आजकल खराब लाइफस्टाइल में रहने और अनियमित जीवनशैली फॉलो करने से बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। इससे लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में मशहूर यूट्यूबर अभ्रादीप साहा का निधन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जान ऑर्गन फेलियर के कारण गई थी। अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्रीरेंटमैन ने 27 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बीमारी के चलते उन्हें बैंगलुरु के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। मौत की खबर सुनने के बाद से ही फैंस काफी शोक में हैं। चलिए जानते हैं मल्टी ऑर्गन फेलियर के बारे में।
क्या है मल्टी ऑर्गन फेलियर?
मल्टी ऑर्गन फेलियर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें किसी कारणवश मरीज की शरीर के दो या उससे ज्यादा अंग काम करना बंद कर देते हैं। यह बॉडी पार्ट्स शरीर की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं, जिस कारण शरीर सुचारू रूप से काम नहीं कर पाती है। कई मामलों में इस बीमारी के चलते मरीज को वेंटिलेटर या फिर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा जाता है, जिससे वे जीवित रह सके। इस समस्या को नजरअंदाज करने से कई बार जान तक जा सकती है। इसे मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (MODS) के नाम से भी जाना जाता है।
मल्टी ऑर्गन फेलियर के लक्षण
- मल्टी ऑर्गन फेलियर में आपको शरीर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे में छाती में तेज दर्द या फिर हार्ट की मांसपेशियों में समस्या आ सकती है।
- ऐसे में पेशाब करने में कठिनाई होने के साथ ही साथ पेट में दर्द भी हो सकता है।
- इस स्थिति में एनर्जी कम होने के साथ ही कई बार आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता है।
- मल्टी ऑर्गन फेलियर होने पर आपको उल्टी, मतली और ज्यादा पसीने आने जैसी समस्या हो सकती है।
मल्टी ऑर्गन फेलियर से बचने के लिए क्या करें?
- मल्टी ऑर्गन फेलियर से बचने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाने चाहिए।
- इससे बचने के लिए आपको ऐसी दवाएं खाने से बचना चाहिए, जो किडनी को नुकसान पहुंचाती हों।
- इसके लिए आपको अपने कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम, यूरिनरी सिस्टम और नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने की जरूरत है।