Doctor Verified

क्या फ्लू और कोल्ड अलग-अलग होते हैं ? जानें इनके बीच का फर्क

Difference Between A Cold And The Flu In Hindi: फ्लू और कॉमन कोल्ड होने पर कई लक्षण एक जैसे नजर आते हैं। इसके बावजूद, दोनों में काफी फर्क है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फ्लू और कोल्ड अलग-अलग होते हैं ? जानें इनके बीच का फर्क

Difference Between A Cold And The Flu In Hindi: मॉनसून के सीजन में आपने अक्सर अपने आसपास के लोगों के मुंह से सुना होता है कि उन्हें फ्लू हो गया है या कोल्ड हो गाया है। आमतौर पर लोगों को कोल्ड और फ्लू एक ही लगता है। क्योंकि दोनों ही स्थिति में मरीज को ठंड लगती है, सर्दी-जुकाम हो जाता है और हल्का-फुल्का बुखार भी महसूस होता है। मगर क्या सही में कोल्ड और फ्लू होने का मतलब एक समान है? या फिर दोनों अलग-अलग हैं? एक्सपर्ट की मदद से जानेंगे कि दोनों के बीच क्या फर्क है? इस संबंध में हमने Redcliffe Labs की मेडिकल लेबोरेटरी डायरेक्टर डॉ. सोहिनी सेनगुप्ता से बात की।

फ्लू और कॉमन कोल्ड में फर्क - Difference Between A Cold And The Flu

difference between cold and flu

हेल्थलाइन के अनुसार, फ्लू और कॉमन कोल्ड पहली नजर में एक जैसे ही लगते हैं। दोनों बीमारियां शुरुआती स्तर पर सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। इसके बावजूद, दोनों बीमारियां अलग-अलग होती हैं क्योंकि दोनों बीमारियां अलग-अलग वायरस के कारण होती हैं। जहां एक ओर, दोनों बीमारियों में कुछ सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे नाक बहना, छींक आना, शरीर में दर्द होना, थकान महसूस करना आदि। वहीं, फ्लू के अन्य लक्षण कॉमन कोल्ड से ज्यादा खतरनाक और गंभीर हो सकते हैं। इनमें साइनसाइटिस, कान में इंफेक्शन, निमोनिया जैसी बीमारियां शामिल हैं। लेकिन, कॉमन कोल्ड के कारण इस तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है।

फ्लू के कुछ अन्य लक्षण - Symtoms Of Flu

फ्लू होने पर बुखार हो सकता है - Fever

flu can cause fever

फ्लू होने पर अक्सर लोगों के शरीर का तापमान बढ़ जाता है यानी उन्हें बुखार हो जाता है। विशेषकर, बच्चों को फ्लू हो जाए, तो उन्हें हाई फीवर भी हो सकता है। हालांकि, हर बार जरूरी नहीं है कि फ्लू होने पर तेज बुखार हो। कई बार व्यक्ति का शरीर हल्का गर्म होता है, कुछ खाने का मन नहीं करता है और कमजोरी महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बुखार कितने प्रकार के होते हैं? डॉक्टर से जानें बुखार के लक्षण और बचाव के उपाय 

फ्लू होने पर खांसी हो सकती है - Cough

फ्लू होने पर मरीज को लगातार सूखी खांसी हो सकती है। अगर समय पर इलाज न कराया जाए, तो खांसी बिगड़ सकता है, मरीज को खांसते हुए सीने में दर्द हो सकता है, गले में भी तकलीफ हो सकती है और सांस लेने में भी दिक्कत आ सकती है। फ्लू के कारण होने वाली खांसी कई बार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक रह सकती है

इसे भी पढ़ें: बुखार होने पर पानी की पट्टी कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें सही तरीका

फ्लू होने पर थकान महसूस हो सकती है - Fatigue And Tired

फ्लू होने पर मरीज खुद को अक्सर थका हुआ महसूस करता है। यहां तक कि वह चलने-फिरने और बिस्तर से उठकर बैठने में भी थक जाता है। ऐसा विशेषकर, तब होता है जब मरीज समय पर अपना इलाज नहीं कराता है और रिकवरी में देरी होती है। हालांकि, कुछ मामलों में थकान  होना फ्लू होने का लक्षण भी हो सकता है। अगर आपका शरीर गर्म होने के साथ-साथ आप खुद को थकान से भरा हुआ महसूस करें, तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

फ्लू होने पर सिर में दर्द हो सकता है - Headache

फ्लू होने पर सिरदर्द होना बहुत ही सामान्य लक्षण है। हालांकि, कॉमन कोल्ड होने पर भी सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। लेकिन, फ्लू के दौरान तीव्र में सिरदर्द होता है। कई बार, यह भी देखने में आता है कि फ्लू के कारण लोगों को रोशनी में जाना या शोर सुनना पसंद नहीं आता है। शोर के कारण भी सिरदर्द की शिकायत हो सकती है

फ्लू के कारण बदन दर्द हो सकता है - Body Ache

फ्लू के दौरान आमतौर पर मरीज के लिए उठना-बैठना, चलना-फिरना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा सिर्फ थकान के कारण नहीं होता है, बल्कि कई बार मांसपेशियों में भी दर्द और अकड़ने की समस्या होने लगती है। मसल्स पेन के कारण कुछ भी करना व्यक्ति के लिए मुश्किल हो जाता है। धीरे-धीरे व्यक्ति के सारे बदन में दर्द होने लगता है। फ्लू होने के पहले या बाद में इस तरह के लक्षण मरीज में देखने को मिल सकते हैं।

image credit: freepik

Read Next

बवासीर (Piles) से परेशान हैं बुजुर्ग, तो अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 6 टिप्स

Disclaimer