Doctor Verified

बुखार होने पर पानी की पट्टी कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें सही तरीका

बुखार उतारने के ल‍िए लोग, माथे पर पानी की पट्टी रखते हैं। पट्टी करना सुरक्ष‍ित है या नहीं और इसे कैसे करते हैं, ये जानने के ल‍िए लेख को अंत तक पढ़ें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बुखार होने पर पानी की पट्टी कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें सही तरीका


Fever Treatment in Hindi: बुखार होने पर शरीर का तापमान बढ़ने लगता है। तेज बुखार होने पर व्‍यक्‍त‍ि को घबराहट और बेचैनी होने लगती है। बुखार में शरीर का तापमान 100 डिग्री से ऊपर जाना, सुरक्ष‍ित नहीं माना जाता। बुखार उतारने के ल‍िए आप क्‍या करते हैं? जब भी घर में क‍िसी को बुखार आता है, तो ज्‍यादातर लोग माथे पर पट्टी रखकर बुखार उतारने की कोश‍िश करते हैं। कभी-कभी पट्टी करने के बावजूद भी बुखार कम नहीं होता। ऐसा इसल‍िए होता है क्‍योंक‍ि लोगों को पट्टी करने का सही तरीका मालूम नहीं होता। इस लेख में हम जानेंगे, बुखार के दौरान पट्टी करने का सही तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।         

बुखार में पट्टी करने का सही तरीका- How to do Cold Compression in Fever 

बुखार में, मरीज के शरीर का बढ़ा तापमान कम करने के ल‍िए पट्टी का इस्‍तेमाल ऐसे करें- 

  • पट्टी करने के ल‍िए सूती या मुलायम कपड़े का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।  
  • सीधे ठंडे पानी की पट्टी न करें। पट्टी करने के ल‍िए सामान्‍य तापमान वाले साफ पानी का इस्‍तेमाल करें।
  • पानी में पट्टी को भ‍िगोकर, अत‍िर‍िक्‍त पानी को न‍िचोड़ लें। फ‍िर माथे पर पट्टी रखें।   
  • बुखार उतारने के ल‍िए केवल माथे पर पट्टी रखना काफी नहीं होता है। बुखार उतारने के ल‍िए, पूरे शरीर में स्‍पंज करें।
  • हर बार शरीर के एक ह‍िस्‍से में पट्टी रखने के बाद, दोबारा पट्टी को पानी में भ‍िगोएं। इससे कपड़ा ठंडा रहेगा।   
  • थोड़े-थोड़े समय में पानी को बदलते रहें। बुखार में पट्टी करने के ल‍िए, ताजे पानी का ही इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।    

इसे भी पढ़ें- वायरल बुखार के बाद घट गया है वजन? जानें फ‍िर से फ‍िट बनने के ल‍िए क्‍या करें और क्‍या नहीं

ठंडे पानी की पट्टी कब करें?

cold compression in fever

जब बुखार 104 या उससे ज्‍यादा हो, तब ठंडे पानी की पट्टी करनी चाह‍िए। लेक‍िन आपको पता होना चाह‍िए क‍ि पट्टी करना, बुखार उतारने का इलाज नहीं है। पट्टी की मदद से केवल, शरीर के तापमान को सामान्‍य करने में मदद म‍िलती है। बुखार का इलाज करने के ल‍िए, कारण का पता होना जरूरी है। अगर वायरल के कारण बुखार हुआ है, तो एंटीवायरल दवाओं का सेवन करें। बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन के कारण भी बुखार आता है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में डॉक्‍टर एंटीबैक्‍टीर‍ियल दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि च‍िक‍ित्‍सा सला‍ह के बगैर, बुखार में दवाओं का सेवन नहीं करना चाह‍िए। 

बुखार होने पर क‍िन बातों का ख्‍याल रखें?- Tips to Reduce Fever

  • बुखार होने पर, शरीर बीमारी या इन्‍फेक्‍शन से लड़ रहा होता है। इस दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करना चाह‍िए। 
  • बुखार में ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी का सेवन करें। पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन्स निकल जाते हैं और बुखार कम हो जाता है।
  • बुखार में आरामदायक कपड़े पहनें, कमरे का तापमान सामान्‍य रखें और हेल्‍दी डाइट का सेवन करें। 

उम्‍मीद करते हैं, आपको जानकारी पसंद आई होगी। सेहत और बीमार‍ियों से जुड़ी अन्‍य जानकारी के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ। 

Read Next

उम्र बढ़ने पर क्यों कमजोर हो जाती हैं मसल्स? जानें मांसपेशियों की मजबूती बढ़ाने के उपाय

Disclaimer