए हैं, तो हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com में ‘Sexual Addiction’ से जुड़े दूसरे लेख पढ़ें या हमारे सोशल प्लेटफार्म से जुड़ें।
image credit: freepik