Kawasaki Disease से पीड़ित था मुनव्वर फारुकी का बेटा, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण

Kawasaki Disease in Hindi: मुनव्वर फारुकी के बेटे को कावासकी नामक दुर्लभ बीमारी हो गई थी। आइये जानते हैं क्या है ये बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Kawasaki Disease से पीड़ित था मुनव्वर फारुकी का बेटा, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण


Kawasaki Disease in Hindi: भारत में अभी तक कोविड और एमपॉक्स वायरस के मामले पूरी तरह से थमे नहीं हैं कि ऐसे में नई-नई बीमारियां और वायरस देखे जा रहे हैं। हाल ही में देश में एक नई दुर्लभ बीमारी होने की पुष्टि हुई है। स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपनी निजी जिंदगी की कुछ बातें शेयर की हैं। मुनव्वर ने बताया कि उनके बेटे को कावासकी नामक दुर्लभ बीमारी (Kawasaki Disease) हो गई थी। फारूकी के पास बच्चे की इस बीमारी का इलाज कराने के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं थे। पैसों की तंगे के कारण उनके बेटे का इस बीमारी से ठीक होकर बाहर निकल पाना काफी मुश्किल सा हो गया था। हालांकि, अब उनका बेटा इस बीमारी से जंग जीत चुका है।

क्या है कावासाकी डिजीज? (What is Kawasaki disease in Hindi)

कावासाकी डिजीज (Kawasaki Disease) एक प्रकार का दुर्लभ रोग है, जो आमतौर पर बहुत कम लोगों को होता है। यह बीमारी अगर नजरअंदाज कर दी जाए तो इससे शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। आमतौर पर यह बीमारी 5 साल से नीचे की उम्र वाले बच्चों को होती है। इस स्थिति में रक्त वाहिकाओं में सूजन आने के साथ ही बुखार भी हो सकता है। इलाज में देरी होने से कई बार बच्चे के हार्ट तक ब्लड की सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो पाती है। इस बीमारी में रक्त वाहिकाएं कमजोर होने के साथ-साथ संकुचित भी हो जाती हैं। 

childbmi-inside

कावासाकी डिजीज के लक्षण (Kawasaki Disease Symptoms in Hindi)

  • कावासाकी डिजीज होने पर पेट में दर्द होने के साथ-साथ पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
  • ऐसे में बुखार आने के अलावा बच्चे की गर्दन और लिम्फ नोड्स में सूजन आ सकती है।
  • कावासाकी बीमारी होने पर हाथ-पैर और शरीर के अन्य अंगों में सूजन आ सकती है।
  • ऐसे में चिड़चिड़ापन होने के अलावा शरीर में लालिमा बनी रह सकती है। 

इसे भी पढ़ें - क्‍या है नेमालाइन मायोपैथी (मसल डिजीज)? डॉक्‍टर से जानें इस दुर्लभ बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज

किसे रहता है कावासाकी डिजीज का ज्यादा खतरा? (Who is At High Risk of Kawasaki disease in Hindi)

  • वैसे तो यह बीमारी 5 साल से कम के बच्चों को होती है।
  • कुछ मामलों में बच्चे को जन्म के साथ ही ये बीमारी हो सकती है। इसके लिए अनुवांशिक कारण जिम्मेदार माने जाते हैं।
  • कुछ मामलों में खराब एनवायरमेंट में रहने वालों को भी इसका खतरा रहता है।
  • इंफेक्शन को नजरअंदाज करना भी कई बार कावासाकी बीमारी का कारण बन सकता है।

Read Next

इस वजह से मां नहीं बन पाईं एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर, खुद शेयर की अपनी इंफर्टिलिटी की कहानी

Disclaimer