What Is Personality Disorder Explained By Doctor In Hindi: "32 वर्षीय माया एक बहुत ही प्यारी महिला थी, जो मेरे पास अपना इलाज करवाने आई थी। लेकिन, उसकी मानसिक स्थिति उसके नियंत्रण में नहीं थी। वह अक्सर नेगेटिव थॉट्स से घिरी रहती थी और उसे हमेशा लगता था कि कोई उसे पसंद नहीं करता है और इसलिए उसकी मौजूदगी की कोई वजह नहीं रह जाती है। कभी वह अचानक डर जाती थी और कभी अचानक सब पर शक करने लगती थी। उसकी हालत बहुत ही नाजुक हो चुकी थी। जब उसे ट्रीटमेंट के लिए मेरे पास लाया गया था, उस समय अगर सही तरह से उसका उपचार न किया जाता, तो शायद उसकी हालत और बिगड़ सकती थी। ट्रीटमेंट के दौरान मुझे पता चला कि वह पर्सनालिटी डिसऑर्डर की मरीज है। इस संबंध में मैं उसके परिवार की सरहाना करूंगी, जिन्होंने माया का साथ दिया, ट्रीटमेंट के दौरान पूरा सपोर्ट किया और उसकी दवाईयों से लेकर, उसकी हर थेरेपी सेशंस पर पूरा ध्यान दिया।"
यह केस स्टडी हमारे साथ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और माइंडट्राइब की फाउंडर डॉ. प्रेरणा कोहली ने शेयर की है, जो अब भी आयशा का ट्रीटमेंट कर रही हैं। आयशा के साथ बातचीत करके और ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर प्रेरणा को पता चलता था कि वह पर्सनालिटी डिसऑर्डर की मरीज है।
ओनलीमायहेल्थ ऐसे मानसिक विकारों और रोगों की बेहतर तरीके से समझने के लिए ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ नाम से एक विशेष सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के जरिए हम विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में अपने पाठकों को बता रहे हैं। इस सीरीज में हम आपको मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज के संबंध में जरूरी जानकारी दे विस्तार से बताते हैं। आज इस सीरीज में हम आपको आयशा की केस स्टडी की मदद से ‘पर्सनालिटी डिसऑर्डर’ के बारे में बताएंगे।
क्या है पर्सनालिटी डिसऑर्डर- What Is Personality Disorder
पर्सनालिटी डिसऑर्डर, जिसे हिंदी में व्यक्तित्व विकार के नाम से जाना जाता है। यह कई तरह की मानसिक बीमारियों का ग्रुप माना जाता है। यह बीमारी होने पर व्यक्ति अपने सोचने-समझने की क्षमता खो देता है। साथ ही, उसका बिहेवियर पैटर्न भी बदल जाता है। मरीज की खराब मानसिक स्थिति के कारण, वह अपने रिश्तों पर शक करने लगता है, किसी के साथ उसके अच्छे रिश्ते नहीं रह जाते हैं और वह निजी कामकाज करने में भी असफल रहता है। इतना ही नहीं, ये लोग सही तरह सोशल रिश्ते भी नहीं निभा पाते हैं। आपको बता दें, यह बीमारी लंबे समय तक चलती है। कई बार मरीज किशोरावस्था से ही इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। इस दौरान मरीज किसी चीज को सही तरह से समझ नहीं पाता है और अपनी नजरों में किसी को सही तरह से डिफाइन नहीं कर पाता है। बताते चलें, पर्सनालिटी डिसऑर्डर कई प्रकार होते हैं और सबके लक्षण और उपचार के तरीके एक-दूसरे से अलग-अलग हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एंग्जायटी डिसऑर्डर क्या है और क्यों होता है? 32 वर्षीय आयशा पटेल की केस स्टडी से समझें इसे
पर्सनालिटी डिसऑर्डर के लक्षण- Symptoms Of Personality Disorder
डॉ. प्रेरणा कोहली के शब्दों में, "अगर हम माया के लक्षणों की बात करें, तो वह अक्सर डरी-सहमी रहती थी। दूसरों को लेकर अक्सर उसके मन में डर बैठा रहता था, उसके लिए बाहरी दुनिया से तालमेल बैठाना मुश्किल हो चुका था। यही नहीं, वह अक्सर अपने करीबियों को लेकर कंफ्यूज रहती थी कि कौन अपना है और कौन पराया है। इसी तरह वह अपनी निजी पर्सनालिटी को लेकर भी अक्सर दुविधा में नजर आती थी।" डॉ. प्रेरणा कोहली पर्सनालिटी डिसऑर्डर के अन्य लक्षणों के बारे में बताती हैं-
- पर्सनालिटी डिसऑर्डर के मरीज में अक्सर आत्मविश्वास की कमी नजर आती है। इन्हें न तो खुद पर भरोसा होता है और न ही दूसरों पर। ये लोग अक्सर अंदर से खालीपन महसूस करते हैं।
- पर्सनालिटी डिसऑर्डर के मरीजों को दूसरों की पहचान को लेकर भी भ्रम होने लगता है।
- इनके निजी संबंध सही नहीं रह पाते हैं और जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती जाती है, व्यक्ति का रिश्ता अस्थिर होने लगता है। ये अपने प्रेमी को जज करने की कोशिश करते हैं और समय-समय पर उन्हें डोमिनेट करने की भी कोशिश करते हैं।
- इनका व्यवहार काफी कंट्रोल करने वाला हो जाता है। असल में, इनके बिहेवयिर में बहुत तीव्र बदलाव देखने को मिलती है। पर्सनालिटी डिसऑर्डर के मरीज अगले क्षण कैसा बिहेव करेंगे, यह कह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
- पर्सनालिटी डिसऑर्डर के मरीज काफी आवेगी होते हैं। अगर इनकी बातों को टाला जाए, तो इन्हें पसंद नहीं आता है।
- चूंकि पर्सनालिटी डिसऑर्डर के मरीज अपने रोजमर्रा के काम को भी सही तरह से नहीं कर पाते हैं, इसलिए वे अक्सर गुस्से से भरे रहते हैं। कई बार, ये लोग गुस्से को कंट्रोल करने के लिए खुद को ही नुकसान पहुंचाने लगते हैं।
पर्सनालिटी डिसऑर्डर का कारण - Causes Of Personality Disorder
डॉ. प्रेरणा कोहली बताती हैं, "माया के मामले में यह कह पाना मुश्किल रहा कि आखिर वह पर्सनालिटी डिसऑर्डर का शिकार क्यों हुई? हालांकि, वह लंबे समय से अपने खराब रिश्ते को लेकर परेशान थी, जिस कारण वह कभी एंग्जाइटी तो कभी डिप्रेशन का शिकार हो रही थी। साथ ही, उसकी इमोशंस भी काफी अस्थिर रहे, जिसने उसे एक गंभीर मानसिक बीमारी की ओर धकेल दिया।" पर्सनालिटी डिसऑर्डर के कारणों की बात करें-
- किसी भी मेंटल डिसऑर्डर की ही तरह पर्सनालिटी डिसऑर्डर भी आनुवंशिक कारकों की वजह से हो सकता है। अगर घर का कोई सदस्य पर्सनालिटी डिसऑर्डर का मरीज है, तो भावी पीढ़ी में भी इस तरह की बीमारी देखने को मिल सकती है।
- जीवन के उतार-चढ़ाव और कटु अनुभव भी इस तरह की मेंटल डिसऑर्डर की वजह बन सकते हैं।
- आसपास का माहौल भी पर्सनालिटी डिसऑर्डर के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है। असल में, अगर आसपास के लोग किसी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करते हैं या सेक्सुअली मोलेस्ट करते हैं, तो वह व्यक्ति मानसिक रोगी बन सकता है। इसी क्रम में उसे पर्सनालिटी डिसऑर्डर भी हो सकता है।
- पर्सनालिटी डिसऑर्डर एक न्यूरोबायोलॉजिकल बीमारी है। कई बार मस्तिष्क की संरचना भी इस तरह की बीमारियों के पीछे अपना योगदान निभाता है।
पर्सनालिटी डिसऑर्डर का इलाज - Treatment Of Personality Disorder
जैसा कि डॉ. प्रेरणा कोहली ने शुरुआती दिनों में माया का एसेसमेंट किया, उसे डायग्नोस। इसके बाद एक ब्रीफ रिपोर्ट तैयार की। इसी आधार पर उसे बिहेवियरल थेरेपी दी और परिवार के साथ उसके कई थेरेपी सेशंस भी लिए गए। हालांकि ट्रीटमेंट के दौरान कई बार, ऐसा लगा कि माया की स्थिति में विशेष सुधार नहीं हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे मैंने उसमें सुधार महसूस किया है। अब बात करें, तो माया अब चीजों को बेहतर तरीके से समझने लगती है। इसमें उसके परिवार की इंवॉल्वमेंट और सपोर्ट बहुत मायने रखती है। पर्सनालिटी डिसऑर्डर के अन्य इलाज के तौर पर मरीज को जरूरत पड़ने पर साइकिएट्रिस्ट की मदद से दवाई दी जाती है, उसकी ग्रुप थेरेपी की जाती है, उसके स्किल्स को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा उसे ऐसे ग्रुप्स के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने सलाह दी जाती है, जहां उसके जैसे लोग मौजूद हैं।
माया की तरह अगर आपके घर में भी ऐसा कोई है, जिसे पर्सनालिटी डिसऑर्डर है, तो आप सावधान हो जाएं। उसे लेकर तुरंत एक्सपर्ट के पास जाएं। इस लेख में हम ‘पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जुडी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गए हैं, तो हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com में 'Personality Disorder' से जुड़े दूसरे लेख पढ़ें या हमारे सोशल प्लेटफार्म से जुड़ें।
image credit: freepik